Best 3 Litre Pressure Cooker in India

प्रेशर कुकर सभी रसोई में होना आम बात है, ऐसे में यदि आप 3 लीटर के प्रेशर कुकर को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है, इस आर्टिकल में मैंने 3 लीटर के 11 उच्च गुणवत्ता के प्रेशर कुकर की जानकारी शेयर की है।

प्रेशर कुकर में खाना बनाने से वाष्प बाहर नहीं निकलती है जिससे सब्जी, चावल, दाल आदि स्वाद भी वाष्पीकरण न होने के कारण बाहर नहीं निकालता है जिससे भोजन का स्वाद बरकरार रहता है इसलिए प्रेशर कुकर में बना भोजन बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करना और साफ करना बहुत आसान है, यदि आप सस्ते कीमत के प्रेशर कुकर को खरीदते है तो वह जल्दी ख़राब हो जाते है सही ढंग से काम नहीं करते है और जंग लगने के कारण खत जाते है, और यदि आप थोड़ी अधिक कीमत खर्च करके प्रेशर कुकर को खरीदते है तो वह सालो साल तक सही ढंग से काम करते है।

यदि आप सस्ते कीमत पर कुकर खरीदते है तो उनमे भोजन पकाना भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते है, क्योकि वह जिस मटेरियल के बने होते है वह खतने के कारण आपके भोजन में भी मिल जाते है।

तो चलिए उच्च गुणवत्ता के 3 लीटर के कुकर के बारे में आगे बात करते है।

1. Hawkins Stainless Steel

Hawkins ब्रांड के इस प्रेशर कुकर की बॉडी और ढक्कन एल्युमीनियम के बने हुए है, और एक समान हीटिंग फ़ैलाने के लिए फैट बेस का डायमीटर 130 मिमी और मोटाई 325 मिमी है।

इसका आकार गोल और आधार सपाट है, इसलिए खाना निकालने बनाने और साफ करने में आसान है, इस पर किसी प्रकार की खरोच या गढ्ढे नहीं बनते है, और इसे साफ करना आसान है।

इस गहरे और हल्के तलने वाले प्रेशर कुकर का इस्तमाल करना आसान है, इस प्रेशर कुकर को आप सभी स्रोतों पर इस्तमाल कर सकते है यह जल्दी प्रेशर बना लेता है और आपके खाने को पका देता है, इससे आपके ईंधन और समय दोनों की बचत हो जाता है और स्वादिष्ट भोजन भी बन जाता है।

यह शील्ड युक्त सेफ्टी वाल्व के साथ आता है और इसमें लम्बे समय तक चलने वाला गैसटेक लगा हुआ है जिससे यह सालो तक आपके साथ की रसोई में काम करेगा।

इसमें कुकर को सावधानी से उड़ाने के लिए वेल्डेड हैंडल ब्रैकेट लगा हुआ है यह हैंडल आंच में गर्म नहीं होता है इसलिए आप खाना बनाते समय इसे हाथ से पकड़ सकते है।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
MaterialAluminium
Capacity3 litres
ColourAluminium
Warranty5 Years
Price1175

2. Hawkins Contura

Hawkins ब्रांड के इस प्रेशर कुकर की बॉडी हार्ड एनोडाइज़्ड एल्युमीनियम मटेरियल की बनी हुई है इसका ढक्कन स्टेलनेस स्टील का बना हुआ है।

इसके बेस का फैट 130 मिमी मोटा बेस की मोटाई 3.25 मिमी है, इस कुकर में आप 4 सदस्यों के लिए खाना पका सकते है।

इसका कलर काला होने के कारण तेजी से गर्म हो जाता है इसका तला मोटा होने के कारण गर्मी को अच्छे से रोकके रखता है और जल्दी खाना पकाने में सहायता करता है।

इस काले कुकर के दो फायदे है, पहला तो ये की ये काला होने के कारण ज्यादा गर्मी को अवशोषित करता है जिससे खाना जल्दी बन जाता है और आपके ईंधन और समय दोनों की बचत हो जाती है, दूसरा ये की यह काला जरूर है लेकिन यह सालो तक जैसे का तैसा रहता है, दिखने में बिल्कुल नया लगता है।

इसे पकड़ने के लिए इसमें एर्गोनिक हैंडल भी लगा हुआ है, यह इंटर लॉक सुविधा के साथ आता है जो यह सुनिश्चित करती है की जब तक सुरक्षित स्तर तक दाब कम न हो जाए।

