ये चीजें फ्रिज में ना रखें

आलू को फ्रीज में नहीं रखना चाहिए। फ्रीज में  रखने से आलू में मौजूद स्टार्च ब्रेक होकर खराब स्वाद पैदा करता है।

प्याज फ्रीज में रखने से पिलपिले हो जाते है।

लहसुन फ्रीज में रखने से खराब जल्दी होता है। ऊपर से देखने से अच्छा दिखेगा लेकिन अंदर से खराब हो सकता है।

तरबूज या खरबूजा को साबुत ही फ्रीज में नहीं रखना चाहिए। इससे उनके एंटीऑक्सीडेंट नष्ट हो जाते है। काटने के बाद जरूर फ्रीज में रख सकते है।

ब्रेड को फ्रीज में रखने से कड़क और चिठी हो जाती है। ठंडे तापमान में ब्रेड जल्दी बासी हो जाती है।

किसी भी तेल को फ्रीज में नहीं रखना चाहिए।

कॉफी बना कर फ्रीज में नहीं रखें ये स्वाद और बदबू सोख लेगी।और इसका स्वाद खराब हो जाएगा।

टमाटर फ्रीज में रखने से पिलपिले हो जाते है।

शहद को फ्रीज में नहीं रखना चाहिए।