यदि आप RS 20000 में आने वाली वाशिंग मशीन की खोज कर रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है इस आर्टिकल में मैंने 20000 रूपये में आने वाली 11 वाशिंग मशीन कि जानकारी शेयर की है।
यदि आपके परिवार में 5 से 6 सदस्य है तो यहां दी गई सारी वाशिंग मशीन आपके खरीदने योग्य क्योकि यह 6 kg से 7.5 kg की क्षमता वाली वाशिंग मशीन दी गई है जो एक बार में बड़े लोड के साथ कपड़ो को धो सकती है।
मैंने यहां कुछ विकल्पों को अपनी सूची में जोड़ा है जैसे बोस्च, हेयर, IFb, midea, एलजी, व्हर्लपूल, गोदरेज, सैमसंग आदि। यदि आप इन में से कोई भी वाशिंग मशीन खरीदते है तो आप कभी निराश नहीं होंगे।
यहां दी गई वाशिंग मशीन 4 स्टार और इससे भी ज्यादा स्टार रेडिट के साथ आती है जिसमे इसकी मोटर शक्तिशाली स्पिन स्पीड बहुत तेज होती है जो कपड़ो कि सफाई करने में मशीन की सहायता करता है यहां जितनी भी वाशिंग मशीन दी गई है पूरी तरह स्वचालित है मतलब यह की आपको कपड़ो की धुलाई के बाद सुखाने का काम भी करती है।
ग्राहकों को सही और नई तकनिकी के उत्पाद प्रदान करने में कंपनिया कड़ी मेहनत कर रही है जो मेरे द्व्रारा दी गई Best Washing Machine Under 20,000 आने वाली वाशिंग मशीन में शामिल है।
1. Bosch 6 kg Front Load Fully Automatic
बोस्च (WAB16060IN, White, Inbuilt Heater) का यह मॉडल फूल ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन है जो बिजली की खपत कम करता है और धुलाई के समय कम पानी की मांग करता है।
इस वाशिंग मशीन पर 2 साल की और मोटर पर 10 साल की वारंटी है साथ ही इसकी स्पिन स्पीड 800 आरपीएम है जिससे यह बहुत तेजी से रोलर को घुमाता है और कपड़ो में घर्षण कराता है और धुलाई में सहयोग देता है।
इस वाशिंग मशीन में कपड़ो को सुखाने की गति तेज होती है जो आपको बहुत पसंद आएगी। इसे 990 W बिजली की आवश्यकता होती है साथ ही इस में बहुत सारे ऐसे फीचर्स है जो आपको बहुत पसंद आएंगे जैसे सुपर धुलाई के कार्यक्रम 30 प्रकार के है शोर बहुत कम करता है कताई का समय 54 डीबी, ड्रम डेलिकेट आदि।
बोस्च के इस मॉडल में 10 प्रकार के धोने के कार्यक्रम है जो अलग-अलग तरीके से कार्य करते है मशीन को नियंत्रित करने का कक्ष ऊपर होता है जब आप इसे बंद करेंगे तो शोर नहीं करेगा, इसका ढक्कन कड़े कांच का बना होता है जिसके कारण यह पारदर्शी होता है आप कपड़ो की धुलाई को बाहर से बिना ढक्कन खोले देख सकते है।
इस वाशिंग मशीन में पावर ऑफ़ मेमोरी होती है जिसके कारण यदि बिजली कट जाये तो आपके कपड़ो की धुलाई उसी बिंदु पर रूक जाएगी और जब बिजली वापस आएगी तो धुलाई उसी बिंदु से शुरू होगी।
इस वाशिंग मशीन का वजन 63 kg और आकार 59.8 cm x 55 cm x 84.8 cm Dimension है जो छोटे परिवार मतलब 2-4 सदस्यों के लिए या हॉस्टल में रह रहे बच्चो के लिए बेहतर है
SPECIFICATION :
Capacity | 6 kg |
Speed spid | 800 RPM |
