अमरुद का चटपटा अचार कैसे बनाते है। Amrood ka achar

इस आर्टिकल में आप चटपटे अमरुद का अचार बनाने की रेसिपी जानेगे पिछले पेज पर हमने इमली की चटनी बनाने की रेसिपी शेयर की है उसे भी जरूर पढ़े।

अमरुद में कई तरह के सेहतमंद पोषक तत्व पाए जाते है जो हमारी सेहत के लिए आवश्यक होते है लोग इसे फल के रूप में खाने के साथ इसकी चटनी बना कर इसे खाना पसंद करते है लेकिन कई जगह इसे स्टोर करने के लिए अचार के रूप में रखते है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

अमरूद का अचार बनाने के लिए आपको आम के आचार की सामग्री की जरूरत होती है अलग से किसी और मसाले की जरूरत नहीं होती है।

तो चलिए अमरुद के अचार बनाने की पूरी रेसिपी जानते है।

अमरुद के अचार के लिए आवश्यक सामग्री

क्र.सामग्रीमात्रा
1.अमरुद500 ग्राम छोटे टुकड़ो म कटे हुए
2.हल्दी पाउडर1/2 चम्मच
3.सौफ2 चम्मच
4.जीरा1 चम्मच
5.राई1/2 चम्मच
6.हींग1 चुटकी
7.तिल का तेल1/2 कप
8.चीनी2 चम्मच
9.नमकस्वादानुसार
10.अचार का मसाला2 चम्मच

अमरुद का अचार बनाने की विधि

अमरुद स्वादिष्ठ और चटपटा अचार बनाने के लिए सबसे पहले अमरुद को दो बार साफ पानी से धो ले और कपड़े से पोछ ले।

अब अमरुद को चार चार टुकड़ो में काट ले और एक बड़े बर्तन में रखते जाए।

एक कढ़ाई को गैस की आंच में गर्म करे गर्म कढ़ाई में जीरा, सौंफ, हींग राई को डालकर भून ले।

भुने मसालों को ठंडा कर ले उसके बाद मिक्सर जार में डालकर दरदरा पीस ले।

अब कढ़ाई में तेल गर्म करे, जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें अमरुद के टुकड़े डाले और 8 मिनट तक मीडियम आंच में पका ले।

8 मिनट बाद अमरुद के पके टुकड़ो पर थोड़ा थोड़ा करके पीसा मसाला और अचार का मसाला डालते जाए तो टुकड़ो को मिक्स करते जाए जब मसाला सारे टुकड़ो में अच्छे से मिक्स हो जाए तो गैस को बंद कर दे।

अचार बन कर तैयार है इसे ठंडा होने तक कढ़ाई में रहने दे।

जब अचार ठंडा हो जाए तो उसे एक डिब्बे में भर दे और एक सप्ताह तक इस अचार का आनंद ले।

यदि आपको कम तेल पसंद है तो आप अमरुद को बिना फ्राई किये भी अचार बनाने के इस्तेमाल कर सकते है यह अचार कच्चे अमरुद का खाने में भी स्वादिष्ट लगता है।

ये भी जाने :-

इस तरह आप अमरुद का अचार बना कर सर्दी में भी चटपटे अचार का स्वाद ले सकते है।

अचार किसी भी तरह के खाने चाहे वह वेज हो या नॉन वेज हो सभी में चार चाँद लगाने का काम करता है इसलिए सभी बोलते है अचार और चटनी के साथ खाने का मजा चार गुना बढ़ जाता है।