5 लीटर के सबसे अच्छे कुकर

यदि आप 5 लीटर के सबसे अच्छे कुकर की खोज कर रहे तो आप बिल्कुल सही जगह आये है दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने भारत के उच्च गुणवत्ता वाले ब्रांडो में चुनकर 13 उच्च गुणवत्ता वाले प्रेशर कुकर की जानकारी शेयर है।

भारत में उच्च गुणवत्ता के प्रेशर कुकर की पहचान करना किसी चुनौती से कम नहीं है क्योकि यहां कई धातुओं से बने प्रेशर कुकर उपलब्ध है यह कुकर दिखने में बिल्कुल शुद्ध एल्युमीनियम और स्टेलनेस स्टील के बने हुए लगते है लेकिन कुछ समय उपयोग करने के बाद ऊपर की धातु खराब होना शुरू हो जाती है जंग लगने लगती है कई कुकर तो काले हो जाते किसी को साफ करने से खरोंचे बन जाती है जिससे वे दिखने सालो पुराने लगने लगते है।

इस आर्टिकल के सभी प्रेशर कुकर शुद्ध एल्युमीनियम और स्टेलनेस स्टील के बने हुये है जिन्हे साफ करने से न तो कोई खरोच पड़ती है और न ही अंदर से काले होते है यहां दिए गये सभी कुकर इंडक्शन, स्टोप और गैस पर इस्तेमाल किये जा सकते है।

इन प्रेशर कुकर में आप खाद्य को पकाने के साथ फ्राई भी कर सकते है। इसमें कोई भी खाद्य चिपकता नहीं है।

1. Hawkins Aluminium Pressure Cooker

Hawkins ब्रांड का यह प्रेशर कुकर एल्युमीनियम का बना हुआ है जो सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रेशर कुकर है इसका डिजाइन खाद्य को डालने और निकालने के लिए गोल चिकना डिजाइन किया है इसीलिए इसका इस्तेमाल करना आसान है।

इस कुकर की लीटर क्षमता 5 लीटर है इस पूरे कुकर का वजन 5.2 पाउंड्स है इस कुकर में आप 4 से 6 सदस्यों के लिए खाना बना सकते है।

इसका बेस 3.25 मिमी मोटा है, जो जल्दी ऊर्जा अवशोषित करके गर्म हो जाता है और खाद्य को वाष्प के द्व्रारा जल्दी पका देता है।

इसका सावधानी से इस्तेमाल करके लिए मजबूत प्लास्टिक का बना हैंडल लगा हुआ है जो गर्म नहीं होता है इसके ढक्कन और हांड़ी को जोड़ने के लिए सेफ्टी लॉक है जो एक दूसरे को जोड़ता है।

इसका गैसटेक उपयोग करने में आसान है कुकर की बॉडी पर सिल्वर कलर का पेंट किया गया इसलिए यह दिखने में सिल्वर मरेटियल का बना हुआ लगता है।

इस किफायती और टिकाऊ प्रेशर कुकर पर 5 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

2. Greenchef Coral Pressure Cooker

Greenchef ब्रांड का यह प्रेशर कुकर एल्युमीनियम मरेटियल का बना हुआ है इसकी क्षमता 5 लीटर है, इसके बाहरी आकार पर सिल्वर कलर से पेंट किया गया है।

इस कुकर का डिजाइन गोल और चिकनी है जिसके कारण इसमें खाना चला और हटा बहुत ही आसान है कुकर को सावधानी से पकड़ने के लिए प्लास्टिक का बना हैंडल लगा हुआ है इस हैंडल में ढक्कन को सेट करने के लिए सेफ्टी लॉक दिया गया है।

इसका ढक्कन बहुत आसानी से प्रेशर को अपने अंदर नियंत्रित करता है इसकी सीटी अतिरिक्त दाब को बाहर निकालने में मदद करती है।

इसका आधार बेस मोटो है जिसमे कोई भी खाद्य चिपकता नहीं है बेस समतल होने के कारण इसमें समान रूप से ऊर्जा फैलती है जिसके कारण खाद्य जल्दी गर्म हो कर पक जाता है प्रेशर कुकर में खाद्य भाप में पकता है इसलिए कुकर का बना खाना बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

ग्रीनचीफ कोरल प्रेशर कुकर एक बाहरी ढक्कन के प्रेशर कुकर है इसका वजन हल्का होता है लेकिन यह अधिक समय तक चलता है इस कुकर में आप बिना भाप में पकने वाला खाद्य पका सकते है।

