Fridge ki badbu mitane ke tareeke

कुछ सामान खराब ना होते हुए भी बिना ढ़के रखने पर गंध फैला सकते है। विभिन्न तरह की गंध मिलकर तेज केमिकल जैसी फ्रिज में गंध fridge me badboo आने लग जाती है। नीचे बताए गए उपाय करने से इस समस्या का समाधान हो सकता है।

फ्रीज में खट्टा दही या पुराना दूध रह जाने के कारण फ्रीज से तेज गंध आने लगती है। खट्टा दही फ्रीज से निकाल दें और एक कटोरी में खाने का चूना भरकर फ्रीज में रख दें। सारी बदबू मिट जाएगी।

सारे सामान देख लेने के बाद भी फ्रिज में लगातार अजीब गंध आती हो तो सारा सामान बाहर निकाल दें। अब एक कप पानी में एक चम्मच खाने का सोडा मिलाकर इस पानी में कपड़ा भिगोकर फ्रीज की दीवारों को और सभी ट्रे व दरवाजे वाले हिस्सों की सफाई करें। इससे फ्रीज में गिरे हुए सामान के धब्बे भी मिटेंगे और गंध भी हटेगी। इस तरह fridge ki safai करने से बदबू चली जाएगी।

लम्बे समय के लिए बाहर जाना हो तो एक दिन पहले फ्रीज का सामान निकालकर फ्रिज खुला छोड़ दें। जाते समय फ्रीज में कच्चे कोयले के 8-10 टुकड़े अलग अलग जगह रखकर फ्रिज का दरवाजा बंद कर दें। आप कितने भी दिन के बाद आएंगे फ्रिज को खोलने पर बिल्कुल फ्रेश मिलेगा। बदबू नहीं आएगी।

यदि फ्रिज में फफूंदी लग जाती है तो सफेद सिरके से फ्रिज साफ कर लें।

फ्रीज में किसी सामान की गंध अधिक फैली हो तो नींबू काटकर फ्रिज में रखने से गंध मिट जाएगी। फ्रीज में संतरे के छिलके रखने से भी गंध चली जाती है।

फ्रीज में एक कटोरी में खाने का सोडा एक दिन के लिए नीचे वाले खाने में रख दें। ये फ्रीज की बदबू सोख लेगा। बदबू मिट जाएगी।

यदि फ्रिज में फफूंदी लग जाती है तो सफेद सिरके से फ्रिज साफ कर लें।

एक अन्य तरीका यह है कि उस सामान के पैकेट पर ही तारीख डाल दें ताकि आपको अंदाजा रहे की वो सामान कितने समय से फ्रीज में रखा है।

कुछ चीजें कम तापमान में जल्दी खराब हो जाती है। सामान को फ्रिज में रखने के तरीके में थोडा सा बदलाव लाने से फ्रिज का पूरा उपयोग हो सकता है।

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि फ्रिज में कोई सामान बिना ढ़के ना रखें। खुले सामान की गंध पूरे फ्रीज में फैलेगी जहां तक संभव हो एयर टाइट कंटेनर काम मे लें। यदि फ्रिज के अंदर कोई सामान गिर जाए तो उसे तुरंत साफ कर दें।