Best Gift For Mother in Hindi 2023

सभी महिलाओ की पसंद अलग-अलग होती है इसलिए मैंने यहां कुछ माता जी के पसंद के उपहार के ऐसे विकल्पों के बारे में जानकारी शेयर की है जो खास तोर पर महिलाओ को पसंद होते है।

वैसे तो आपको Shopping Sites पर अनेक तरह के उपहार मिल जायेगे। लेकिन इस पोस्ट में मैंने बहुत रिसर्च के बाद उच्च गुणवत्ता के उपहारो के बारे में जानकारी दी है।

Best Gift For Mother 2023

कुछ महिलाओ को कपड़ो का शौक होता है किसी को रसोई का काम पसंद होता है किसी को गार्डनिंग करने का शौक, किसी को कुत्ते पालने का शौक तो किसी को सजने सवरने का शौक होता है, इसीलिए माँ को सबसे अच्छा उपहार चुनना कोई आसान काम नहीं है।

यदि आप अपनी माँ से जा कर पूछेंगे, कि उन्हें किसी चीज की जरूरत तो नहीं है? तो वो यही कहेगी की नहीं मेरे पास सब कुछ है।

लेकिन आप को यह पता होना चाहिए कि आपकी माँ को क्या पसंद है, किस वस्तु की उन्हें जरूरत है।

यदि आपको उनकी जरूरत के बारे में पहले से पता होता है तो आप उन्हें किसी भी खास दिन पर उपहार में दे सकते है। लेकिन यदि आप माँ को कुछ अच्छा उपहार देना चाहते है तो इस पेज पर दिए गए उपहारों की जानकारी पढ़कर एक उपहार खरीदकर गिफ्ट के रूप में माताजी को दे सकते है।

1. हैंड हेल्ड बैग स्लिंग बैग

यह स्टाइलिस हैंड हेल्ड बैग पॉलीयुरेथें से बना हुआ है इसे जो अपने हाथ ले कर चलेगा, वह स्टाइलिस और ट्रेंडी दिखागा।

इसका रंग काला है इसमें 1 पॉकिट और 3 पैक है।

इस बैग का आकार (L x W x H):(11.5 x 4 x 10) है, इसलिए इसकी साइज माध्यम और बहुत ही सुंदर है इसे हाथ से पकड़ने के लिए डबल हैंडल है और 1 हैंड हेल्ड है।

यह हैंड बैग आपकी आवश्यक सामग्री रखने के लिए काफी बड़ा और बिल्कुल सही है आप इसमें स्मार्ट दिखने के लिए अपने पसंद के कैजुअल के साथ इस बैग को पहने, इसमें एडजेस्टबल स्ट्रैप और स्ट्रैप केवल एक ही है.

इसमें कॉम्बो के साथ हाथ में पकड़ने के लिए भी हैंड बैग है। यह हैंड बैग 478 रूपये में उपलब्ध है।

2. माइक्रोफ़ाइबर कंबल/रजाई

यह सिंगल पॉलिएस्टर रजाई एक पतली रजाई है यह रजाई रोज के इस्तेमाल के लिए बहुत ही उपयोगी है यह 100% ब्रश किया माइक्रोफाइबर है इसकी साइज 150 x 230 cm or 59 x 90 इंच है।

इसे साल भर इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है यह रजाई किसी भी बेडरूम के लिए एकदम सही जोड़ा है आप सोफे पर भी टॉप कर सकते है।

यह एकदम सॉफ्ट और लाइटवेट सिंगल रजाई है इसे बहुत ही अलग तरिके से सिलवाया गया है ताकि आप इसका इस्तेमाल AC वाले रूम भी कर सके है।

इसे आप ठंडे पानी से मशीन में धोए, लो हीट में कंबल ड्राई करे और ब्लीच ड्राईक्लीन या प्रेस न करे, इस रजाई को आप कॉटन फेब्रिक से कवर करे, ताकि यह लंबे समय तक आपके साथ रहे।

3. कॉटन एप्रन एंड ग्लव्स

यदि आपकी माँ को खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है तो आप उन्हें प्रीमियन कॉटन एप्रन फ्रंट सेंटर पॉकेट को गिफ्ट कर सकते है इसमें 1 पीस ओवन मिट भी है इस पूरे सेट का रंग धूसर जैसे है।