इस प्रेशर कुकर पर 5 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandGreenchef
MaterialAluminium
Capacity5
ColourSilver
Item Weight5.51 Pounds
Price1100

3. Bright Flame Outer Lid Stainless Steel Pressure Cooker

यह प्रेशर कुकर सबसे अच्छी गुणवत्ता के एल्युमीनियम से बनाया गया है लेकिन इसका कलर सिल्वर के जैसे है, इसे पकड़ने के लिए हैंडल लगा हुआ है और हैंडल प्लास्टिक मटेरियल का बना हुआ है जो गर्म नहीं होता है।

यह बना तो एल्युमीनियम का है लेकिन इसकी बाहर की बॉडी पर सिल्वर पेंट से किया गया है इसे साफ करने से इस पर कोई खरोच और गढ्ढे नहीं बनते है।

प्रेशर कुकर को गैसटेक रिंग से जोड़ा गया है और बाहरी फिटिंग ढक्कन है इसलिए इसमें अधिक खाना बनाने के लिए जगह होती है।

इसकी सीटी भी एल्युमीनियम की बनी हुई है जो अधिक प्रेशर को कुकर से बाहर निकालने में मदद करती है बेस समतल होने के कारण इसमें समान रूप से ऊर्जा फैलती है इसका इस्तमाल आप गैस, स्टोप, और इंडक्शन पर कर सकते है।

किफायती और टिकाऊ प्रेशर कुकर पर 2 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandBright Flame
MaterialAluminium
Capacity5
ColourSilver
Warranty2 Years
Price899

4. Hawkins Miss Mary Aluminium Pressure Cooker

Hawkins ब्रांड भारत के बेस्ट ब्रांडो में से है यह प्रेशर कुकर बिल्कुल भी लीक नहीं करता है। इस कुकर का आधार समतल व्यास 164 मिमी और इसके आधार की मोटाई 3.25 मिमी है।

यह कुकर टिकाऊ और विश्वसनीय होने के साथ सुरक्षित भी है इसका इस्तेमाल आप बहुत ही आसानी से कर सकते है।

यह कुकर एल्युमीनियम का बना हुआ है यह कुकर मजबूत होने के साथ लम्बे समय तक चलता है एल्युमीनियम आपके खाद्य के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता है इसलिए आपका खाद्य सुरक्षित रहता है।

यह कुकर शरीर की रिम के साथ ढक्कन की सही सीलिंग सुनिश्चित करता है इसका ढक्कन हैंडल बार बहुत ही मजबूती से जोड़ा गया है।

इसका हैंडल ढक्कन को सुरक्षित रूप से सुरक्षित जगह पर लॉक होने में मदद करता है और भाप को बाहर निकलने से रोकता है यह भी डिजायन किया गया है की हैंडल पर कोई अनुचित दाब न डाला जाए, और हैंडल सालो तक बना रहे।

इस प्रेशर कुकर दाब नियंत्रण प्रणाली बड़ी ही कुशलता से दाब को नियंत्रित करती है और खाना पकाने में मदद करती है जिससे ईंधन और समय दोंनो की बचत होती है।

इस कुकर का वजन 2095 ग्राम है कुकर की बाहर की बॉडी पर सिल्वर कलर का पेंट किया गया है इसलिए यह सिल्वर जैसे दिखता है।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
MaterialAluminium
Capacity5
ColourSilver
Product weight2095 Grams
Warranty5 Years
Price1138

5. Hawkins – M20 Contura Aluminum Pressure Cooker

इस कुकर को आप स्टोप, गैस और इंडक्शन पर इस्तेमाल कर सकते है इसकी बॉडी घुमावदार है इसलिए यह ऊर्जा को अच्छे से अपने अंदर फैलता है जिससे खाद्य सभी जगह से साथ में पकता है।

हॉकिंस ब्रांड का यह प्रेशर कुकर एल्युमीनियम मटेरियल का बना हुआ है लेकिन इसकी बहरी परत पर सिल्वर से पेंट किया गया है जिसके कारण यह सिल्वर का बना हुआ लगता है।

इसका आकार समतल और चिकना है जिसके कारण आप इसमें आसानी से खाद्य को चला कर पका सकते है साथ आप इसमें खाद्य को आसानी से हटा भी सकते है इसे साफ करने से इस पर कोई खरोच नहीं बनती है।

यह प्रेशर को बेहतर तरीके से नियंत्रित करता है जिससे खाद्य जल्दी पक जाता है इससे आपके समय और ईंधन की बचत होती है इस बचे हुए समय का इस्तेमाल आप कही और कर सकते है।