इस कुकर का इस्तमाल आप केवल गैस और स्टॉप पर ही कर सकते है इंडक्शन टॉप के लिए नहीं है।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
MaterialAluminium
Capacity3 litres
ColourBlack
Item Weight4.2 Pounds
Warranty5 Years
Price1594

3. Prestige Svachh Deluxe Alpha

Prestige ब्रांड का यह प्रेशर कुकर शुद्ध स्टेलनेस स्टील का बना हुआ है एक समान ऊर्जा वितरण के लिए इंडो बॉटम का बेस शामिल है गर्मी के दिनों में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए यह द्वितीयक दाब सकेंतक के साथ आता है।

इस प्रेशर कुकर का अल्फ़ा बेस स्टील एल्युमीनियम स्टील सैंडविच बेस से पूरे प्रेशर कुकर को कवर किया गया है, यह अल्फ़ा बेस ऊर्जा की बचत करने के साथ जल्दी खाना पका देता है।

इस प्रेशर कुकर की सीटी 1 किलो/ सेमी 2 के ऊपर के दबाव छोड़ने का पहला स्तर है, यह स्टेलनेस स्टील की बनी हुई है जो आपको सुरक्षित खाना पकाने के साथ समय की बचत करना भी सुनिश्चित करता है।

प्रेस्टीज प्रेशर कुकर में सुरक्षा का यह दूसरा स्तर है यदि किसी कारण से ट्यूब में कोई रूकाबट आती है तो इसका CGSR कुक टॉप से भाप को छोड़ देता है इसलिए यह उपयोग के लिए सुरक्षित है।

इसके हैंडल बॉडी और असिस्टेंट हैंडल दोनों को डबल स्क्रू से फिट किया गया है जिससे इसके हैंडल निकालने की कोई संक्का नहीं रही है।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
MaterialStainless Steel
Capacity3 litres
ColourSilver
Item Weight4.2 Pounds
Warranty5 Years
Price2212

4. Prestige Svachh

यह प्रेशर कुकर एल्युमीनियम मटेरियल का बना हुआ है इसकी क्षमता 3 लीटर है इसका बेस 3.75 मिमी मोटा है, साथ ही इसका ढक्कन आउटर टाइप है जिससे अदि कोई पेय बाहर निकल आता है तो उससे ऊपर ही रहने देता पूरी कुकर को गंदा नहीं होने देता है।

यह सुरक्षा एलिमेंट सुनिश्चित करता है ताकि आप इसमें सुरक्षित खाना पका सके, इसका मिनी मैटेलिक सेफ्टी प्लग भाप छोड़ने के लिए पिघला देता है, जब कुकर के अंदर अधिक दाब या ताप होता है।

इसे पकड़ने और आसान रखरखाव के लिए टिकाऊ हीट रजिस्टेंड हैंडल लगा हुआ है ताकि आप इसका इस्तमाल आसानी से कर सके।

प्रेस्टीज प्रेशर कुकर एंटी बेज इंडक्शन बेस के साथ आता है जो यह सुनिश्चित करता है की प्रेशर कुकर का बेस कभी भी डिस्फिगर या उभार न दे और लम्बे समय तक उपयोग के लिए बना रहे।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
MaterialAluminium
Capacity3 litres
ColourSilver
Warranty5 Years
Price1362

5. Prestige Svachh Nakshatra Plus

Prestige ब्रांड के प्रेशर कुकर भारत के पहला नंबर कुकर में से है, यह कुकर हार्ड एनोडिसेड एल्युमीनियम का बना हुआ है, यह कुकर 1.2 kg और इसका कलर काला है इसके बेस की मोटाई 3 मिमी है।

इस प्रेशर कुकर का आकार हांड़ी के जैसा है इसलिए इसमें खाना पकाना चला और इसे साफ करना बहुत आसान है इसमें खाना बिल्कुल भी चिपकता नहीं है।

इसे लम्बे समय तक चलने के लिए डिजायन किया गया है इसका ढक्कन बहुत ही अलग तरीके डिजाइन किया गया है जिससे यदि खाना बनाते समय तरल बाहर निकाल आता है, तो यह ढक्कन उसे अपने ऊपर ही रहने देता है पूरे कुकर पर फैलता नहीं है।

इसका इस्तमाल आप, न केवल गैस और इंडकसन पर कर सकते है बल्कि स्टॉप चूल्हे पर भी कर सकते है, सीटी को ऊपरउठाने के लिए इसके ऊपर के हिस्से और हैंडल को हीट रजिस्टेड बनाया गया है।