यदि खाना बनाते समय आप इसे पहनेगे और किसी भी मसाला या तेल जैसे दाग आपके कपड़ो पर गिर जाते है तो रसोई एप्रन किचन स्पिल आपके कपड़ो तक इन दागो को पहुंचने नहीं देता है और अपने अंदर उन्हें छिपा लेता है तेल मसाले आदि के दाग इस पर दिखाई नहीं देते है।

इसका इस्तेमाल आप अपनी रसोई में, कुकिंग स्कूल में रेस्टोरेंट, कैटरिंग बिजनेस, फ़ूड हैंडलिंग बैकरी आदि में कर सकते है इसकी यूनिसेक्स साइज महिलाओ और पुरूष दोनों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।

इसके साथ जो ओवन मिट आता उसका इस्तेमाल आप हाथ की रक्षा करने में कर सकते है, कॉटन का बना यह ओवन मिट आपको कुकवेयर को सुरक्षित करने की अनुमति देता है इस ओवन मिट को नॉन स्लिप ग्रिप, सॉफ्ट टच अनुभव के लिए बनाया गया है।

4. हरा एयर प्यूरीफायर स्नेक प्लांट

यदि आपकी माँ को पेड़ पौधो से अधिक लगाव है तो आप उन्हें हरा एयर प्युफायर प्लांट उपहार में दे उन्हें बहुत पसंद आएगा इसे आप घर और ऑफिस में कही भी जैसे टेबल के नीचे रख सकते है।

इसे ज्यादा रख रखाव की जरूरत नहीं होती है इसे आप कही भी रख सकते है इन्हे अक्सर दरवाजे में गैलरी में और कमरे के कोने में देखा जाता है।

इसका पालन पोषण करना बहुत आसान है यदि आप इसे सप्ताह में एक बार भी पानी देते है तो भी बिल्कुल हरा भरा रहता है इससे न तो ज्यादा पानी की जरूरत होती है और न ज्यादा सूरज की रोशनी की यह लोकप्रिय इनडोर के साथ आता है।

नाग प्लांट सबसे अच्छे इनडोर एयर प्यूरीफाइंग प्लांट में से है, इसे आप घर के अंदर, बाहर या लॉर्न गार्डन में भी उगा सकते है।

5. चीनी मिट्टी के मग

टागरॉक मग चीनी मिट्टी के बर्तन है यह मग बॉन चाइना के बनाए हुए है, यह 200 मिलीलीटर की क्षमता रखते है यह मग बीपीए मुक्त है।

यह मग डिशवॉशर सुरक्षित, हाई चिप रेजिस्टेंट और ओवन के लिए सेफ है, यह बोन चाइना चाय कप भी कहलाते है।

इसे आसानी से पकड़ने के लिए बहुत ही सुंदर हैंडल तैयार किया गए है इसे आप घर में गर्म ठंडे पेय को पीने में इस्तमाल करने के साथ रेस्टोरेंट और कैफे में भी इस्तमाल कर है यदि आप इन्हे अपनी माँ को गिफ्ट करते है तो वो उन्हें देख कर बहुत खुश होगी।

इन आकर्षक मगो को आप केवल रूपये 699 में खरीद सकते है यदि यहां दी जानकारी संतुष्ट नहीं है तो आप लिंक पर जा कर इसकी reviews भी चेक कर सकते है।

6. चाय/कॉफी पॉट

यदि आपकी माँ को चाय या कॉफ़ी पीना पसंद है तो उनके लिए Warmeo ब्रांड वैक्यूम फ्लास्क गिफ्ट करे यह बहुत ही आकर्षक और भरोसेमंद ब्रांड है।

यह वैक्यूम फ्लास्क स्टेलनेस स्टील मटेरियल का बना हुआ है इसमें आप 1800 मिलीलीटर पेय को स्टोर कर सकते है इसका रंग दिखने में सिल्वर रंग का है यह ThermoTechnology पेय पदार्थ को 24 घंटे तक गर्म और ठंडा करके शेफ रखता है।