Wash Program | 10 |
Power Requirement | 230 V |
Weight | 63 kg with 59.8 cm x 55 cm x 84.8 cm Dimension |
Warranty | 2 years on product and 10 years on motor |
Price | 21,290 |
2. Haier 6 kg Front Load Fully Automatic
हेयर (HW60-10636NZP, White) 6 kg की क्षमता के साथ आता है जो फूल ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाला वाशिंग मशीन है।
इस वाशिंग मशीन की मोटर बहुत्त शक्तिशाली तो होती है साथ ही यह 1000 आरपीएम पर चलती है चलते समय शोर भी कम करती है। इसमें 16 प्रकार के वाश प्रोग्राम है जो आपके लिए बूल, बेबी केयर, सिल्क और ऐसे बहुत सारे कपड़ो को आप अलग-अलग मोड़ पर धो सकते है।
यह धुलाई के समय कंपन करती और एक साल में 2000 W बिजली की खपत करती है यदि आपके घर में या शहर में पानी की दिक्कत है तो आप इसे जरूर ख़रीदे क्योकि यह कम पानी में भी कपड़ो की अच्छे से सफाई करती है।
इस वशिंग मशीन में कोई इनबिल्ट हीटर नहीं है, लेकिन ये ऐसी बहुत सारी सुविधाओं के साथ आती है जो आपको इसे खरीदने योग्य बनती है।
Haier 6 kg Front Load Fully Automatic के इस वाशिंग मशीन का वजन 62 kg और आकार 45 cm x 59.5 cm x 84 cm है जो आपके घर में आसानी से कही भी अपनी जगह बना लेगी।
इस वाशिंग मशीन पर 2 साल और मोटर पर 5 साल की वारंटी है यह टिकाऊ वाशिंग मशीन है।
SPECIFICATION :
Capacity | 6 kg |
Speed spid | 1000 RPM |
Wash Program | 16 |
Power Consumption | 2000 W |
Weight | 62 kg with 45 cm x 59.5 cm x 84 cm Dimension |
Warranty | 2 Year on Product and 5 Years Warranty on Motor |
Price | 21,999 |
3. IFB 6 Kg Fully Automatic Front Load
यदि आप छोटे परिवार के लिए या फिर दो लोगो के लिए वाशिंग मशीन खरीदना चाहते है तो FIR (Diva Aqua SX, Silver, Inbuilt Heater, Aqua Energie water softener) यह मॉडल आपके लिए बेस्ट है क्योकि यह 6 kg की क्षमता रखता है जिसमे एक इनबिल्ट हीटर है।
यदि आप कपड़ो को धोने के लिए गर्म पानी का उपयोग करते है इसमें बहुत ही अच्छी विशेषता है की आप इसमें ही पानी को गर्म कर सकते है और ज्यादा गंदे कपड़ो को इसमें गर्म पानी में डिटर्जेंट घोल कर इसमें कपड़ो को भी डाल दे ताकि सफाई बेहतर तरीके से की जा सके।
इस वाशिंग मशीन में पैनल होता है जो आपको वर्तमान समय की स्तिथि बतलाता है जैसे धुलाई, कुल्ला या फिर मशीन का दरवाजा खुला होने की स्तिथि दर्शाता है।
यह 720 आरपीएम की तेज गति से काम करती है और यह 370 W बिजली की खपत करता है मतलब बिजली बचाता है।
इसमें एक संकेतक पाया जाता है जो आपको मशीन में होने वाली समस्या के बारे में बतलाता है साथ ही 11 प्रकार के वाश प्रोग्राम है जो आपको बेहतर सफाई देने का दावा करते है।