इसके ढक्कन और हांडी को फ़ीट करने के लिए सेफ्टी लॉक है, बहुत कुशलता से कार्य करता है प्रेशर कुकर के ढक्कन को तब तक नहीं खोला जा सकता जब तक उसके अंदर प्रेशर है।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
MaterialHard Anodised Aluminium
Capacity3 litres
ColourBlack
Warranty5 Years
Price1715

6. Pigeon by Stovekraft 12639 Titanium

Pigeon ब्रांड का यह प्रेशर कुकर एल्युमीनियम का बना हुआ है, इस कुकर के साथ दो ढक्कन आते है जिसमे एक ढक्कन स्टेलनेस स्टील का बना होता है और एक ढक्कन ग्लास का बना हुआ है।

इस प्रेशर कुकर का डिजाइन बहुत सुंदर है इस कुकर का इस्तमाल आप न केवल खाना बनाने में कर सकते है बल्कि इसका इस्तमाल आप खाना परोशने में भी कर सकते है।

कुकर को पकड़ने के लिए मजबूत और टिकाऊ हैंडल लगा हुआ है, कुकर का रंग काला होने के कारण यह अधिक ऊर्जा अवशोषित करता है जिससे जल्दी खाना बन जाता है और ईंधन की बचत हो जाती है।

इसमें सीटी के साथ गैसटेक रिलीज सिस्टम के रूप में अंत्रिन्हित सुरक्षा संकेतक भी है, इसके कांच के ढक्कन के साथ प्रेशर कुकर का उपयोग करने में भी किया जा सकता है।

SPECIFICATION :

BrandPigeon
MaterialAluminium
Capacity3 litres
ColourBlack
Item Weight2080 Grams
Warranty5 Years
Price2010

7. HAWKINS STAINLESS STEEL CONTURA

Hawkins ब्रांड का यह प्रेशर कुकर स्टेलनेस स्टील का बना हुआ है, इसका इस्तमाल आप इंडक्शन, स्टॉप, गैस और चूल्हे पर भी कर सकते है।

इसका आकार गोल है इसलिए इससे खाना निकालना और चलाना बहुत आसान है, इसकी बॉडी मजबूत और चमकदार है, इसे साफ करने से इस पर किसी प्रकार की खरोच या गढ्ढे नहीं पड़ते है।

इसकी बॉडी और लिड बेहतर ग्रेड के AISI 304 नॉन मैग्रेटिक स्टेलनेस स्टील की बनाई गई है।

यदि कम ऊर्जा का इस्तमाल करके खाद्य को जल्दी पका देता है जिससे आपके ईंधन की बचत हो जाती है, साथ समय की भी और खाना की पोषण से भरपूर और स्वादिष्ट होता है।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
MaterialStainless Steel
Capacity3 litres
ColourSilver
Item Weight4.5 Pounds
Warranty5 Years
Price2393

8. Borosil Pronto Stainless Steel

Borosil ब्रांड का प्रेशर कुकर स्टेलनेस स्टील मटेरियल का बना हुआ है, इसका इस्तमाल आप गैस पर चूल्हे पर तो कर ही सकते सकते है, लेकिन यह इंडक्शन के साथ इस्तमाल करने के लिए फ्रेंडली बॉटम के साथ 7 mm मोटे आधार के साथ आता है।

यह खाद्य को प्रेशर के द्व्रारा जल्दी पका देता है जिससे आपके ईंधन की बचत हो जाती है, इसमें आसान ग्रिप बैकलाइट हैंडल होता है जो गैस या किसी भी स्रोत पर इस्तमाल करने से गर्म नहीं होता है।

खाद्य को पकाते समय यह प्रेशर लॉक सेफ्टी लिड और सेफ्टी बॉल्व हैंडल के नीचे लगा होता है।

इस प्रेशर कुकर की क्षमता 3 लीटर है इसमें आप 4 सदस्यों का खाना बना सकते है, इस कुकर का वजन 1500 ग्राम है इसीलिए इसे साफ करना आसान है।

इसकी सीटी का ऊपर का बेस ग्रिप बैकलाइट का बना हुआ है इसलिए इसे हाथ से पकड़ कर ऊपर उठा सकते है, इसके ऊपर का हिस्सा गर्म नहीं होता है।

