Best Mixer Grinder under 3500 in India

Mixer Grinder अब हर रसोई के आवश्यक उत्पादकों में से एक है जो आपके घंटो के काम को मिनटों में बिना किसी उलझन के कर देता है ऐसे में यदि आप 3500 में आने वाली उच्च गुणवत्ता के Mixer Grinder खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है।

इस आर्टिकल में मैंने 9 उच्च गुणवत्ता के मिक्सर ग्राइंडर के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ कीमत और लिंक भी दी है ताकि आप आपने बजट और जरूरत के अनुसार एक सही मिक्सर ग्राइंडर को चुन सके।

इस आर्टिकल के सभी Mixer Grinder को चलाना सुविधाजनक और सुरक्षित होने के साथ समय की बचत भी कराते है इन्ही सुविधाओं के कारण यह सभी घरो में होना आवश्यक है ताकि आप अपने समय की बचत कर अपने घर परिवार के सदस्यों के साथ समय बिता सके और बचे हुए समय को दूसरे कामो में लगा सके।

यहां दी गई सभी मिक्सर ग्राइंडर 3500 से ऊपर की कीमत के है तो अब आप ज्यादा न सोचे और अपने घर मिक्सर ग्राइंडर को लाकर अपने परिवार के सदस्यों को थोड़ा आराम करने का समय दे।

1. Maharaja Whiteline

महाराजा ब्रांड का यह मिक्सर ग्राइंडर काले रंग का है जो अलग-अलग मटेरियल का बना होता है इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई है जो मजबूत और टिकाऊ है।

इसमें जारो की संख्या 3 है इसके जार स्टेलनेस स्टील के बने हुए है इसके ढक्कन पारदर्शी होते है जिनमे आप इसके अंदर चल रहे कार्य को बाहर से देख सकते है।

महाराजा ब्रांड की यह मिक्सर ग्राइंडर शक्तिशाली मोटर के साथ आती है जो 750 वाट की होती है यह कार्य करते समय 220 वोल्टेज की मांग करता है शक्तिशाली होने के कारण मोटर चलते समय थोड़ा शोर करती है यदि आपको शोर असमान्य लगे तो आप ब्रांड के सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है।

इसमें 3 मिक्सर जार है जो स्टेलनेस स्टील के बने होती है इसकी लीटर क्षमता अलग-अलग होती है जिसमे सबसे बड़ा जार 1.25 लीटर ड्राय जार 0.8 लीटर और चटनी जार 0.3 लीटर के होते है। जार को पकड़े के लिए इसमें मजबूत प्लास्टिक के बने हैंडल लगे हुए है

इसे चलाने के लिए इसकी बॉडी पर प्लास्टिक का बना स्वीच लगा हुआ है जिसे 3 स्पीड कंट्रोल कहते है क्योकि यह 3 स्तरों में कार्य करता है।

इस मिक्सर ग्राइंडर को किफायती बनाने के लिए प्रोडक्ट पर 2 साल और मोटर पर 5 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandMaharaja
Materialother
No of jar3
Wattage750 Watts
Warranty2 years on product and 5 years on motor
Price3199

2. Butterfly Smart

Butterfly smart मिक्सर का डिजायन बहुत ही आकर्षक है इसका रंग काला है इसकी शक्तिशाली मोटर 750 वाट की है जो आपके पीसने के कार्य में मदद करती है।

इसकी बॉडी शॉक प्रूफ ABC प्लास्टिक की बनी है जो एकदम स्टाइलिश और भविष्य के लिए एक नया डिजायन है इसका ढक्कन पॉली कार्बोनेट सामग्री से बने अटूट पारदर्शी गुंबद और फ़्लैट ढक्कन है जो इसे आकर्षक बनाते है।

इस मिक्सर ग्राइंडर में मोटर की सुरक्षा के लिए इसमें स्वचालित अधिभार कट ऑफ़ स्विच कंट्रोल के साथ 3 स्पीड कंट्रोल होता है।

इसमें 3 जार है जो स्टेलनेस स्टील के बने है इसके अंदर स्टेलनेस स्टील के मोटो ब्लेड लगे हुए है जो पीसने का कार्य करते है जार को पकड़े के लिए इसमें प्लास्टिक के मजबूत हैंडल लगे होते है और अतिरिक्त फर्म को पकड़ने के लिए इसमें रबर के बने जूते है।

इसके जार अलग-अलग लीटर के होते है जिसमे बड़ा जार 1.5 लीटर ड्राय जार 0.75 लीटर और चटनी जार 0.4 लीटर का है इन जारो में आप अलग-अलग सामग्री को पीस सकते है।

इसकी बॉडी और जार चिकने है जिसके कारण इन्हे साफ करना बहुत आसान है यह कार्य करते समय 90 Db पर शोर करता है।

