आभूषण के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

इस पोस्ट में आभूषण ( गहनों ) के नाम हिंदी और अंग्रेजी में शेयर किये गए है

रोज में पहने जाने वाले आभूषण के नाम हमे पता होते है। लेकिन कुछ आभूषण ऐसे होते है जिनके नाम हमे पता नहीं होते है

तो चलिए आज मैं आपको उन सभी गहनों के नाम अंग्रेजी और हिंदी में बताने के साथ उनकी पहचान भी आपके साथ शेयर करूँगी ताकि आप भी सभी प्रकार के आभूषण से परिचित हो सके।

आभूषण के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

  1. नाक की बाली – Nose pin ( नोज पिन )
नाक की बाली

2. कर्णफूल – Earring ( इयररिंग )

कर्णफूल

3. कान की बाली – Ear stud ( एयर स्टड )

 कान की बाली

4. चूड़ी – Bangel ( बेंगल )

चूड़ी

5. कंगन – Bracelet ( ब्रेसलेट )

कंगन

6. अंगूठी – Ring ( रिंग )

अंगूठी

7. बाजूबंद – Armlet ( आर्मलेट )

बाजूबंद

8. बालो का कांटा – Hairpin ( हेयरपिन )

बालो का कांटा

9. हार – Necklaces ( नैकलेस )

हार

10. कंठी – Chokers ( चोकर्स )

कंठी

11. अंगूठे के छल्ले – Toe rings ( टॉय रिंग्स )

अंगूठे के छल्ले

12. पायल – Anklets ( एंकलेट्स )

पायल

13. ताबीज – Amulets ( अमुलेट्स )

ताबीज

14. कमरबंध – Waist let ( वैस्ट लेट )

कमरबंध

15. गोमेदक – Zircom ( ज़िर्क )

गोमेदक

16. चिमटी – clip ( क्लिप )

चिमटी

17. मुकुट – Crown ( क्राउन )

मुकुट

19. फूलझुमका

फूलझुमका

20. झेला लटकन

झेला लटकन

21. काँटा

काँटा

22. तुलसी की माला – Bail Rosary ( बैल रोजरी )

तुलसी की माला

23. चन्द्रहार – Chandrahar ( चन्द्रहार )

चन्द्रहार

24. कंठमाला – Throat ( थ्रोट )

कंठमाला

25. मोतियों की माला – Wire bead ( वायर बीड )

मोतियों की माला

26. झालर झुमका – Frill Earrings ( फ्रिल्ल इयररिंग्स )

झालर झुमका

27. गजरा – Gajra ( गजरा )

गजरा

28. हाथ का ब्रशलेट – Hand brush ( हैंड ब्रश )

हाथ का ब्रशलेट

29. पैर का ब्रशलेट – Foot brushlet ( फुट ब्रुशलेट )

पैर का ब्रशलेट

30. बिछिया – Toe ring ( टोए रिंग )

बिछिया

31. घुँघरू झालर – Hanger skirting ( हेंगर स्किर्टिंग )

घुँघरू झालर

32. गोल्ड प्लेटेड चूड़ियाँ

गोल्ड प्लेटेड चूड़ियाँ

33. ब्रेसलेट बैंगल सेट – Bracelet Bangle set ( ब्रेसलेट बैंगल सेट )

ब्रेसलेट बैंगल सेट

34. सोने प्लेटेड कफ – Gold plated cuffs ( गोल्ड प्लेटेड कफ )

सोने प्लेटेड कफ

35. चैन – Neck chain ( नैक चैन )

चैन

36. मंगलसूत्र

मंगलसूत्र

37. मोती का हार

मोती का हार

ये भी जाने –

इस पोस्ट में जितने भी आभूषण दिए गए उनकी पहचान भी मैंने आपके साथ शेयर की है ताकि आप आसानी से इसके नाम से परिचित हो सके।

दुनिया भर में इतने आभूषण है इनके पूरे नाम बता पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन न मुमकिन नहीं है।

मैं जिनते भी आभूषण की नाम जानती हूँ वो मैंने आपके साथ शेयर किये है

यदि आप यहां दिए आभूषण के अलावा और कोई आभूषण के नाम जानते है तो आप मुझे उन आभूषण के नाम कमेंट करके बता सकते है मैं उन आभूषण के नाम अपनी इस पोस्ट में जरूर जोड़ूँगी।

यदि आपको हमारे द्वारा शेयर किए गए आभूषण के नाम पसंद आये हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे