नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में गीजर से संबंधित जानकारी पढ़ेंगे।
पिछले पेज पर हम रेफ़्रिजेरेटर की जानकारी पढ़ चुके है यदि आप भी रेफ़्रिजेरेटर का इस्तेमाल करते है, तो हमारे आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़े।
तो चलिए जानते है गीजर क्या है यह कैसे काम करता है यह कितने वाट का होता है और अच्छा गीजर कौन सा है।
गीजर क्या है
गीजर का अर्थ है एक जगह से इकठ्ठा हुआ तेज गति से आता हुआ पानी जिसमे से भाप निकल रही हो।
यह एक टंकी की तरह होता है और यह जिस तरह हम रॉड से पानी गर्म करते है वैसे ही पानी गर्म करता है। इन गीजर में पहले से पानी स्टोर किया जाता है, इसमें पानी टंकी से ऑटोमेटिक भर जाता है और स्विच चालू करने पर पानी गर्म हो जाता है और पानी गर्म होना शुरू हो जाता है इस पानी के गर्म हो जाने पर पानी का इस्तेमाल कर सकते है।
गीजर कैसे काम करता है
गीजर एक आम रॉड की तरह नहीं होता है जिसे आप बाल्टी के पानी में डुबो सकते है। उसी तरह गीजर का प्लग सॉकेट से लगा सकते है पानी गर्म कर सकते है।
गीजर में दो पाइपों से पानी के एक टैंक जुड़ा रहता है एक ठंडे पानी के लिए इनलेट पाइप दूसरा गर्म पानी के लिए आउटलेट पाइप, इनलेट पाइप जो होता है वह ठंडे पानी को अंदर ले जाता और आउटलेट पाइप गर्म पानी को गीजर से बाहर निकालता है।
पानी की टंकी को हीटिंग मटेरियल से फ़ीट किया जाता है जो थर्मोस्टैट्स द्वारा नियंत्रित होते है यही थर्मोस्टैट्स सुनिश्चित करते है की पानी एक निर्धारित तापमान से ऊपर गर्म न हो।
गीजर का टैंक कुछ इंसुलेटिंग सामग्री के साथ कवर किया जाता है और एक धातु आवरण के ऊपर फिट कर दी जाती है।
जिस सिद्धांत पर गीजर काम करता है वह केवल heating elements के उपयोग के माध्यम से विद्युत ऊर्जा को गर्म में परिवर्तित करता है ताकि पानी के तापमान को बढ़ाया जा सके।
दोनों heating material एक साथ कार्य नहीं करते है पहले ऊपर वाले पानी को heating material तब तक गर्म करते है जब तक ऊपर का टैंक गर्म नहीं होता है और यही कार्य फिर नीचे वाले heating material में स्थान्तरित किया जाता है जिसका आपको थर्मोस्टेट होता है।
थर्मोस्टेट ज्यादा गर्म हो जाने पर मूड जाता है जिससे स्विच का कनेक्शन कट जाता है और गीजर अपने आप पानी गर्म करना बंद कर देता है।
इलेक्ट्रिक गीजर के प्रकार
इलेक्ट्रिक गीजर दो प्रकार के होते है एक इलेक्ट्रिकल स्टोरेज गीजर और इलेक्ट्रिकल इंस्टेंट गीजर।
स्टोरेज गीजर में पानी रखने वाली टंकी होती है लेकिन इंस्टेंट गीजर में एक बहुत ही छोटी टंकी होती है, टंकी छोटी होने के कारण इंस्टेंट गीजर जल्दी पानी गर्म करता है और पानी जल्दी ही इस टंकी में ठंडा हो जाता है और स्टोरेज गीजर में अधिक देर तक पानी गर्म रहता है।
गीजर कितने वाट का होता है