3500 रूपये में आने वाली इस मिक्सर ग्राइंडर पर 2 साल की वारंटी है जो इसे किफायती बनाती है।

SPECIFICATION :

BrandButterfly Smart
MaterialABS
No of jar3
Wattage750 Watts
Warranty2 years on product
Price2899

3. Havells Sprint

Havells Sprint ब्रांड की यह मिक्सर ग्राइंडर 600 वाट की है जो मसालों, दालों और चटनी को पीसने में मदद करती है यह कार्य करते समय 240 वोल्ट पर चलता है।

इसकी बॉडी ABS प्लास्टिक की बनी हुई है इसमें 3 जार है जो स्टेलनेस स्टील के बने हुए है जार के अंदर मोटे स्टेलनेस स्टील के बने ब्लेड लगे हुए है जो तेज धार के होते है।

इसकी बॉडी में 3 स्पीड कंट्रोल है जार को पकड़ने के लिए इसमें मजबूत प्लास्टिक का बना हैंडल है जिन्हे पकड़ कर आप इन्हे आसानी से उठा सकते है और मिक्सर में कस सकते है।

इसका सबसे बड़ा जार 1.5 लीटर का जूस एक्सट्रेक्शन होता है इसके साथ ड्राई ग्राइंडर, वेट ग्राइंडर, मिक्सिंग और चटनी मेकर के साथ आती है।

3500 में आने वाले इस मिक्सर पर 2 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandHavells
MaterialABS Plastic
No of jar3
Wattage600 Watts
Warranty2 years on product
Price3199

4. Butterfly Lightning

Butterfly ब्रांड की यह मिक्सर ग्राइंडर की मोटर 750 वाट की है इसमें 4 मजबूत मल्टीपर्पस जैसे ज्यूस बनाने के लिए जूसर जार लिक्विडाइज़ करने के लिए स्टेलनेस स्टील के बने जार गीला और सूखा मसाला पीसने के लिए दूसरा जार और तीसरा जार जिसमे आप चटनी पीस सकते है।

मिक्सर ग्राइंडर को कंट्रोल करने के लिए 3 स्पीड कंट्रोल दिए गए है ताकि आप इसका आसानी से इस्तमाल कर सके।

मिक्सर की बॉडी ABS प्लास्टिक की बनी हुई है जिसके जार स्टेलनेस स्टील के बने जार होते है यह एकदम चिकने होते है जिन्हे साफ करना आसान है इसकी ब्लेड भी स्टेलनेस स्टील की बनी हुई है जो खाद्य को बहुत ही आसानी से काट कर महीन कर देती है।

इसके ऑपरेशन सेफ्टी के लिए इसमें माइक्रो बेस स्वीच है जब आप इसे पहली बार इसे उपयोग में लाएंगे तो आपको इससे कुछ जलने का अनुभव होता है आप इस बारे में ज्यादा न सोचे क्योकि जब यह पहली बार उपयोग में लाएंगे तो मोटर का वार्निश गर्म हो कर गंध छोड़ता है।

यदि इसके आलावा कभी और इससे कोई गंध आये तो आप ब्रांड के सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है।

इसकी मोटर शक्तिशाली होने के कारण कार्य करते समय थोड़ा शोर करती है यदि आपके कानो को यह शोर अधिक असामन्य लगे तो आप सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है।

3500 रूपये में आने वाले इसे मिक्सर ग्राइंडर पर आपको 2 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandButterfly
MaterialABS Plastic
No of jar4
Wattage750
Warranty2 years on product
Price3899

5. Preethi Lavender

मसालों को सही तरीके से पीसने के लिए इसमें स्टेलनेस स्टील के बने जार होते है जो चिकने होते है इसके अंदर स्टेलनेस स्टील के बने ब्लेड लगे होते है जो बहुत तेज धार के होते है यह मिक्सर ग्राइंडर कठोर खाद्य सामग्री को आसानी से काट देता है।

इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई है इसका रंग बैगनी है जो इसे भविष्य में आने वाले ब्रांड के साथ जुड़ता है इसमें 4 मिक्सर जार है जिसमे बड़ा जार 1.5 लीटर, दूसरा जार 1.0 लीटर, तीसरा 0.4 लीटर चटनी जार और एक 1.5 लीटर सुपर एक्सट्रैक्टर है।

इसकी शक्तिशाली मोटर 600 लीटर की है जो 220 वोल्टेज पर कार्य करती है यदि चलते समय वोल्टेज बंद हो जाता है तो यह स्वतः ही बंद हो जाती है और मोटर में होने वाली क्षति को रोक देता है।