कुकर को सावधानी से उठाने के लिए कुकर की बॉडी के आगे और पीछे प्लास्टिक हैंडल लगा हुआ है इसके ढक्कन में भी प्लास्टिक बेस लगा हुआ है जो गर्म नहीं होता है इसकी सहायता से आप कुकर को आराम से उठा सकते है खाना चलाने के लिए भी इसे पकड़ सकते है।

कुकर के ढक्कन को आप तब तक नहीं खोल सकते है जब तक इसके अंदर प्रेशर रहता है, इसलिए कुकर में खाद्य को पकाने के बाद प्रेशर को पूरी तरह से ख़त्म होने दे और फिर ढक्कन खोले।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
MaterialAluminium
Capacity5
ColourSilver
Item Weight1.8 Kilograms
Price1870

6. Hawkins CL51 Classic New Improved Aluminum Pressure Cooker

यह प्रेशर कुकर स्टेनलेस स्टील मटेरियल का बना हुआ है इसकी बाहर की बॉडी को सिल्वर से पेंट किया गया है ताकि यह जल्दी गर्म हो जाए।

इसका आधार 3.25 मिमी मोटा है जो जल्दी गर्म कर प्रेशर बनाने मदद करता है। यह बेहतर तरीके से भाव को नियंत्रित कर जल्दी खाना पकाता है जिससे आपके ईंधन की बचत होती है।

हॉकिंस के इस प्रेशर कुकर के साथ दो डिश आते है इन डिशों में आप एक बार में दो अलग-अलग खाद्य को पका सकते है साथ यदि आप बने बनाये खाने में इसमें गर्म भी कर सकते है।

इन डिशों को एक दूसरे के साथ सेट करने के लिए 304 ग्रेड के स्टेलनेस स्टील से बने तार स्टैंड के साथ दो हार्ड एनोडाइल्ड पैन है। यह डिश अत्यधिक थर्मल कुशल है इसलिए यह समान रूप से गर्म होते है और साथ में ही दोनों डिशों के खाद्य को पकाते है।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
MaterialStainless Steel
Capacity5
ColourSilver
Item Weight5.5 Pounds
Price1944

7. Wonderchef Inner Lid Aluminium Ultima Pressure Cooker

इस प्रेशर कुकर में आप सभी प्रकार के खाद्य को आराम से पका सकते है यह प्रेशर कुकर शुद्ध ग्रेड वर्जित एल्युमीनियम का बना हुआ है।

इस कुकर में प्रेशर को छोड़ने के लिए एक ही वाल्व दिया गया है जो दबाव के बढ़ने पर प्रेशर को छोड़ देता है इस वाल्व को ढक्कन पर फ़ीट किया गया है यह सुरक्षा स्तर से ज्यादा बढ़ने वाले दाब को छोड़ देता है।

कुकर 3.25 मिमी मोटा है इसलिए इसे साफ करने से इस पर किसी प्रकार की खरोच नहीं बनती है इसका हैंडल बैकलाइट का बना हुआ है हाथ से पकड़ने पर गर्म नहीं लगता है इसलिए इसका इस्तेमाल आप आराम से कर सकते है।

इस कुकर का रेगुलेटर बेहतर तरीके से प्रेशर को नियंत्रित करता है जिससे खाद्य जल्दी पक जाता है जिससे आपके गैस की बचत हो जाती है इस कुकर में आप किसी भी खाद्य को फ्राई कर सकते है और आप इसमें खाना को आराम से चला सकते है हटा सकते है।

कुकर के नीचे के बेस पर छिद्र जैसे डिजाइन है यह डिजाइन इंडक्शन के लिए की जाती है, इसलिए आप इसका इस्तेमाल इंडक्शन पर भी कर सकते है।

SPECIFICATION :

BrandWonderchef
MaterialAluminiuml
Capacity5
ColourSilver
Price1299

8. Prestige Popular Aluminium Pressure Cooker

यह प्रेशर कुकर एल्युमीनियम मटेरियल का बना हुआ है इसकी क्षमता 5 लीटर है इसके बेस 3.5 मिमी मोटा है इस पूरी कुकर का वजन 1.49 किलोग्राम है, यह बना तो एल्युमीनियम का है लेकिन इसकी बाहरी परत पर सिल्वर कलर से पेंट किया है जिसके कारण इसकी बॉडी सुरक्षित है।

इसके ढक्कन में धातु सुरक्षा प्लस लगा हुआ है जो सुरक्षा स्तर से बढ़ने वाले दबाव को छोड़ने में मदद करता है इसलिए इसकाइस्तेमाल करना आसान है।