यह आंतरिक और बाहरी दीवार से कॉपर प्लेटेड के साथ डबल बॉल लगी होती है इसे आप ऑफिस, यात्रा, जिम और घर सभी जगह ले सकते है।

सुपीरियर वैक्यूम इंसुलेशन सबसे अच्छा प्रदर्शन करती है, इस गर्म पानी की बोतल की शर्ते है जैसे यदि आप इसे गर्म पेय के लिए इस्तेमाल कर रहे है तो केवल गर्म पेय के लिए ही इस्तेमाल करे और यदि ठंडे पेय के लिए इस्तेमाल कर रहे तो केवल उसी के लिए इस्तेमाल करे।

इसके उच्च टेम्प्रेचर को बनाये रखने के लिए आप बोतल को पूरा भरे और कार्बोनेटेड पेय स्टोर करने के लिए बोतल का इस्तेमाल न करे।

इस बोतल का आकार 18cm x ऊंचाई – 30cm x चौड़ाई – 12cm और इस पैकिज का बजन 1.045 kg है।

7. स्ट्रॉबेरी आइस क्रीम

आप अपनी माँ को Richday स्ट्रॉबेरी आइस क्रीम पाउडर का वेजीटेरियन पैकिट भी उपहार में दे सकते है इसका इस्तमाल रसोई में बनाये जाने वाले खाने जैसे दलिया, केक, स्मूदी, दही और आइसक्रीम बनाने में कर सकती है।

रीछडे स्ट्रॉबेरी एक प्राकृतिक ताजा सुगंध के साथ आती है यह प्राकृतिक होने के साथ 100% शाकाहारी भी है।

इस पैकिट के साथ आपकी माँ घर में ही एक सुविधाजनक तरीके से स्वादिष्ट आइसक्रीम बना सकती है।

Richday स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम पाउडर आपके लिए घर में स्वच्छ और शुद्ध आइस क्रीम बनाना और खिलाना आसान बना देती है, इसका इस्तेमाल करके आप ताजे क्रीम, फल या फलो के गुदे का उपयोग करके मुँह में पानी ला देने वाली आइसक्रीम बना सकते है।

8. एथनिक कॉटन प्रिंटेड नाइट सूट

XOYA का आरामदायक कॉटन टॉप और पजामा का सेट एक नया सेट है जो कॉटन फैब्रिक से बना है इसकी टी शर्ट स्लीव और इसका गला गोल है।

इसमें प्रिंटेड पजामा और सूट है जो महिलाओ को नाइट में पहनने के लिए आरामदायक होता है।

सूट का s चेस्ट साइज 34 से 36 में सही बैठता है, M चेस्ट साइज 36 से 38 में फ़ीट बैठता है, L चेस्ट साइज 38 से 40 फ़ीट बैठता है।

इसकी XL चेस्ट साइज 42 से 44 में फ़ीट बैठती है, XXL चेस्ट साइज 44 से 46 में फ़ीट बैठती है, साथ ही इसका पजामा ड्रॉस्ट्रिंग क्लोजर के साथ इनर इलास्टिक वेस्टबैंड है।

यदि आपको यह रंग पसंद नहीं है तो आप और रंग चुन सकते है।

9. वेजिटेबल बास्केट

Upvas ब्रान का वेजिटेबल बास्केट स्टेलनेस स्टील का बना हुआ है आपकी माँ इसका इस्तेमाल न केवल किचन में कर सकते है इसमें आप अपने स्टडी रूम में बुकशेल्फ बना सकते है, ड्रेसिंग रूम में ब्यूटी सप्लाई के लिए रख सकते है और अपने लॉन्ड्री रूम में डिटर्जेंट और क्लोथस्पिल लोड में इस्तेमाल कर सकते है।

इसे एक जगह से दुसरी जगह ले जाने के लिए मजबूत प्लास्टिक के पहिये लगे हुए इसलिए आसानी से कही भी ले जाया जा सकता है।

इस वेजिटेबल बॉक्स का आकर LxWxH : 22 x 44 x 55 सेंटीमीटर और इसका वजन 900 g है।

इसमें आप अपने रसोई के केला, सेव, आलू, टमाटर, लहसुन, मिर्च और सभी प्रकार सब्जी को आराम रख सकते है।