जार को पकड़ने के लिए इसमें मजबूत प्लास्टिक के बने हैंडल लगे होते है और नीचे का वेश भी मजबूत प्लास्टिक का बना होता है जिसके कारण इसे मोटर के साथ फिट करने में आसानी होती है।

इस स्टाइलिश मिक्सर ग्राइंडर पर 1 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandPreethi
MaterialPlastic
No of jar4
Wattage600
Warranty1 years on product
Price3565

6. Bajaj Classic

बजाज के इस मिक्सर ग्राइंडर की मोटर 750 वाट की है इस मिक्सर ग्राइंडर को आप अपने घर लाकर मसाला पीसे, चटनी बनाये और अपने घर के भोजन में नया स्वाद लाये इसके साथ समय बचा कर अपने बचे हुई समय को दूसरे कार्यो में लगा सकते है।

इसकी बॉडी ABS मटेरियल की बनी हुई है जो चिकनी है इसीलिए इसे साफ करना बहुत आसान है इसके जार स्टेलनेस स्टील के बने हुए है।

यह मोटर 18000 आरपीएम तक कार्य करके अपना शक्तिशाली प्रदर्शन करता है यह बहुत ही कम समय में आपके सूखे गीले मसालों को मिनटों में पीस देता है।

यह मिक्सर ग्राइंडर 3 जारो से साथ आता है जिसमे एक जार 1.5 लीटर लिक्विडाइजिंग एक 0.3 लीटर चटनी जार, 1.0 लीटर ड्राय ग्राइंड होता है जो चने जैसे ठोस खाद्य को पीस देता है।

इसके ढक्कन गुबंद आकार के है जो पॉली कार्बोनेट डोम के बने हुए है जो मिक्सर को धूल से बचाता है और समस्या आने पर मुक्त संचालक सुविधा देता है।

इस किफायती मिक्सर ग्राइंडर पर आपको 2 साल की वारंटी है इसीलिए इसे 3500 में खरीद कर आप कोई घाटे का सौदा नहीं कर रहे है, आप हमेसा इसके साथ खुश रहेंगे।

SPECIFICATION :

BrandBajaj
MaterialABC
No of jar3
Wattage750
Warranty2 years on product
Price3180

Also Read : Best Refrigerator Under 20000 in India 2020

7. Havells Maxx

इस मिक्सर ग्राइंडर की मोटर 750 वाट की है जो शक्तिशाली प्रदर्शन करती है और अपना पूरा सहयोग करती है कि मसालों को बारीक़ कर आपको बेहतर तरीके का मसाला प्राप्त कर सके है।

इसमें तीन जार है बड़ा 1.5 लीटर का होता है जिसे ब्लेडिंग जार कहते है दूसरा जार 1 लीटर का होता जिसमे सूखे और गीले मसालों को बड़ी ही आसानी से पीस सकते है तीसरा जार 500 ml का है जिसमे सभी प्रकार की जैसे मूंगफली और नारियल की चाटनी भी पीस सकते है।

तीनो जार स्टेलनेस स्टील के बने हुए है इसका ढक्कन पारदर्शी PC लिड के बने हुए है ताकि आप जार के अंदर चल रहे कार्य को बाहर से देख सकते है इसे चलाने के लिए 3 स्पीड कंट्रोल है।

यदि आप पहली बार मिक्सर को चला रहे है तो आपको एक गंध का अनुभव होगा, आप इसके बारे में ज्यादा न सोचे क्योकि ऐसा इसीलिए होता है क्योकि जब इसकी मोटर पहली बार उपयोग में लाई जाती है तो इसका वार्निश गर्म हो कर अपनी गंध छोड़ता है।

3500 में आने वाली इस मिक्सर पर आपको 2 साल की वारंटी दी जाती है जो इसे टिकाऊ बनाती है।

SPECIFICATION :

BrandHavells
MaterialABC,PC, Stainless Steel
No of jar3
Wattage750
Warranty2 years on product
Price3200

8. Bosch Appliances TrueMixx Bold

Bosch ब्रांड की यह मिक्सर ग्राइंडर 600 वाट की है इसका डिजायन सबसे अलग है यदि आपको एक काले रंग की मिक्सर चाहिए तो आपके लिए ये परफेक्ट रहेगी।

इस मिक्सर ग्राइंडर की बॉडी ABC प्लास्टिक की बनी हुई है इसके जार और ब्लेड स्टेलनेस स्टील के बने हुए है जो बड़ी ही कुशलता से मसालों को पीसने में सहयोग देते है।

इसमें सूखे मसालों को महीन पीसने के लिए इन्नोवेटिव स्टोन पाउंडिंग तकीनीकी है जो सूखे मसालों का स्वाद पीसने के बाद भी बराबर तरीके से बनाये रखता है।

