Best Mixer Grinder Under 4500 in Hindi

यदि आप 4500 रूपये में एक अच्छी गुणवत्ता की मिक्सर खरीदना चाहते है तो आप सही जगह आये है इस आर्टिकल में आप 4500 रूपये में आने वाले भारत के सबसे बेस्ट मिक्सर के बारे में जानेगे। जो आपके घर के आधे कामो को मिनटों में खत्म कर देगा।

यदि आप 4500 रूपये में बाजार जा कर एक बेस्ट ब्रांड मिक्सर की खोज करेंगे तो आपको बहुत कठिनाई होगी, इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैने इस पोस्ट में 8उच्च गुणवत्ता के मिक्सर के बारे में बताया है।

जिन कामो में आपको आधा या एक घंटा लगता है उन्ही कामो को मिक्सर चुटकी बजा कर ख़त्म कर देती है जिसके कारण आपको खाना बनाने में कम समय लगता है और आपके समय की बचत भी हो जाती है।

तो चलिए अब हम 8 किफायती मिक्सर ग्राइंडर के बारे में पूरी जानकारी पड़ते है।

1. Butterfly

Butterfly ब्रांड की यह मिक्सर 750 वाट की शक्तिशाली मोटर के साथ आती है इसे बहुत ही सुंदर तरीके से डिजायन किया गया है इसकी बॉडी शॉकप्रूफ और ABS के बने दो रंग में बटा हुआ है।

मिक्सर को और भी सुंदर बनाने के लिए सभी जारो के साथ हैंडल और ढक्कन को बहुत बढ़िया तरीके से डिजायन किया गया है जो इसकी सुंदरता को चार चाँद लगा देती है।

इसे तेजी से कुशलता पूर्वक चलाने के लिए इसमें 3 स्पीड कंट्रोल है जिसकी सहायता से आप जैसा चाहते है वैसा मसाला, चटनी और किसी भी खाद्य को पीस सकते है।

इसमें 4 जार है जो स्टेलनेस स्टील के बने हुए जार के अंदर स्टेलनेस स्टील की बनी ब्लेड लगी हुई है जो मोटी, मजबूत और तेज धार की है, कठोर खाद्य को बहुत ही आसानी से काट देती है।

इसमें विशेष वेलिंलेटर है जब मोटर कार्य करती है और गर्म हो जाती है तो वेलिंलेटर मोटर को ठंडा करने का कार्य करता है जिससे मोटर में किसी प्रकार की क्षति नहीं होती है।

इस उत्पाद को किफायती बनाने के लिए आपको इस मिक्सर ग्राइंडर पर 3 साल और इसकी मोटर पर 5 साल की वारंटी है।

मोटर शक्तिशाली होने के कारण 80 से 90 Db का शोर करती है।

SPECIFICATION :

BrandButterfly
MaterialABS
No of jar4
Wattage750
Price4,490

2. Morphy Richards

Morphy ब्रांड के इस उत्पाद पर 2 साल की वारंटी है इसका डिजायन बहुत ही सुंदर है, इससे आने वाले नये ब्रांडो के साथ जोड़ा जायेगा।

इसमें 4 जार है जिनमे एक जूस जार है जो प्लास्टिक बना हुआ है इसकी लीटर क्षमता 1.5 लीटर है, बाकी के तीन जार स्टेलनेस स्टील के बने हुए है जिनमे बड़ा जार 1.0 लीटर सूखे मसालों को पीसने के लिए, सबसे छोटा जार 0.4 लीटर का चटनी पीसने के लिए और 1.5 लीटर का फ्लेक्सी जार जिसमे आप ज्यादा मात्रा में खाद्य को पीस सकते है।

इस मिक्सर की शक्तिशली मोटर 750 वाट की है यह मोटर 220 वोल्टेज पर कार्य करती है मोटर को ठंडा करने के लिए वेलिंलेटर है।

मिक्सर को चलाने के लिए इसमें 3 स्पीड कंट्रोल है जिसका इस्तेमाल करके आप खाद्य को अपने अनुसार मोटा महीन जैसे चाहे वैसा पीस सकते है।

जारो के ढक्कन को अलग-अलग तरीके से डिजायन किया गया है जिसमे एक जार का ढक्कन गुंबद के आकार का है साथ ही जार को पकड़ने के लिए मजबूत प्लास्टिक के बने हैंडल लगे हुए है।

मोटर शक्तिशली होने के कारण जितने जल्दी कार्य करती है वैसे ही यह 90 Db का शोर करती है जो शायद आपको थोड़ा असमान्य लगे।