एक गीजर 2000 वाट से 3000 वाट का होता है, गीजर की एक खासियत होती है आप जितने अधिक वाट का गीजर खरीदेंगे उसकी पानी स्टोर करने की क्षमता उतनी है कम होगी जिससे आपका पानी जल्दी गर्म हो जाएगा।
आपके घर में कितने लोग है उसके हिसाब से ही आप गीजर ख़रीदे क्योकि आप जरूरत से ज्यादा बड़ा गीजर का उपयोग करने से आपका बिल बहुत ज्यादा आएगा और आपकी जानकारी के लिए बता दू की गीजर बहुत अधिक बिजली का प्रयोग करता है।
यदि आपके घर में 2 से 3 लोग है तो आप 3 लीटर के गीजर को चुन सकते है क्योकि यह 3 लीटर का होता है जो जल्दी पानी गर्म कर देता है यदि आप इस गीजर को एक दिन में 1.5 घंटे चलाते है और आपके यहाँ बिजली का प्राइस 8 रुपये यूनिट है तो या एक दिन में 12 रुपये का बिल बनाएगा जिससे एक महीने में 360 रूपये का बिल बनेगा।
गीजर में कौन सी गैस भरी रहती है
आप सोचते होंगे इस गीजर को चलाने के लिए किस गैस का इस्तेमाल किया जाता है चलिए मैं आपको बताती हूँ।
गीजर में कार्बन मोनोआक्साइड होती है यह गैस रंगहीन और गंधहीन होने के साथ अत्यंत जहरीली होती है इसी कारण से यह मौत का कारण बन जाती है।
वैसे तो इस गैस से कोई नुकसान नहीं है लेकिन बिना वेंटिलेशन वाले बाथरूम में गैस गीजर से निकलने के कारण खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम जाती है जिससे दम घुटने लगता है और अधिक देर तक ऐसा ही होने के कारण यह गैस मौत का कारण बन जाती है।
भारत में 10 सर्वश्रेष्ठ वॉटर हीटर (गीजर)
यदि आप सबसे अच्छे गीजर खरीदना चाहते है तो मैं आपको यहाँ 10 उच्च गुणवत्ता वाले गीजर की जानकारी दे रही हूँ जिनकी मदद से आप अपने लिए बेहतर गीजर खरीद सकते है।
1. AO Smith EWS-3
यह गीजर इंस्टेंट हीटर और स्टोरेज हीटर का मिश्रण है AO Smith EWS-3 आपके छोटे परिवार के लिए सही रहेगा।
यह गीजर चालू होते ही गर्म पानी देने लगता है और बचे हुए पानी को स्टोर भी कर लेता है।
यदि आपके परिवार में अधिक लोग है और आपको किचन में गर्म पानी की अधिक जरूर पड़ती है तो आप इसे किचन में भी आराम से लगा सकती है और यदि कम लोग है तो इसे बाथरूम से लगा सकते है।
AO Smith EWS-3 की विशेषता
- आकार छोटा
- ब्लू डायमंड गिलास लाइनिंग
- ज्यादा चलने वाले एनोड रोड
- थर्मल कट आउट
- सेफ्टी वाल्व
- एलॉय स्टील टैंक
2. AO Smith HSE-VAS-X-025
ए ओ स्मिथ एच एस इ – वी ए एस – एक्स – 025 (AO Smith HSE-VAS-X-025) यह आपके बड़े परिवार की गर्म पानी की जरूरत को पूरा करता है यह 25 लीटर की क्षमता का होता है।
यह गीजर जल्दी से पानी को गर्म करके आपके समय और बिजली दोनों की बचत करता है यह दिखने में पतला और लम्बा होता है जो दिखने में आकर्षक होता है इसे आप बशरूम में लगा कर बाथरूम को खूबसूरत बना सकते है।
ए ओ स्मिथ एच एस इ – वी ए एस – एक्स – 025 (AO Smith HSE-VAS-X-025) की विशेषता
- ग्लास कोटेड हीटिंग एलिमेंट
- लम्बे समय तक चलने वाला एनोड रोड
- बिजली की बचत करता है।
- थर्मोस्टेट
3. INDIAS®™ Electro-Instant Water Geyser A.B.S. Body Shock Proof