आप इसे अकेले ही कही नहीं ले जा सकते क्योकि इसका वजन 38 kg और आकार 87.5 cm x 62.3 cm x 59.8 cm होता है जिसका बाहरी आकार सिल्वर का बना होता है इसमें पहिये नहीं है जिसके कारण इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में दिक्क्त होती है।
इस वाशिंग मशीन की सबसे अच्छी बात यह है की इसके उत्पाद पर और मोटर पर 4-4 साल की वारंटी है मतलब मशीन में कुछ भी खराबी होने उसको ठीक कराने की गारंटी FIB की है
SPECIFICATION :
Capacity | 6 kg |
Speed spid | 720 RPM |
Wash Program | 11 |
Power Consumption | 370 W |
Weight | 38 kg with 87.5 cm x 62.3 cm x 59.8 cm Dimension |
Warranty | 4 years on product, 4 years on motor |
Price | 21690 |
4. Midea 7 kg Fully Automatic Front Load
यह वाशिंग मशीन 54 kg और 595 mm x 850 mm x 470 mm की होती है इसमें 7 kg की क्षमता होती है यह एक पूरी तरह स्वचालित वाशिंग मशीन है जो बिजली और पानी दोनों की ही कम खपत करता है।
इस मशीन का आकार स्टेलनेस स्टील का बना होता है जिसकी मोटर 1100 आरपीएम की तेज गति से घूमता है आप इसमें किसी भी तरह के कपड़े को धो सकते है क्योकि सभी प्रकार के कपड़े धोने के लिए 16 प्रकार के वाश प्रोग्राम दिए गए जो आपको हर प्रकार की धुलाई की अनुमति देता है।
यदि आप गर्म पानी का उपयोग करते है तो इसमें अलग से पानी गर्म करने की कोई जरूरत नहीं है आप इसमें पानी का तापमान सयोजित कर सकते है पानी का उच्च तापमान ज्यादा गंदे कपड़ो को जल्दी और बेहतर तरीके से साफ करता है और कॉलर और कफ के दाग को साफ करने के लिए इसमें स्क्रब होता है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की यह कंट्रोल मेमोरी के साथ आता है जो आपकी मशीन में होने वाली क्षति को बचाता है मतलब यह यदि मशीन के चलते समय बिजली बार – बार कटी है, तो ऐसी स्तिथि में मशीन की सेटिंग को कंट्रोल करता है।
Midea वाशिंग मशीन एक साल में 2100 W बिजली की खपत करता है जिसका वजन 54 kg और आकार 595 mm x 850 mm x 470 mm है।
इस वाशिंग मशीन पर 1 साल और मोटर पर 3 साल की वारंटी है यह 7 kg की क्षमता रखती है इसलिए यह 4 या 5 सदस्यों के परिवार के परफेक्ट होती है।
SPECIFICATION :
Capacity | 7 kg |
Speed spid | 1100 |
Wash Program | 16 |
Power Consumption | 2100W |
Weight | 54 kg with 595 mm x 850 mm x 470 mm Dimension |
Warranty | 1 year on product, 3 years on motor |
Price | 18,999 |
5. IFB 7 kg Fully Automatic Top Load
IFB का ब्रांड (SDW 7.5, White, Aqua Energie water softener) वाले यह वाशिंग मशीन फूली ऑटोमैटिक है जो 7kg की क्षमता के साथ आती है यह छोटे परिवार मतलब 6 सदस्यों के लिए ठीक होती है।
यह वाशिंग मशीन 800 आरपीएम की तेज गति से कपड़ो की धुलाई के साथ सूखाने का भी काम करती है। यह एक साल में 370 W बिजली खपत करता है मतलब बिजली की बचत करता है इस वाशिंग मशीन में 8 प्रकार के वाश प्रोग्राम है जो आपको अलग – अलग कपड़ो की सफाई करने की अनुमति देता है.