जार और मिक्सर चिकनी है इसलिए इसे साफ करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है।

SPECIFICATION :

BrandMorphy
MaterialABS
No of jar4
Wattage750
Warranty2 years on product
Price4,724

3. PREETHI MG-142 750 W

Preethi मिक्सर ग्राइंडर भारत के सबसे अच्छे ब्रांडो में से है, यह 100 प्रतिशत स्टेलनेस स्टील के जार फ्लो ब्रेकर के साथ बारीक़ ग्राइंडिंग के लिए बनाया गया है।

खाद्य को महीन पीसने के लिए इसके मशीन ग्राउंड और पॉलिश स्टील ब्लेड लगी हुई है जो बड़ी आसानी से सभी प्रकार के खाद्य को काट देती है।

इसके जार के ढक्कन पारदर्शी है जो पॉलीकार्बोनेट डॉम के बने हुए है, यदि इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो यह है ग्रेट नाइलॉन कपलर के माध्यम से अपना फ्री ऑपरेशन कर लेती है।

इसकी शक्तिशाली मोटर 750 वाट की होती है जो बहुत ही तेजी से कार्य करती है और मसालों को महीन करने में मदद करती है।

यह एक सामान्य वोल्टेज पर कार्य करती है लेकिन किसी कारण से बिजली में किसी प्रकार की खराबी आती है या वोल्टेज अचानक बढ़ जाता है तो यह स्वतः ही बंद हो जाती है और क्षति होने से रोक लेती है।

मिक्सर को कंट्रोल करने के लिए इसमें 3 स्पीड कंट्रोल है जिसके माध्यम से आप अपने अनुसार सामग्री को मोटा पतला सभी प्रकार से पीस सकते है।

इसके जार स्टेलनेस स्टील के बने हुए है इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी होती है दोनों ही चिकने है जिसके कारण साफ करने में आसानी होती है।

SPECIFICATION :

BrandPreethi
MaterialPlastic
No of jar4
Wattage750
Warranty2 years on product
Price4,490

4. Prestige IRIS Plus

4500 रूपये में आने वाले Prestige ब्रांड की यह मिक्सर ग्राइंडर बहुत आकर्षक डिजायन की है जो लोगो को देखते ही पसंद आ जाती है। इसकी मोटर 750 वाट की होती है जो बहुत तेजी से कार्य करती है, मोटर शक्तिशाली होने के कारण 80 Db का शोर करती है।

इस मिक्सर की बॉडी ABS प्लास्टिक और तीन जार स्टेलनेस स्टील के बने हुए है इसमें एक पारदर्शी जूसर जार है जिसमे आप सभी प्रकार के फलो को पीस कर जूस बना सकते है।

स्टील के जारो में स्टील के बने चार ब्लेड लगे हुए है जो तेज धार के है यह बहुत कम समय में मासालो को काट कर महीन कर देता है।

स्टेलनेस स्टील के जार के ढक्कन पॉलीप्रोपाइलीन के और जूसर जार का ढक्कन पॉलीकार्बोनेट का बना हुआ है, यदि आप इसे इस्तेमाल करते समय आप जार के ढक्कन को ठीक से कस्ते नहीं है तो यह कार्य करना शुरू नहीं करती है।

कार्य करते समय मिक्सर को कंट्रोल करने के लिए इसमें 3 स्पीड कंट्रोल है जिसे चलाना बहुत आसान है इसके माध्यम से आप मासालो को तीन स्तरों में पीस सकते है।

इस मिक्सर ग्राइंडर कि मोटर कार्य करते समय 220 वोल्टेज का इस्तेमाल करती है और यह 90 Db का शोर करती है यदि आपको लगे की यह इससे ज्यादा शोर कर रही है तो आप सेवा केंद्रे से संपर्क कर सकते है।

इसका जूसर जार 1 लीटर का वेट जार 1.5 लीटर, ड्राय मसाला जार 1 लीटर और 300 ml का चटनी जार है जिसमे स्टेलनेस स्टील के बने ब्लेड लगे हुए है।

4500 में आने वाले इस मिक्सर ग्राइंडर पर 2 साल की वारंटी है जो इसे किफायती और टिकाऊ बनाती है।

SPECIFICATION :

BrandPreethi
MaterialABC
No of jar3
Wattage750
Warranty2 years on product
Price4,599