इंडिआस इंस्टेंट वाटर हीटर को आप किचन, बाथरूम, वश बेसिन हॉस्पिटल, होटल आदि में आराम से लगा सकते है।
यह इंस्टेंट हीटर होने के कारण बहुत जल्दी पानी गर्म कर देता है इसलिए यह आपकी किचन के लिए एकदम फिट रहेगा।
इसका आकार छोटा होने के कारण इसे आसानी से नल में फिट किया जा सकता है यह सर्विस करने वाले लोगो को लिए परफेक्ट रहता है क्योकि उन्हें बार बार जगह बदलनी पड़ती है तो इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में आसानी होती है।
इंडिआस इंस्टेंट वाटर हीटर की विशेषता
- लगाना आसान है
- कही भी आराम से ले जा सकते है।
- बिजली के झटके से सुरक्षित है।
- 5 से 10 मिनट में 20 लीटर पानी गर्म कर देता है।
4. क्रॉम्पटन अमिका (Crompton Amica)
क्रॉम्पटन अमिका की 15 लीटर की टंकी एक माध्यम परिवार के लिए परफेक्ट होता है यह पानी गर्म करते समय बहुत कम बिजली की खप्त करता है जिससे आपको कम बिल का भुगतान करना पड़ता है।
क्रॉम्पटन अमिका का पावरफुल हिंटिंग एलिमेंट मिनटों में आपको पानी गर्म करके देता है यदि आपके घर में सभी सदस्य नौकरी पेशा पर है या सुबह सुबह जल्दी काम पर जाना होता है तो आपके घर में कोई भी सदस्य बिन गर्म पानी के नहाये नहीं जा सकता।
क्रॉम्पटन अमिका हीटर की विशेषता
- बिजली की खपत कम करता है।
- पानी जल्दी गर्म करता है
- कैपिलरी थर्मोस्टेट
- ऑटोमेटिक थर्मल कट आउट
- आई एस आई मार्क
- नैनोपाली बैंड टैक्नालॉजी
5. हैवेल्स बिआन्का (Havells Bianca)
हैवेल्स बिआन्का का यह मॉडल बहुत ही खूबसूरत प्रोडक्ट है जो आपके बाथरूम और किचन में लगाने के बाद चार चाँद लगा देता है।
हैवेल्स बिआन्का हीटर का कलर चेंजिंग नॉब जिसकी एल इ डी पानी के तापमान के अनुसार अपना रंग बदल कर बताती है की पानी कितना गर्म हुआ है इस एल इ डी की मदद से आप हर समय पानी के तापमान को जान सकते है।
हैवेल्स बिआन्का की विशेषता
- निर्माण में मोटी स्टील का इस्तेमाल
- इकोलॉजी ग्लास हीटिंग एलिमेंट
- हैवी ड्यूटी एनोड रोड
- पी यु एफ इन्सुलेशन
- प्लस से करेंट नहीं लगता
- व्हिरल फ्लो टेक्नालॉजी जो ठंडे पानी और गर्म पानी अलग अलग रखकर गरम पानी ठंडा होता है।
6. Crompton Arno Neo
क्रॉम्पटन आरनो निओ बहुत ही सुन्दर और बढ़िया गीजर है जो आपकी हर जरूरत पूरा करता है इस वाटर हीटर में जरूरत की हर एक चीज है साथ ही यह सभी के वजट के लिए भी फीट रहेगी।
यदि आप सिंपल गीजर की तलाश कर रहे तो समझ लीजिए आपकी तलाश पूरी हो गई क्योकि इसकी सिंपल डिजायन सभी को बहुत पसंद आती है।
क्रॉम्पटन आरनो निओ की विशेषता
- दमदार हीटिंग एलिमेंट
- रस्ट फ्री बॉडी
- नैनोपाली बैंड टेक्नालॉजी
- स्मार्ट टैक्नालॉजी मैनिजमेन्ट
- टेम्प्रेचर कंट्रोल नॉब
7. V-Guard Divino 5 Star Rated
बिजली की बचत करते हुए चुटकी बजाते ही पानी गर्म करने की क्षमता रखने वाला यह गीजर आपके परिवार के लिए एकदम सही रहेगा।