FIB वाशिंग मशीन पर 4 साल और मोटर पर भी 4 साल की वारंटी देता है, यदि 4 साल में आपकी मशीन में कोई भी परेशानी होती है तो उसे ठीक करने की जिम्दारी FIB की होगी। इसका वजन 38 kg है इसे आप दो लोगो की सहायता से कही भी रख सकते है।
इसकी विशेष सुविधाएं कुछ इस तरह है सबसे पहले फ़िल्टर उपचार कपड़ो को नरम धुलाई देता है ड्रम में लैंप डिजायन होती है आपके डिटर्जेंट को मशीन में अच्छे से घोलता है ड्रम के अंदर बल्ब की व्यवस्था होती है यदि आपका कोई छोटा कपड़ा ड्रम में रह जाये तो बल्ब को ऑन करके आप अपने कपड़े को आराम से देख सकते है।
लिंट फ़िल्टर आपके कपड़ो से निकले लिंट को एकठा करता है कॉलर और कफ को साफ करने के लिए हाथ से साफ करने की कोई जरूरत नहीं है इसमें स्क्रब होता है जो बहुत गंदे दागो साफ करता है।
11 top Washing Machine Under 20000 इस वाशिंग मशीन का आकार 57 cm x 59 cm x 95 cm होता है।
Also know
Best Refrigerator Under 20000 in India 2020
SPECIFICATION :
Capacity | 7 kg |
Speed spid | 800 RPM |
Wash Program | 8 |
Power Consumption | 370 W |
Weight | 38 kg with 57 cm x 59 cm x 95 cm Dimension |
Warranty | 2 Years Comprehensive IFB Warranty |
Price | 19,490 |
6. LG 6.5 kg Inverter Fully-Automatic Top Loading
एलजी का यह ब्रांड भी पूरी तरह स्वचालित टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन है जो 6.5 kg की क्षमता के साथ आती है यह स्टेलनेस स्टील बिल्ड क्वालिटी के बनी होती है इसकी क्षमता के अनुसार यह 5 सदस्यों के लिए उपयुक्त होती है।
यह वाशिंग मशीन स्मार्ट इन्वेटर के साथ आती है जो कपड़ो की धुलाई के समय कपड़ो के वजन के अनुसार जितनी बिजली की जरूरत होती है उतनी बिजली की मांग को पूरा करता है।
इस वाशिंग मशीन की मोटर शक्तिशली होती है जो 780 आरपीएम की तेज गति से घूमती जिससे कपड़ो की धुलाई में और सूखने में कम समय लगता है।
मोटर की सुरक्षा के लिए एक कवज होता है जिससे कपड़ो की धुलाई के समय मशीन से कम शोर और कंपन नहीं करता है इस वाशिंग मशीन में एक टर्बोब्राम है जो तीन प्रकार ड्रम आंदोलन समर्थन करता है जिसके कारण बहुत अच्छी सफाई का प्रदर्शन होता है।
इसमें 10 प्रकार के वाश प्रोग्राम है जिसमे से 4 धुलाई में सहयोग देते है, 4 प्रकार के प्रीवाश प्रोग्राम और दो प्रकार की स्पिन विधि होती है।
वाशिंग मशीन के अंदर पानी की मात्रा को दर्शाने के लिए संकेतक होते है और जब आपके कपड़ो की धुलाई पूरी तरह हो जाएगी तो इसका संकेत देने के लिए इसमें बजर होता है यदि आपके वाशिंग मशीन में चलने में कोई खराबी आ गई है तो इसका पता लगाने लिए इसमें एक स्मार्ट निदान प्रणाली है जो आपको यह ज्ञात कराएगी की इसमें क्या खराबी है।
11 top Washing Machine Under 20,000 इस मॉडल पर 2 साल और मोटर पर 10 साल की वारंटी है।
Read more :
Top 11 Refrigerator Under 25000 – September 2020
SPECIFICATION :
Capacity | 6.5 kg |
Speed spid | 780 RPM |
Wash Program | 10 |
Power Consumption | 210 W |
Weight | 32 kg with 540 mm x 540 mm x 870 mm Dimension |
Warranty | 2 years on product and 10 years on motor |
Price | 16,990 |
7. Whirlpool 7 kg Fully-Automatic Top Loading
व्हर्लपूल वाशिंग मशीन का (WHITEMAGIC ELITE 7.0, Grey, Hard Water Wash) यह ब्रांड 7 kg की पूरी तरह स्वचालित टॉप लोडिंग मशीन है इस वाशिंग मशीन के उत्पाद पर 2 साल और मोटर पर 10 साल की वारंटी है।
यह वाशिंग मशीन 740 आरपीएम की स्पिन स्पीड से चलता है जिससे कपड़ो की धुलाई भी जल्दी हो जाती है और कपड़े सुखाने में बहुत सहयोग करता है यह एक साल में 360 W बिजली की खपत करता है और इसमें 12 प्रकार के वाश प्रोग्राम है जो बेहतर सफाई देते है।
व्हर्लपूल के वाशिंग मशीन में पावर स्क्रब है जो पानी में भी कपड़ो को स्क्रबर करके सच्ची सफाई का प्रदर्शन करता है ZPF तकनिकी कम पानी के दबाव की स्तिथि में भी टब को तेजी से भरने का काम करता है एक्ससे वाश मॉड आपके डिटर्जेंट और ऊर्जा की बचत करता है यह स्मार्ट डिटर्जेंट सेंसर है.