Also Read : Best Washing Machine Under 10000 in India 2020

5. Usha IMPREZZA PLUS

उषा ब्रांड भारत का प्रमुख उत्पादकों में से है इस मिक्सर ग्राइंडर कि मोटर 750 वाट की है जो 230 वोल्टेज पर कार्य करती है यह 50 Hz का शोर करती है दिखने में स्टाइलिश है यह चिकना मिक्सर आपके मसालों का स्वाद बड़ा देता है।

इस शानदार मिक्सर ग्राइंडर में 4 जार है जिसमे एक जूसर जार है जो प्लास्टिक का बना हुआ है और तीन स्टेलनेस स्टील के बने हुए जार है जिसमे सबसे छोटा जार 400 ml का स्टोर जार 500 ml का चटनी जार, ड्राय जार 1000 ml और 1500ml का फूड जार है।

इसकी मोटर 100% तांबे के बनी हुई है, मोटर को ठंडा करने के लिए इसमें वेलिंलेटर है जो इसे ठंडा करने के लिए ठंडी हवा को अंदर ले जाता है और गर्म हवा को बाहर निकालता है।

इसे चलाने के लिए इसमें 3 स्पीड कंट्रोल है जो मोटर को पहले स्टेज पर धीरे और दूसरे स्टेज पर थोड़ा तेज तीसरे स्टेज पर बहुत तेज चलाने के लिए मोटर 21000 आरपीएम पर चलती है।

जब आप इसका इस्तेमाल करते है तो इसकी मोटर 80 से 90 Db का शोर करती है साथ जब आप इसका इस्तेमाल पहली बार करते है तो इसके कुछ जलने की गंध आती है तो आप इसके बारे में चिंता न करे मोटर का इस्तेमाल पहली बार होने पर मोटर का वार्निश गंध गर्म होने पर गंध छोड़ देती है।

4500 रूपये में आने वाली इसे मिक्सर ग्राइंडर पर 2 साल और इसकी मोटर पर 5 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandUsha
MaterialABC, Plastic
No of jar5
Wattage750
Warranty2 year complete 5year motor
Price4,290

6. Philips Amaze

Philips की यह मिक्सर ग्राइंडर का डिजायन सभी मिक्सर से अलग है इसकी शक्तिशाली मोटर 600 वाट की है जो खाद्य को बेहतर पीसने में मदद करता है।

इसकी मोटर कार्य करते समय 230 वोल्टेज पर कार्य करती है यदि किसी कारण से बिजली का वोल्टेज बढ़ जाता है या किसी प्रकार की खराबी आ जाती है तो यह स्वतः ही बंद हो जाती है और मोटर को किसी प्रकार की क्षति नहीं होने देती है।

इस मिक्सर ग्राइंडर में जूसर जार 0.75 लीटर, मिक्सर जार 0.5 लीटर और 0.4 लीटर का चटनी जार है जो चिकने होते है इसमें मासलो और चटनी को महीन करने के लिए तेज धार की स्टेलनेस स्टील के बने ब्लेड लगे होते है जो सभी खाद्य को काट देते है।

फिलिप्स ब्रांड के मिक्सर ग्राइंडर की बॉडी ABS प्लास्टिक की बनी हुई है इसका जूसर जार पारदर्शी प्लास्टिक का बना होता है और दो जार स्टेलनेस स्टील के बने हुए है।

इस मिक्सर ग्राइंडर पर 2 साल की वारंटी है यदि आपके मिक्सर ग्राइंडर में दो साल तक किसी भी प्रकार के समस्या आती है तो आपको चिंता करनी की जरूरत नहीं है।

यह 3 स्पीड कंट्रोल के साथ आता है जिसे चलाना बहुत आसान है इसकी सहायता से आप मोटर को कंट्रोल करके अनुसार सामग्री को पीस सकते है।

इसके जार और बॉडी दोनों ही चिकने है जिसके कारण साफ करना आसान है इसका रंग सेलिस्टियल नीला है जो दिखने बहुत ही सुंदर लगता है।

SPECIFICATION :

BrandPhilips
MaterialABC
No of jar3
Wattage600
Warranty2 year warranty on motor
Price3349

Also Read : Best Refrigerator Under 30000 in India

7. Preethi Lavender

Preethi ब्रांड कि इस मिक्सर ग्राइंडर पर 2 साल की वारंटी है इस मिक्सर में 4 जार दिए गए है जिनमे तीन जार स्टेन्स स्टील के बने हुए है जो खाद्य को महीन पीसने में सहायक होते है।

