चींटी भगाने का उपाय

इस पेज पर चींटी भगाने का उपाय शेयर किए गए है।

यदि आप भी चींटीओ के झुण्ड से परेशान है तो आप नीचे दिए गए किसी भी उपाए से चींटीओ से छुटकारा पा सकते है।

तो चलिए जानते है चींटी भगाने का घरेलू उपाय क्या है।

चींटी भगाने के घरेलू उपाय

सफ़ेद सिरका:-

सफ़ेद सिरका का उपयोग करके चींटीओ को दो तरह से भगाया जा सकता है।

पहला तरीका:- सफ़ेद सिरके की कुछ मात्रा पानी में मिला कर एक स्प्रे बोतल में भर कर फर्स, खिड़की और काउंटर पर छिड़के और कपड़े से साफ करे।

दूसरा तरीका:- एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिला कर कुछ बूंदे तेल की डाले और ढक्कन बंद करके तीनो को हिला कर मिक्स कर ले।

अब इस मिश्रण को जहा से चींटी निकल रही है उस जगह पर स्प्रे करे इस सिरके की गंध चीटियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है कुछ ही देर में सारी चीटियां खत्म हो जायेगी और जिस जगह से निकल रही थी वो निकला भी बंद हो जायेगी अब आप एक गीली कागज या कपड़े से चीटीओ को साफ कर दे।

नींबू

पहला तरीका:- जहा से चींटी निकल रही है उस जगह पर नींबू के रस को थोड़े से पानी में मिला कर उस जगह पर छिड़क दे।

पानी में नींबू का रस मिला कर फर्स को उस पानी से साफ करे ताकि चीटियां दुबारा न आये।

दूसरा तरीका:- नींबू के छिलके के छोटे-छोटे टुकड़े करके खिड़की और दरवाजे में रख दे इसकी गंध से चींटी घर में प्रवेश नहीं करती है।

लाल मिर्च पाउडर

पहला तरीका:- लाल मिर्च को चीटियों से प्रभावित जगह पर छिड़क दे कुछ ही देर में चींटी निकला बंद हो जायेगी

दूसरा तरीका:- लाल मिर्च पाउडर को हल्दी पाउडर के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर जिस जगह से चीटियां निकल रही है उस जगह पर और उनकी कतार पर छिड़क दे।

लिक्विट डिश शॉप

पहला तरीका:- एक स्प्रे बोतल में एक कप पानी और आधा कप डिश शॉप को मिला कर चींटी निकलने वाले स्थान पर स्प्रे करे कुछ ही देर में सारी चीटियां मर जायेगी जिसे आप साफ कर दे।

दालचीनी

पहला तरीका:- जहां से चीटियां निकलती है उस जगह के पास ही दालचीनी के टुकड़े को रख दे।

दूसरा तरीका:- एक कप पानी में एक तिहाई दालचीनी का तेल मिला कर उस मिश्रण को कपड़े में ले कर जिस जगह से चीटियां निकलती है या जिस जगह पर रहती है उस जगह को साफ करे।

बॉरेक्स

बॉरेक्स एक विषैला पदार्थ है इसे छोटे बच्चो और जानवरो से दूर रखे।

पहला तरीका:- फ़ूड जेली और सुहाग को बराबर मात्रा में मिला कर एक थाली में रख कर उस जगह पर रख दे जहा से चीटियां निकलती है।

दूसरा तरीका:- बॉरेक्स को आटे में मिला कर घोल बना ले और इस घोल को उस जगह पर छिड़क दे जहा से चीटियां निकल रही है।

नमक

पहला तरीका:- जिस जगह से चींटी निकल रही है उस जगह पर नमक का छिड़काव करे।

दूसरा तरीका:- यदि पूरे फर्श पर चींटी है तो पानी में दो तीन चम्मच नमक घोल कर फर्श को उस पानी से साफ करे।

संतरा और नींबू

संतरा और नींबू के छिलके को सूखा कर पाउडर जैसा पीस ले, इस पिसे हुए पाउडर को गमले, क्यारी और आँगन में छिड़क दे ऐसा करने से चींटी आपके घर में प्रवेश नहीं करेगी।

इसके पाउडर को पानी में मिला कर फर्स को भी साफ कर सकते है।

काली मिर्च

जिस जगह पर चीटियां लग रही है उस जगह पर काली मिर्च के पाउडर को छिड़क दे, इसकी सुगंध से चींटी निकलनी बंद हो जायेगी।

पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल

जिस जगह से ज्यादा चींटी निकलती है उस जगह पर पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदो का छिड़काव कर उस जगह से हमेशा के लिए चींटी निकलनी बंद हो जायेगी।

ये भी जाने:-

ऊपर दिए गए किसी भी तरीके से आप चीटियों से छुटकारा पा सकते है।

उम्मीद है यहाँ बताये गए तरीके से आप अपने घर की चीटियों से छुटकारा पाने में आसानी हुई होगी।

यदि आपको चींटी भगाने की जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।