आप कपड़ो को 10 मिनट के लिए मशीन में गर्म पानी या साधारण पानी में डिटर्जेट घोल कर भिगो कर रख सकते है इसके बाद आप मशीन को कपड़ो की धुलाई की अनुमति देता है मैजिक फ़िल्टर से सफाई के द्वारान आपके कपड़ो के यदि ठीले धागे है तो उन्हें कोई नुकसान नहीं होता है इसका ठक्कन टेम्पर्ड ग्लास का बना होता है।
यदि आपके बच्चे वाशिंग मशीन की सेटिंग के साथ छेड़ खानी करते है तो इसमें चाइल्ड लॉक उपस्तिथ है इसका स्तमाल करने से मशीन की सेटिंग के सिस्टम में कोई खराबी नहीं होगी।
11 top Washing Machine Under 20,000 में से यह वाशिंग मशीन आप Amazon पर Rs. 14490 में खरीद सकते है
SPECIFICATION :
Capacity | 7 kg |
Speed spid | 740RPM |
Wash Program | 12 |
Power Consumption | 360 W |
Weight | 32 kg with 88 cm x 56 cm x 54 cm Dimension |
Warranty | 2 years on product, 10 years on motor |
Price | 14,490 |
8. Samsung 7.0 Kg Fully-Automatic Top Loading
सैमसंग के (WA70N4420BS/TL, Silver, ActivWash+) इस मॉडल की किलोभार क्षमता 7 kg है जो पूरी तरह स्वचालित टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन है इसका ड्रम डायमंड तकनिकी का बना होता है ड्रम में हीरे से खींची लकीर होती है जो सफाई के द्वारा आपके कपड़ो को सौम्य स्क्रब प्रदान करता है।
इसमें इको टब होता है जो आपके वाशिंग मशीन के टब की सफाई बिना किसी केमिकल का इस्तमाल किये बिना सफाई करता है।
जब आपका टब ज्यादा गन्दा होने लगता है तो ये आपको सूचित कर देता है इसका एक्टिवा वाश आपको आरामदायक सिंक प्रदान करता है इसका स्तमाल करके आप जिद्दी से जिद्दी दाग की सफाई कर सकते है।
धुलाई के समय यदि पानी की मात्रा मशीन में बड़ जाये तो एक बटन का स्तमाल करके आप सिंक को मजबूत कर सकते है।
सैमसंग के वाशिंग मशीन में एक मैजिक डिस्पेन्सर होता है जो आपके डिटर्जेंट को पूरी तरह से घोलता है, मैजिक फ़िल्टर और लिंट फ़िल्टर होता है जो आपके कपड़ो की सफाई में बहुत मदद करता है।
यह 680 आरपीएम की स्पीड से तेज घूमता है जिससे आपके कपड़ो की धुलाई तो बेहतर हो जाती है लेकिन यह धुलाई के बाद कपड़ो को पानी से वॉश होने के बाद पानी की पूरी नमी को ख़त्म कर देता है और कपड़ो को सुखाने में मदद करता है इसमें 6 प्रकार की वाश साइकिल के साथ आती है।
11 top Washing Machine Under 20000 में आने वाले इस वाशिंग मशीन का आकार 540 mm x 1002 mm x 568 mm है जिसके इस वाशिंग मशीन पर 3 साल और मोटर पर 10 की वारंटी है।
SPECIFICATION :
Capacity | 7.0 kg |
Speed spid | 680 RPM |
Number of wash Cycle | 6 |
Feature | Magic filter, LED display, Tempered Glass Door |
Weight | 540 mm x 1002 mm x 568 mm |
Warranty | 3 years on product, 10years on motor |
Price | 19,590 |
9. Godrej 7.5 Kg Fully-Automatic Top Loading