इसकी शक्तिशाली मोटर 750 वाट की है जो 230 वोल्टेज पर कार्य करती है इसकी मोटर शक्तिशाली है जो कार्य करते समय 80 से 90 Db स्तर का शोर करती है यदि आपको लगे की यह इससे ज्यादा शोर कर रही है तो आप ब्रांड के सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है।

इसके जार के ढक्कन पारदर्शी पॉलीकार्बोनेट गुंबद आकार के है जो इसे और भी सुंदर बनाते है इसके दो जारो में मजबूत प्लास्टिक के बने हैंडल लगे होते है जिन्हे पकड़ कर आप जार को आराम से उठा सकते है।

इसे चलाने के लिए प्लास्टिक का एक स्वीच लगा होता है जो 3 स्तरों पर चला है इसीलिए इसे 3 स्पीड कंट्रोल कहते है इसे चलाना बहुत आसान है।

इस मिक्सर ग्राइंडर की बॉडी ABS प्लास्टिक की बनी हुई है।

SPECIFICATION :

BrandPreethi
MaterialABC,
Polycarbonate
No of jar5
Wattage750
Warranty2 year warranty on motor
Price4,894

 8. Morphy Richards Aero

इस मिक्सर ग्राइंडर में खाद्य को पीसने के लिए HSS 202 की बनी हुई ब्लेड लगी हुई है इसके जार स्टेलनेस स्टील के बने हुए है जो चिकने है जिससे आपको साफ करने में कोई समस्या नहीं होगी।

इसकी मोटर 750 वाट की है जो 230 वाट पर पीसने का कार्य करती है यह शक्तिशाली होने के कारण तेज चलती है जिससे इसके अंदर 60 से 80 Db का शोर करती है यदि आपको इससे ज्यादा लगे तो आप ब्रांड के सेवा केंद्र से सम्पर्क पर सकते है।

इस मिक्सर ग्राइंडर में 3 स्टेलनेस स्टील के बने जार है जिनके अंदर 5 कठोर ss ब्लेड मल्टीपल के साथ आती है।

इसके बड़े जार का ढक्कन पारदर्शी और गुबंद आकार है और बाकि के दो काले रंग के प्लास्टिक बने है जिनका डिजायन इन्हे जार के साथ लॉक करता है ताकि सामग्री को पीसते समय यदि आप इसे ठीक से बंद नहीं करते है तो मिक्सर कार्य करना शुरू नहीं करती है।

इसका रंग एकदम सिल्वर रंग होता है और यह ABS Ploycarbonate की बनी है।

इस मिक्सर ग्राइंडर पर 2 साल की वारंटी है जो इसे किफायती और टिकाऊ बनाती है।

SPECIFICATION :

BrandMorphy Richards
MaterialABC, Polycarbonate
No of jar3
Wattage750
Warranty2 year warranty
Price4,559

मैंने अपने इस आर्टिकल में भारत के 8 उच्च गुणवत्ता वाले ब्रांडो को शामिल किया है, जो आपको 4500 रूपये में उपलब्ध है बाजार जा कर सही मिक्सर ग्राइंडर को चुनने में बहुत कठिनाई होती है।

आपको बेस्ट गुणवत्ता के मिक्सर ग्राइंडर को खरीदने के पहले आपको अपनी आवश्यकता को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आप अपनी जरूरत के अनुसार उसका चुनाव कर सके।

यदि आपको अपनी आवश्कताओ के बारे में पूरी जानकरी है तो आप ऑनलाइन जा कर एक सही उत्पाद का चुनाव कर सकते है। यदि आप पहली ही बार में अधिक खर्च करके मिक्सर को खरीद रहे है तो आपके इसके बारे में पूरी जरूर जानकारी होनी चाहिए।

जब आप इसको पहली बार इस्तेमाल करेंगे तो इसके अंदर से आपको कुछ जलने कि गंध आती है आपको इसके बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योकि मिक्सर के अंदर की मोटर को वार्निश किया जाता है जिसके कारण जब मोटर गर्म होती है तो वार्निश भी गर्म होता है जिसके कारण गंध आती है ये गंध एक या दो बार ही आयेगी।

यदि ऑनलाइन डिलेवरी कर रहे है, तो आपको इसके साथ आने वाली सामग्री और कार्ड को संभाल कर रखे ताकि उत्पाद में किसी भी प्रकार के हानि होती है तो आपसे सम्पर्क किया जा सके।

आशा करती हूँ इस आर्टिकल के माध्यम से आप एक उच्च गुणवत्ता के मिक्सर को अपने बजट पर खरीदने में सहायता रही होगी।