इस किफायती और टिकाऊ उत्पाद पर 5 साल की वारंटी है

SPECIFICATION :

BrandBorosil
MaterialStainless Steel
Capacity3 litres
ColourSteel
Item Weight1500 Grams
Warranty5 Years
Price2313

Also Read : Best Fully Automatic Washing Machine Under 30000

9. United Aluminum Pressure Cooker

यह यूनाइटेड प्रेशर कुकर एलुमिनियम मटेरियल का बना हुआ है, जो दिखने में रूपहला जैसी है इसमें खाना पकाना बहुत आसान है साथ ही इसमें इसमें पकने वाला खाना बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

इसकी क्षमता 3 लीटर है, और कुकर का वजन 1.94 किलोग्राम है, इसलिए इसका उपयोग करना आसान है।

ढक्कन और डिश को जोड़ने के लिए लॉक है जिससे आप आसानी से लगा और खोल सकते है, इसकी सीटी स्टेलनेस स्टील की है जो प्रेशर को बहुत ही आसानी से बाहर निकाल देती है।

SPECIFICATION :

BrandUNITED
MaterialAluminum
Capacity3 litres
ColourSilver
Item Weight1.94 Kilograms
Warranty5 Years
Price1090

10. Hawkins Miss Mary Pressure Cooker with Idli

Hawkins मिस मैरी प्रेशर कुकर एल्युमीनियम मटेरियल का बना हुआ है इसकी 3 लीटर का है, इस आदर्श प्रेशर कुकर में आप 3 से 4 सदस्यों के लिए खाना बना सकते है।

इसके बेस फैट का व्यास 134 मिमी और बेस की मोटाई 3.25 मिमी है, इसका साथ एक इडली मेकर भी है जो तीन तीन खचो से जुड़ा है और तीन भागो में बटा हुआ है, यह इडली मेकर स्टेलनेस स्टील का बना हुआ है।

हॉकिंस के इस प्रेशर कुकर पर 5 साल की वारंटी है इसका कलर दिखने में सिल्वर है, इस कुकर को हाथ से पकड़ने के लिए काले प्लास्टिक के बने मजबूत हैंडल लगे हुए है, जो गर्म नहीं होता है, इसलिए इसका इस्तमाल करना आसान है।

मिस मैरी प्रेशर कुकर बहुत ही अच्छी तरह से बनाया गया है, जो लीक नहीं करेगा, यह मुक्त सेवा देता है इसलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
MaterialAluminum
Capacity3 litres
ColourSilver
Item Weight1.23 Pounds
Warranty5 Years
Price1245

Also Read : Best Mixer Grinder under 3500 in India

11. Butterfly Blue Line Stainless Steel Pressure Cooker

Butterfly ब्रांड का यह प्रेशर कुकर स्टेलनेस स्टील मटेरियल का बना हुआ है लेकिन यह दिखने में सिल्वर कलर का लगता है।

यह अधिक समय तक आपके साथ रहे इसके लिए यह विशेष रूप से तैयार फ़ूड ग्रेड रबर गैसकेट और सुरक्षा के लिए गैस्केट रिलीज सिस्टम के साथ आता है।

इसमें युनि डायरेक्शनल रोटेशन के लिए विशेष लॉक होता है जिसका इस्माल करना बहुत आसान है जब भी आपको ढक्कन बंद करना हो इस लॉक का इस्तमाल जरूर करे।

इसे जल्दी खाना पकाने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है यह कुशल ऊर्जा का इस्तेमाल करके आपके खाद्य को पका देता है।

इस किफायती उत्पाद पर 5 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandButterfly
MaterialStainless steel
Capacity3.5 Liters
ColourSilver
Warranty5 year on product
Price1579

आशा करती हूँ की आप मेरी इस छोटे से प्रयास से आपको 3 लीटर के बेस्ट प्रेशर कुकर को खरीदने में आसानी हुई होगी। यहां मैंने जितने भी कुकर के बारे में में बताया है वे सभी अलग अलग कीमत पर उपलब्ध है,ताकि आप अपने बजट के अनुसार प्रेशर कुकर को खरीद सके।

यदि दिए गए सभी प्रेशर कुकर ऊर्जा की बचत करते है और आपके खाने के स्वाद बरकरार रखे है, प्रेशर कुकर में पका खाना बहुत ही स्वादिष्ट होता है क्योकि इसका पोषण भाप के सहारे बाहर न जाकर अंदर ही रहता है और खाने को पकाने में मदद करता है यदि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।