इस कुकर का बेस एल्युमीनियम का बना हुआ है जो मोटा मशीन प्रेस किया गया है तल अवतल सुनिश्चित कराता है जिससे इसका आकार अधिक समय तक बरकरार रहे।

प्रेस्टीज प्रेशर कुकर एक हल्के वजन और लंबे समय तक चलने वाला प्रेशर कुकर है इसके ढक्कन का इस्तेमाल आप बाहर से ढकने के लिए कर सकते है।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
MaterialAluminium
Capacity5 litres
ColourSilver
Item Weight1.49 Kilograms
Warranty5 years on product
Price1640

9. Wonderchef Health Guard Pressure Cooker

यह कुकर एल्युमीनियम मटेरिया का बना हुआ है इसकी लीटर क्षमता 5 लीटर है इसमें आप 5 सदस्यों के लिए खाना बना सकते है इसका रंग नीला है।

इसका ढक्कन बाहर से लगाया जाता है इसलिए आप इसका इस्तेमाल बिना प्रेशर में पकने वाले खाद्य को ढक्कन में भी कर सकते है।

इसका ग्रीनब्लान से सबसे बेहतर इन नॉन स्टिक कोटिंग किया गया है जिसके कारण इसमें कम तेल का उपयोग करके आप खाद्य को पका सकते है।

इसका बाहरी आकार चिकना और बहुत आसान है इसे साफ करने से इस पर कोई खरोच नहीं पड़ती है इसीलिए यह सालो तक दिखने में बिल्कुल नए जैसा लगता है।

इसकी सीटी के ऊपर के हिस्से को और कुकर का सावधानी से उठाने के लिए बैकलाइट प्लास्टिक का बना हैंडल लगा हुआ है सीटी को आप आराम से हाथ से पकड़ कर उठा सकते है यह बैकलाइट हिस्सा गर्म नहीं है।

SPECIFICATION :

BrandWonderchef
MaterialOther
Capacity5 litres
ColourBlue
Item Weight2792 Grams
Price2604

10. Hawkins Contura Black Hard Anodised Pressure Cooker

हॉकिंस ब्रांड का यह प्रेशर कुकर काले रंग का है यह एल्युमीनियम मरेटियल का बना हुआ है, आधार 3.25 मिमी मोटा और इसके बेस के व्यास 150 मिमी है।

इसका ढक्कन अंदर से लगाया जाता है कुकर के अंदर का आयाम 419 मिमी एच x 253 मिमी एल x 177 बी और इसका वजन 1.46 किलोग्राम है।

इस पूरे कुकर पर 5 साल की वारंटी है जो इसे किफायती और टिकाऊ बनाती है यह 5 लीटर का है इसलिए आप इसमें 4 से 5 सदस्यो के लिए खाना बना सकते है।

यह प्रेशर कुकर गर्म ऊर्जा को बहुत जल्दी अवशोषित कर लेता है जिसके कारण यह जल्दी खाद्य को पका देता है इसे साफ करने से इस पर किसी प्रकार की खरोच नहीं पड़ती है इसलिए यह सालो तक नया दिखता है।

इसे हाथ से पकड़ पर उठाने के लिए बैकलाइट हैंडल लगा हुआ है जो किसी भी ऊर्जा स्रोत पर गर्म नहीं होता है इसलिए आप आसानी से पकड़ कर इसे उठा सकते है।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
MaterialHard-Anodized Aluminum
Capacity5 litres
ColourBlack
Item Weight5.6 Pounds
Warranty5 year
Price2327

Also Read : Best Refrigerator Under 35000 in 2020

11. Bestech Hard Anodised Pressure Cooker

यह स्टायलिस प्रेशर कुकर हार्ड अनोडीजेड मटेरियल का बना हुआ है यह काले रंग का कुकर 5 लीटर की क्षमता का है इसमें आप 4 से 5 सदस्यों के लिए खाना बना सकते है।

इस कुकर का इस्तेमाल आप केवल गैस और स्टोप पर ही कर सकते है आप सीए इंडक्शन पर इस्तेमाल नहीं कर सकते है इसका ढक्कन अंदर से बंद होता है।

बेस्टच प्रेशर कुकर में लंबे समय तक चलने वाले गैसटेक सुरक्षा बल्व, नॉन कोंटिग सुरक्षा वाल्व और ढक्कन जो बेहतर तरीके से प्रेशर को नियंत्रित करता है, इसमें ये सभी सम्लित है।

