आप भी ब्लैक कॉफी बनाने की रेसिपी ढूढ़ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है इस पोस्ट में मैंने ब्लैक कॉफ़ी बनाने की रेसिपी शेयर की है।
ब्लैक कॉफी पीने के बहुत फायदे होते है इसका टेस्ट कड़वा होता है, कॉफी के बीन्स ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही कार्बन की एक परत विकसित कर लेता है जिससे कॉफ़ी बनाते समय एक तीव्र सुगन्धित स्वाद पैदा होता है।
कॉफ़ी से आने वाले यही तीव्र और सुगन्धित स्वाद आपके शरीर को ऊर्जा देने का काम करता है।
तो चलिए ब्लैक कॉफ़ी बनाने की रेसिपी जानते है।
ब्लैक कॉफी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- पानी : 1 कप
- चीनी : स्वादानुसार
- दालचीनी : 1 टुकड़ा
- कॉफ़ी पाउडर : 1 चम्मच
- पैन : 1 कॉफ़ी उबालने के लिए
ब्लैक कॉफ़ी बनाने की विधि
कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में एक गिलास पानी डाले और उबलने रख दे।
जब पानी में उबाल आने लगे तो पानी में दालचीनी का टुकड़ा, चीनी और कॉफी पाउडर डालकर दो मिनट तक उबाल लीजिए।
दो मिनट उबलने के बाद आप देख सकते है कॉफी का रंग काला हो गया होगा, अब आप कॉफी को एक कॉफी कप में छान सकते है।
तैयार है ब्लैक कॉफी आप इसे सुबह खाली पेट और शाम के नाश्ते के पहले पी सकते है आपको बहुत फायदे मिलेंगे।
ये तो हो गई कॉफी बनाने की विधि अब जान लेते है कॉफी पीने के फायदे।
ब्लैक कॉफी पीने के फायदे
- ब्लैक कॉफी के सेवन से डिप्रेशन, तनाव, चिंता, सुस्ती और ज्यादा नींद आने जैसी समस्या कम होती है। इसमें पाए जाने वाला कैफीन दिमाग और नर्वस सिस्टम दोनों को उत्तेजित करता है।
- ब्लैक कॉफी में पाए जाने वाला कैफीन मेटाबॉलिज्म को बढ़ता है इसके सेवन से शरीर में एनर्जी बनाने की प्रकिया में सुधार आता है।
- यदि आप जिम जाते है एक्ससाइज करते है तो आपको जिम या एक्साइज करने के बाद ब्लैक कॉफी का सेवन करना चाहिए यह आपके स्टेमिना बढ़ाने का काम करता है।
- यदि आप हार्ट के पेसेंट है तो आप इसे बनाने में चीनी और दूध का उपयोग न करे और रोज दिन में 1 या 2 बार इसका सेवन करे यह आपके स्टॉक के सहित किसी भी तरह की हार्ट से जुड़े बीमारी को कम कर सकता है।
- यदि आप डायबिटीज के मरीज है तो आप कॉफी में चीनी का इस्तेमाल न करे, कॉफी शरीर में इन्सुलिन पैदा करने का काम करता है जिससे डायबिटीज का खतरा कम होता है।
ये जाने : –
- वेज बिरयानी veg biryani recipe in hindi
- Best Gift For Mother in Hindi 2021
- क्रिस्पी और कुरकुरे चाय के समय का नाश्ता
- काढ़ा कैसे बनाते है। काढ़ा पीने के फायदे
आशा है कॉफीबनाने की विधि आपको पसंद आए होगी।
कॉफी बनाने की रेसिपी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और कमेंट करके जरूर बताये आपको हमारी यह रेसिपी कैसी लगी।