12. स्वेटर ड्रेस

स्वेटर ड्रेस एकदम नया लुक है इससे पहनने के बाद आपकी माँ बहुत ही सुंदर लगेगी, डिजाइन इस्टाइलिस और नया है।

यह शीतकली गर्म कोट ठंडी के दिनों में पहनने के लिए एकदम सही है इसे साइड से खोलने के लिए बटन दिए है, यह बटन दिखने लगते है जैसे केवल इन्हे सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाया गया है।

इसे आप हाथ से ठंडे पानी से धो सकते है हैंग या लाइन ड्राई से धुला सकते है, इसे सभी तरह से धो सकते है लेकिन इसे धोने के लिए ब्रश का इस्तेमाल न करे।

यदि आप यहां दिए गए ड्रेस का रंग पसंद न आये तो आप और रंग में इसे चुन सकते है, आप इसे स्वेटर को रूपये 1792 में खरीद सकते है।

11. कार ट्रंक ऑर्गनाइज़र

इस मल्टीपल स्टोरेज में आपके आइटम को स्टोर करने के लिए 2 कम्पार्टमेंट है इसमें कुल 4 छोटे जेब है जिसमे आप सेल फोन, बक्से, ढक्कन,चाबियां, किताबे, गोलिया नक्शे पत्रिका आदि को स्टोर करके रख सकते है।

यह कार ट्रंक हाई क्वालिटी ईसीओ फ्रेंडली मटेरियल कार ओर्गनाइजर आपका वर्षो तक चलेगा, यह उच्च गुणवत्ता के फेब्रिक से है, यह बहुत ही आकर्षक लुक के साथ जिसे सिलाई मजबूत टिकाऊ है इसमें प्रवल हैंडल के साथ आता है।

यदि आप इसका इस्तमाल नहीं करना चाहते तो सीए फोल्ड करने योग्य डिजाइन से बनाया गया है इसीलिए आप इसे फोल्ड करके रख सकते है।

इसमें ज्यादा सामग्री स्टोर करने के लिए 2 कम्पार्टमेंट अपग्रेट किया गया है इसमें 2 दो साइड हैंडल और 4 छोटे साईट पॉकेट है।

इसकी लम्बाई 60 cm, चौड़ाई 36cm और ऊंचाई 30 cm है। इसे आप केवल 399 रूपये में खरीद सकते है।

12 स्‍पाइस रैक सेट

यह मसाला जार प्लास्टिक मटेरियल का बना हुआ है इसे भारत में ही बनाया गया है।

इन 16 जारो को खूबसूरती से डिजाइन करने के लिए हिंडोला बनाया गया है इस मसाला रैक का आकार में लम्बाई 30cm, चौड़ाई 17cm और ऊंचाई भी 17 cm है।

आप इसके एक पीस में 200 ml मसालों को स्टोर कर सकते है सभी सूखे मसालों को रखने के लिए अलग-अलग पीस है जिसमे एक पेश आकार लम्बाई 10.5cm, चौड़ाई 4.5 cm और ऊंचाई 4.5 cm है।

इसके जार ABS मटेरियल और उनके ढक्कन क्रोम मढ़वाया के साथ स्पष्ट पेट प्लास्टिक के बने हुए है जारो को जमाने के लिए इसकी रैंक ABS थर्माप्लास्टिक का बना हुआ है।

13 मग का सेट

कॉफ़ी मग का ये सेट आपकी माँ को उपहार में देने के लिए सबसे बेस्ट रहेगा, क्योकि यह हाई क्वालिटी वाले स्थायी प्रिंट के साथ मम्मी और पापा प्रिंट किया गया है।

यह स्मार्ट आकर्षक मग उनकी डेक्स पर हमेशा बने रहेंगे, यह मग आप उन्हें किसी भी खास दिन पर या मदर्स डे पर गिफ्ट कर सकते है आपकी मम्मी को ये सेट बहुत पसंद आएगा।

दोनों प्रिंटेड मग की साइज 11 oz 325 ml क्षमता, 3.25 इंच डायमीटर, 3.75 इंच ऊंचाई / लेयर्स थर्मोकॉल पैकेजिंग और बेहतर क्वलिटी के साथ आते है