इस प्रेशर कुकर को आप बहुत सरलता से उपयोग में ला सकते है, इसे उठाने और पकङे के लिए बैकलाइट का बना हैंडल लगा हुआ है।

कुकर का आकार हांड़ी के जैसे है इसलिए इसमें चमचे से खाने को चलाने में आसानी होती है इसे साफ करने से इसका कलर ख़राब नहीं है साफ करने पर खरोच भी नहीं बनती है, जिसके कारण यह हमेशा बिल्कुल नए जैसा रहता है।

SPECIFICATION :

BrandBestech
MaterialOthers
Capacity5 litres
ColourBlack
Price1830

12. UCOOK Big Belly Duo Handi Pressure Cooker

यह प्रेशर कुकर हार्ड Anodised कोटिंग के साथ हिंडाल्को से उच्च ग्रेड वर्जिन एल्युमीनियम से बनाया गया है यह काले रंग है, इसकी लीटर क्षमता 5 लीटर है।

इसका हार्ड एनोडिसेड सतह कुकर को अतिरिक्त ताकत देता है और खाद्य के साथ कुकर, गैर धुधंला और प्रतिक्रिया बनाती है।

इसके नीचे का बेस इंडक्शन पर इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है, और इसे सुरक्षित रूप से पकड़ने के लिए बैकलाइट का बना हैंडल लगा हुआ है जो गर्म नहीं होता है।

यह प्रेशर कुकर बिल्कुल लीक नहीं करता है इसमें रबर से बना गैसटेक है इसका ढक्कन अंदर से लगाया जाता है इस कुकर में आप सुरक्षित रूप से खाना बना सकते है।

इस कुकर पर 6 साल की वारंटी है जो इसे किफायती और टिकाऊ बनाती है।

SPECIFICATION :

BrandUCOOK
MaterialAluminum
Capacity5 litres
ColourBlack
Warranty6 year
Price1782

Also Read : Best Mixer Grinder Under 4500 in Hindi

13. Prestige Svachh Nakshatra Plus Hard Anodised

प्रेस्टीज ब्रांड का यह कुकर 5 लीटर की क्षमता है इसमें आप 5 सदस्यो के लिए खाना बना सकते है इस कुकर की मोटाई 3 मिमी है और कुकर का वजन 1.57 किलोग्राम है।

यह कुकर भारत का पहला नो मेस प्रेशर कुकर है कुकर की हांड़ी के आकार की है इसमें आप खाना बहुत आसानी से चला सकते हटा सकते है साथ ही इस प्रेशर कुकर को साफ करना भी आसान है।

इस कुकर को लम्बे समय तक चलने के लिए डिजाइन किया है साथ ही इसका ढक्कन सीटी के चारो और से गहरा है जिसके कारण यदि कोई तरल खाद्य पदार्थ बाहर निकाल आता है तो वह कुकर तक नहीं पहुँचता है।

आप इस प्रेशर कुकर को इंडक्शन, स्टोप और गैस पर आराम से चला सकते है कुकर को पकड़ने के लिए प्लास्टिक का हैंडल लगा हुआ है इस हैंडल को पकड़ कर आप आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते है।

इस प्रेशर कुकर पर 5 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
MaterialHard Anodised Aluminium
Capacity5 litres
ColourBlack
Warranty5 year
Price2327
कुकर में किया किया

प्रेशर कुकर रसोई का आवश्यक उपकरणों में है इसमें खाना बनाना आसान होने के साथ ही खाना जल्दी और स्वादिष्ट बनता है कुकर का इस्तेमाल आप कई तरह के पकवान बनाने में कर सकते है। लेकिन लोगो द्व्रारा उन्हें नियमित उपयोग के लिए ख़रीदा जाता है।

प्रेशर कुकर समय और ईंधन दोनों की बचत करते है, जब भी प्रेशर कुकर ख़रीदते तो आपको कुकर के ब्रांड के साथ उसके फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी होने चाहिए ताकि आप अपनी राशि का सही उपयोग कर सके, आपके खरीदने के काम को मैंने आसान बना दिया ताकि आप सही ब्रांड, मटेरियल की क्वालिटी, लीटर क्षमता, और कीमत को देख कर एक उच्च गुणवत्ता के प्रेशर कुकर का चुनाव कर पाए।

यदि आप यहां दिए गए किसी भी कुकर की जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो आप उसके रिव्यु चेक कर सकते है, और अपने मन की संतुष्टि कर सकते है।

आशा करती हूँ आप मेरे इस छोटे से आर्टिकल के 5 लीटर के सबसे अच्छे कुकर चुनने में सफल रहे होंगे।