वी गार्ड डिविनो एक 5 स्टार रेटेड पानी गर्म करने वाली मशीन है जिसका इस्तेमाल करने से मुश्किल से ही कोई परेशानी होगी।
इसमें 1 इन और 5 मल्टी फंक्शन सेफ्टी वाल्व होते है जो गीजर की उम्र बढ़ाने के साथ साथ आपकी सुरक्षा का भी ध्यान रखता है।
वी गार्ड डिविनो की विशेषता
- कठोर पानी के लिए सही
- ज्यादा मोटी मैग्नीशियम एनोड
- पहले से 66 % कमजोर लीकेज 5 इन 1 मल्टी फंक्शन सेफ्टी वाल्व
- साफ़ और गंध मुक्त पानी
- अलग अलग लीटर क्षमता पर उपलब्ध है
8. AO Smith HSE-VAS-X-015
ए ओ स्मिथ एच एस इ – वी ए एस – एक्स यह हीटर कभी भी पानी की कमी नहीं होने देता, यह बाथरूम के एकदम सही और चार लोगो की गर्म पानी की जरूरत को आराम से पूरा करता है।
यदि आप सर्दी के मौसम में ए ओ स्मिथ एच एस इ – वी ए एस – एक्स का उपयोग किचन में कर रहे है समझ लीजिए आप आने वाले मौसम के लिए भी निश्चित हो जायेगे।
ए ओ स्मिथ एच एस इ – वी ए एस – एक्स की विशेषता
- एलॉय स्टील टैंक
- गिलास कोटेड हीटिंग एलीमेंट
- ज्यादा चलने वाली एनोड रोड
- थर्मोस्टेट
9. Starvin
स्टारविन गीजर 100% कॉपर ट्यूब से बना बहुत ही बढ़िया अविष्कार है उन लोगो के लिए जो लोग इंस्टैंटली गर्म पानी पीना चाहते है।
यह सीजन की गारंटी के साथ बहुत ही कम दाम में आपका काम बना देगा इसे किचन या बाथरूम में लगाना बहुत ही आसान है इसे नल पर लगाने से यह सिकेंडो में गर्म पानी देना शुरू कर देता है।
इंस्टैंटली गीजर की विशेषता
इसे लगाना बहुत आसान है
उपयोग करना आसान।
पानी बंद होने पर खुद बंद ही जाता है।
10. Lifelong LLWH106 Flash
लाइफलॉन्ग एल एल डब्ल्यू एच 106 फ़्लैश का यह खूबसूरत से वाटर हीटर छोटा होता है जिसे आप आसानी से कही भी लगा सकते है।
लाइफलॉन्ग फ़्लैश के नाम से मार्किट में बिकने वाला यह गीजर 3 लीटर की स्टोरेज देता है जो की रसोई में लगाने के लिए परफेक्ट रहता है।
लाइफलॉन्ग फ़्लैश की विशेषता
- एडवांस सेफ्टी
- ज्यादा प्रेशर झेल सकता है
- हाइराइज बिल्डिंग के लिए सही
- बिजली की बचत
गीजर के लाभ
- गीजर अन्य साधनो से जल्दी पानी गर्म कर देता है।
- उपयोग करने में सुरक्षित है।
- सभालने में आसान है।
- इसे किसी भी जगह आराम से लगाया जा सकता है।
- यह लम्बे समय तक चलता है।
- इसमें उपयोग की जाने वाली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड से कोई खतरा है।
- गीजर कच्चे और पक्के दोनों तरह के मकानों के लिए उपयोगी है।
इलेक्ट्रिक गीजर के नुकसान
गीजर खराब होने पर शोर्ट सर्किट में आग लग सकती है और हाथ पैर जल सकते है।
यदि आपकी बाथरूम में वेंटिलेशन नहीं है तो पहले वो लगवाए।
ये भी जाने:-
उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे गीजर क्या है यह कैसे काम करता है यह कितने प्रकार के होते है आदि।
यदि आपके घर में गीजर होगा तो आपको सर्दी के दिनों में काम करने में बिंल्कुल भी परेशानी नहीं होगी।
आपको हमारी यह जानकारी कैसे लगी कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे।