खटमल से बचने के उपाय

घर के सभी छोटे छिद्र pop से बंद कर देने चाहिए। इन्हे छुपने की जगह नहीं मिलनी चाहिए।

अपने बेड के पाये Legs पर टेलकम पाउडर , तेल या डबल साइड टेप लगा दें। ताकि ये फर्श पर से बेड पर नहीं चढ़ पायें।

घर में पक्षी या चूहे का आना बंद करना चाहिए खटमल इनके खून से भी भोजन का प्रबंध करते हैं।

मेट्रेस आदि को धूप लगाने से या गर्म हवा लगाने से खटमल उनमे होंगे तो मिट जायेंगे ।

मेट्रेस आदि को धूप लगाने से या गर्म हवा लगाने से खटमल उनमे होंगे तो मिट जायेंगे ।

यदि कोई सेकेंड हैंड सामान खरीद रहे हों तो चेक कर लेना चाहिए उसमे Khatmal तो नहीं।

वैक्यूम क्लीनर से नियमित सफाई करने से कुछ राहत जरुर मिलती है।