14. राधा कृष्ण झूला

यदि आपकी माँ को पूजा पाठ पंसद है तो उन्हें राधा कृष्ण की ये मूर्ती जरूर पंसद आएगी, APKAMART ब्रांड कि मूर्ती मेटल की बनी हुई है इसका रंग ब्राउन है।

इस उत्पाद का आयाम लम्बाई बाये से दाये 26 cm या 10 इंच, चौड़ाई आगे से पीछे 1 या 2 इंच, ऊंचाई ऊपर से नीचे 32 cm से 12 इंच तक है।

मेटल का बना ये उत्पाद आपके मंदिर के लिए परफेक्ट रहेगा, इसमें 1 हेंगिग है यह एक विशिष्ट इन हाउस डिजाइन है।

राधे कृष्ण की यह मूर्ति 649 रूपये में उपलब्ध है यदि आपको यहां दी गई जानकारी पर भरोसा नहीं है तो आप इसके reviews को चेक कर सकते है।

15. सिल्क साड़ी ब्लाउज

वैसे मम्मी लोगो के पास बहुत सारी साडिया रहती है लेकिन फैंस बदलने के साथ आप उन्हें एक सुंदर सी साड़ी भी गिफ्ट कर सकते है।

यहां मैं आपको जिस साड़ी के बारे में बता रही हूँ, उसे आपकी माँ किसी भी पार्टी, शादी, समारोह और किसी भी पूजा में पहन सकती है यह एक सिल्क साड़ी है जिसका रंग नेवी ब्लू है इस साड़ी के लम्बाई 6.2 Mtrs, ब्लाउज के साथ आती है।

इसका ब्लाउज नीले रंग का है जो साडी के पीछे जुड़ा हुआ है ब्लाउज सिल्क कही यह बिना सिला हुआ है।

इस पूरी साडी पर बुनी हुई जरी की डिजाइन है पहनने में आरामदायक और सॉफ्ट है यह हाथ से रंगी हुई साड़ी है इसलिए यह अधिक समय तक नए जैसी रहती है।

16. ब्रेसलेट

यह नवीनतम ब्रेसलेट उच्च गुणवत्ता के ऑस्ट्रियाई क्रिस्टल का बना हुआ है इसकी साइज सभी के लिए उपयुक्त है यह आपकी त्वचा के अनुकूल है।

यह इंटरनेशलन स्टैंडर्ड अनुकूल फ्री और लेड फ्री है यह उत्पाद एंटी एलर्जी और आपकी त्वचा के लिए संरक्षित है।

Shining Diva फैंस ज्वेलरी के लिए एक जाना माना ब्रांड है ब्रांड के प्रोडक्ट को स्टार और सेलेब्रिटी द्व्रारा बहुत पंसद किया जाता है।

यह उपहार न केवल आप अपनी माँ को गिफ्ट में दे सकते है, इसे आप अपने पत्नी और बहिन को भी उपहार में दे सकते है, यदि आप मेंरी जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो आप इसके reviews जरूर चेक कर कर सकते है।

17. नेकलेस इयररिंग सेट

यह जर्मनी सिल्वर नेकलेस इयरिंग सेट बहुत ही आकर्षक और सुंदर है, इसे आपकी माँ किसी भी पार्टी, शादी स्कूल पार्टी और ऑफिस पार्टी में पहन सकती है।

इसे पहनने से किसी भी प्रकार की एलर्जी नहीं होती है, इसलिए यह एंटी एलर्जी और त्वचा के लिए सुरक्षित है।

जर्मन सिल्वर लॉन्ग पेंडेल नेकलेस और इयररिंग सेट मून सजावट साथ नक्काशी फ्लोरल से बहुत ही खूबसूरत दिखता है, यह एक भरोसे मंद उत्पाद है

आप इस नेकलेस को गर्म और ठंडे पानी, इत्र और डिओडोरेक्ट से दूर रखे, क्योकि वे धातु और चढ़ाना से सीधे प्रतिक्रिया कर सकते है।

ज्वेलरी स्टोर करने के लिए आप बॉक्स या कपड़े में लपेट कर रखे इससे उनकी चमक हमेशा बरकरार रहती है।

18. जूसर बोतल ब्लेंडर

यह जूसर जार एक छोटी ब्रॉडी हल्का वजन और डिजायन आपकी माँ को स्कूल, ऑफिस, पार्क, कैपिंग में ले जाने के लिए है इसे चार्ज करके उपयोग किया जाता है, इसलिए आप इसे पावर बैंक, लेपटॉप, कम्प्यूटर या अन्य यूएसबी द्व्रारा भी चार्ज किया जा सकता है।

इसका इस्तेमाल करना आसान है इसे साफ करने के लिए जूसर जार कप का बॉडी और बॉटम करके साफ किया जा सकता है।

आपकी माँ इस जूसर मिक्सर के साथ फलो और सब्जियों के ताजे मिश्रण को बना सकती है साथ ही आप इसमें कही भी कभी भी ताजे फलो के रस का आनंद लेने के साथ आप इसमें स्मूदी मिल्कशेक और अन्य बेवी फ़ूड को बना सकते है।

इसके अंदर फलो और सब्जियों को पीसने के लिए इसमें 4 तेज धार के टिकाऊ और मजबूत स्टेलनेस स्टील के बने ब्लेड लगे हुए है।

19. स्लिपर

आप अपनी माँ को HD कैजुअल रबर फ्लिप फ्लॉप स्लिपर भी गिफ्ट कर सकते है यहां मै आपको रबर और सिंथेटिक मटेरियल के बने स्पिलर को गिफ्ट करने की सलाह दूगी क्योकि यह दिन भर पहनने में कम्फटेबल होते है यह आराम सुनिश्चित कराता है।

यदि आपकी माँ इसे रोजाना पहनने में इस्तेमाल करती है तो यह एक साल से भी ज्यादा चलेगी, यह टिकाऊ सोल लचीलापन सुनिश्चित कराती है।

यह आपकी माँ के स्टाइलिश रवैये से मेल खाने के लिए एकदम सही तरिके से डिजायन किया गया है ये फॉर्मल आपकी माँ को जरूर पंसद आएगा।

20. फोटो फ्रेम

Smera फोटो फ्रेम बेहतर डिजाइन के साथ आता है आप इसे अपनी माँ को दे कर पूरे परिवार की फोटो लगा सकते है आप जिस जगह पर इस फोटो फ्रेम को रखेंगे उस जगह पर एक अच्छा लाइट सेट जोड़ सकते है इस छोटी सी सजावट से यह फ्रेम बहुत आकर्षक लगता है।

इस फोटो फ्रेम में मैट फिनिश और एक अच्छी क्वालिटी वाले फ्रेम शामिल है यह लंबे समय तक आपके साथ रहेगा, इस फ्रेम में आपके परिवार के सभी सदस्यों की अलग-अलग फोटो को लगाया जा सकता है।

प्लास्टिक के इस स्टाइलिश फ्रेम के साथ आप अपनी और माँ पापा की यादो को सजा कर माँ को किसी भी खाश अवशर पर उपहार में दे सकते है।

21. इयररिंग

सभी महिलाओ को सजने सवरने का बहुत शोक होता है, यदि आपको माँ को भी ये शोक है या उन्हें बदल बदल कर इयररिंग पहनने का शोक है तो आप उन्हें अमेरिकन डायमंड ज्योथ स्टड इयररिंग गिफ्ट करे।

Estele ब्रांड के ये इयररिंग आपकी माँ बहुत पंसद आएंगे, यह दिखने में बिल्कुल सोने के जैसे है, यह भारत में 31 वर्षो से सबसे ज्यादा सेल होने वाले इयररिंग है।

यह उच्च गुणवत्ता के मटेरियल से बना हुआ है इसलिए इसे पहनने के एक साल बाद आपकी माँ को खुजली, सूजन या किसी भी प्रकार का एलर्जी नहीं होगी।

जब आप इनका इस्तेमाल न करे एयर टाइट डिब्बे में या कपड़े में लपेट कर रखे जिससे इनकी चमक बरकरार रहे।

आशा है ऊपर दिए गए उपहार मे से एक उपहार आपकी माताजी को जरूर पसंद आएगा।

यदि आपको कोई उपहार आपकी माताजी के पसंद आया है तो उसकी जानकारी कमेंट में शेयर जरूर करें।