गोदरेज (WTEON ALR C 75 5.0 ROGR) का यह ब्रांड 7.5 kg के साथ जिसका रंग गहरा भूरा है जो पूरी तरह स्वचालित वाशिंग मशीन है यहां यह नौवीं वाशिंग मशीन है जो दिखने में एकदम चिकनी लगती है जिसके अंदर की ड्रम स्टेलनेस स्टील की बनी होती है इसे आप 20000 रूपये से कम में खरीद सकते है।
यह वाशिंग मशीन रोलर कोस्टर वाश तकनिकी है इसका डिजिटल पैनल चिकना होता है इस वाशिंग मशीन में 9 प्रकार के वाश प्रोग्राम है जिनके माध्यम से आपके अपने कपड़ो की धुलाई के अनुसार सुनिश्चित कर सकते है इको टब वाश टब को साफ करने में मदद करता है और ड्रम को भी साफ करने में मदद करता है।
इसकी स्पिन स्पीड 680 आरपीएम है जो कपड़ो की धुलाई और सुखाई में बहुत मदद करता है इसकी स्टार रेटिंग 5 होती है इसमें 7.5 kg की क्षमता रखता इसीलिए यह 6 सदस्यों के परिवार के लिए बेहतर होती है मशीन को कंट्रोल करने के लिए इसके शीर्ष पर स्विच दिए गये है।
आप इसका स्तमाल करने के लिए सबसे पहले कपड़ो को 10 से 15 मिनट के लिए कपड़ो को पानी और डिटर्जेंट में भिगो कर रखे और फिर धुलाई की प्रकिया को शुरू कर सकते है कपड़ो को डिटर्जेंट में भिगोने के बाद इसका लिंट फूल जाता है जिसे साफ करने के लिए इसमें लिंट फ़िल्टर होता है जो इसे पूरी तरह साफ कर देता है।
यह पूरी तरह स्वचालित टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन है इसीलिए इसमें सफाई के द्वारान कपड़ो को सूखाने के लिए अलग से किसी टब में नहीं डालना पड़ता एक ही टब में धुलाई और एयर डॉयर भी जाता है।
11 top Washing Machine Under 20000 इस वाशिंग मशीन के उत्पाद पर 2 साल और मोटर पर 10 साल की वारंटी है और इसका आकार 98.5 cm x 54.5 cm x 62 cm है।
SPECIFICATION :
Capacity | 7.5 kg |
Speed spid | 680 RPM |
Wash Programs | 9 |
Energy Rating | 5 star |
Weight | 98.5 cm x 54.5 cm x 62 cm |
Warranty | 2 years on product, 10years on motor |
Price | 15,990 |
10. Haier 7 Kg Fully-Automatic Top Loading
हेयर के (HWM70-707NZP, Silver) इस ब्रांड की मोटर पर 10 साल और उत्पाद पर 2 साल की वारंटी के साथ आती है जिसकी क्षमता 7 kg है यह पूरी तरह स्वचालित टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन है जिसकी ड्रम क्यूब के आकार की होती है जो पानी के प्रवाह को मजबूत बनाती है।
यह मशीन स्क्रब को बहुत ही कोमल बनाती है और साफ करने में बहुत ही मदद देता है इसमें दो मैजिक फ़िल्टर होते है यदि आप जिस क्षेत्र में रहते है वहा पानी की बहुत कमी है तो आप इस वाशिंग मशीन को जरूर ख़रीदे क्योकि यह कम से कम पानी के दबाव के भी अपनी दक्षता नहीं खोती है।
इसमें 8 प्रकार के वाश प्रोग्राम है जिसका उपयोग करके आप अपने कपड़ो की धुलाई को अपने अनुसार सुनिश्चित कर सकते है इसके शीर्ष पर कंट्रोल करने के लिए सभी प्रकार के स्विच दिये गये है जिनका स्तमाल करके आप मशीन का स्तमाल कर सकते है इसका ढक्कन कड़ी और सख्त सामग्री की बना हुआ है जिसे आसानी से खोला और बंद किया जा सकता है.
यह महान धुलाई का प्रदर्शन तो करती है साथ ही यह सस्ती और सुंदर टिकाऊ वाशिंग मशीन है जिसका आकार 95 cm x 61 cm x 55 cm है।
यह मशीन 800 आरपीएम की तेज गति से रोलर को घुमाता है और कपड़ो में घर्षण पैदा करके कपड़ो की सफाई करता है और धुलाई के बाद कपड़ो के पानी को पूरी तरह निचोड़ देता है इसके कारण कपड़ो को सूखने में कम समय लगता है।
SPECIFICATION :
Capacity | 7 kg |
Speed spid | 800 |
Wash Programs | 8 |
Weight | 95 cm x 61 cm x 55 cm |
Warranty | 2 years on product, 10 years on motor |
Price | 17999 |
11. Mitashi 6 kg Front Load
इलेक्ट्रिक ब्रांड में मिताशी का (WMFA600K100 FL, White) यह ब्रांड 6 kg फ्रंट लोड की वाशिंग मशीन है, यह 1000 आरपीएम की तेज गति से धुलाई का प्रदर्शन करती है इसकी 6 kg होने के कारण यह माध्यम परिवार के लिए बेस्ट होती है।
यह वाशिंग मशीन कपड़े धोने के लिए सबसे तेज और सभ्य परिणाम सुनिश्चित करती है इस वशिन मशीन का आकार 885 mm x 657 mm x 535 mm है जो आसानी से आपके घर में अपनी जगह बना लेगी इस में 8 प्रकार के वाश प्रोग्राम है जो आपको शानदार सफाई का दावा करते है।
यह सेल्फ बैलन्स फीचर के साथ आती है जो आपके रोज के कपड़ो की सामान्य धुलाई करते है इस वाशिंग मशीन में लिंट फिलटर, स्क्रब और शॉवर होता है जो इस मशीन के खास फीचर्स है शॉवर पानी की बौछार कराता है स्क्रब कॉलर के जिद्दी दाग को हटाता है।
मिताशी के वाशिंग मशीन पर 2 साल की वारंटी है लेकिन इसके मोटर पर कोई वारंटी नहीं है इसमें इनबिल्ट हीटर है जो पानी को गर्म करता है।
पावर ऑफ़ मेमोरी होती है जिसके कारण बिजली कट जाने पर धुलाई जिस बिंदु पर बंद होती है वह बिजली आने पर धुलाई उसी बिंदु से शुरू हो जाती है।
11 top Washing Machine Under 20000 आने वाली यह वाशिंग मशीन आपको Amazon पर Rs. 18990 उपलब्ध है।
SPECIFICATION :
Capacity | 6 kg |
Speed spid | 1000 RPM |
Wash Programs | 8 |
Weight | 885 mm x 657 mm x 535 mm |
Warranty | 2 years warranty on product |
Price | 18,799 |
यह थी मेरे द्व्रारा 11 top Washing Machine Under 20000 की जानकारी जिसके माध्यम से आप अपने बजट आवश्यकताओं और उपयोग के अनुसार एक सही मशीन का चुनाव कर सकते है।
इस आर्टिकल के जरिये आप वाशिंग मशीन के बारे में बेहतर तरीके से समझेंगे और खरीदने में आसानी होती क्योकि हर मशीन अलग – अलग ढंग से काम करती है सारी मशीनो के बारे में विस्तार से पढने के बाद आप, अपने आवश्यकताओ के अनुसार एक अच्छी गुणवत्तावाली वाशिंग मशीन खरीद सकते है।
प्रोधोगिकी हर उत्पाद के लाभ और हानि के बारे में जानते है यदि आप पहली बारे वाशिंग मशीन खरीदने जा रहे है तो आपके साथ छल किया जा सकते है इसीलिए आपको हर एक लाभ व हानि के बारे में पूर्ण जानकारी होना जरूरी है।
मैं यहां दी गई हेयर 7 kg बहुत पसंद करती हूँ क्योकि इसमें सयुंक्त परिवार के कपड़ो को बड़े लोड के साथ धोने की क्षमता होती है।
पानी के काम दबाव वाले क्षेत्र में भी बेहतर काम करती है दो मैजिक फ़िल्टर होते है और स्क्रब कोमल सफाई का प्रदर्शन ड्रम में पानी की मात्रा अधिक होने पर भी करता है यदि आप चाहे तो इसे खरीद सकते है।