इसके साथ हैंड्स फ्री ऑपरेशन फ्री अनोखे लॉक के साथ आती है ताकि इसके कसने के लिए हैंड्स से पकड़ा जा सके और मजबूत सेक्सन फ़ीट से ढक्कनों को अच्छे से कसा जा सके ताकि मसाला पीसते समय ढक्कन खुले न।

अच्छे प्रदर्शन के लिए इसमें स्टेलनेस स्टील के बने जार और ब्लेड लगे आते है जो सभी प्रकार के सूखे गीले और चटनी को आसानी से महीन पीस सकते है।

जार को साफ करने के लिए इसमें बुश आता है जो ब्लेड के आस-पास के मसाले और चटनी को आसानी से निकाल देता है बिना आपके हाथो को हानि पहुचायेगे।

SPECIFICATION :

BrandBosch
MaterialABC Stainless Steel
No of jar3
Wattage600 W
Warranty2 years on product
Price3299

Also Read : Semi Automatic Washing Machine Under 15000

9. Prestige Iris

यह किफायती मिक्सर ग्राइंडर 2 साल की वारंटी के साथ आता है इसकी मोटर 750 वाट के साथ आती है जो कार्य करते समय 80 से 90 DB का शोर करती है यदि आपको लगे की यह थोड़ा ज्यादा शोर कर रही है तो आप सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है।

इसके साथ 4 जार आते है जो स्टलेस स्टील के बने हुए है इसके ढक्कन सेफ्टी लॉक के साथ आते है ताकि जब भी आप इसे उपयोग में लाये और ढक्कन को अच्छे से नहीं लगाते है तो यह मिक्सर कार्य नहीं करेगा।

जार के अंदर स्टेलनेस स्टील के ब्लेड तेज धार के साथ आते है जो कठोर से कठोर खाद्य को काट देती है। यदि आप इसे अधिक समय के लिए उपयोग में लाना चाहते है तो 2 मिनट के अंतराल से चलाये ताकि इसकी मोटर गर्म न हो।

इस मिक्सर ग्राइंडर में एक बड़ा जूसर जार है जिसमे आप जूस बना सकते है इससे छोटे जार में आप दाल, चावल को बड़े ही आराम से पीस सकते है बाकि के दो छोटे जार में आप मसाला और चटनी पीस सकते है।

मिक्सर ग्राइंडर को नियंत्रित करने के लिए इसमें 3 स्पीड कंट्रोल होता है यह तीन गति के साथ चलती है जिसके कारण आप अपने अनुसार मसाला और चटनी पीस सकते है।

इसे पहली बार उपयोग में लाने पर इसकी मोटर अपने वार्निश की गंध छोड़ती है जिससे आपको कुछ जलने की गंध का अनुभव होता है इसीलिए आप ज्यादा चिंता न करे। इस मिक्सर ग्राइंडर पर पूरे दो साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
MaterialABC Stainless Steel
No of jar4
Wattage750 W
Warranty2 years on product
Price2915

3500 में आने वाले 9 मिक्सर ग्राइंडर आपकी लगभग सभी जरूरतों की पूरा करते है साथ ही सभी पर कम से कम 2 साल की वारंटी है जो इसे किफायती बनाती है।

यहां दिए कुछ मिक्सर के साथ 4 जार और कुछ के साथ 3 जार है जिनमे आप जूस बना सकते है साबुत गीली और सूखे मासालो को बड़ी ही आसानी से बिना किसी मेहनत के महीन पीस सकते है।

यदि आप यहां दिए किसी भी मिक्सर को ऑनलाइन खरीद रहे है और आप तक पहुंचने में उत्पाद के साथ कोई क्षति हो जाए या कोई दोष हो जिसके कारण आप इसे वापस करने के बारे में सोच रहे है तो उसMixer Grinder को उसकी मूल स्तिथि में रखे। ताकि इसके अंदर आये दोष का पता लगाने के लिए आपसे सम्पर्क किया जा सके।

आप किसी मिक्सर को पहली बार इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसके अंदर से कुछ जलने की गंध आएगी इस गंध के बारे में आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है ऐसा इसीलिए होता है इसकी मोटर को वार्निश से पेंट किया जाता है जो गर्म होने पर गंध देता है।

इस पोस्ट में मैने Maharaja, Butterfly, Havells, Preethi, Bjaj, Bosch or Prestige जैसे बेस्ट ब्रांड के बारे में बताया है, इन ब्रांडो में से मुझे Preethi Lavender सबसे ज्यादा अच्छा लगा है क्योकि 3500 में आपने वाले यह मिक्सर ग्राइंडर आपके भोजन बनाने के समय को कम करने के साथ मसालों के स्वाद को बरकरार रखता है।