Best Mixer Grinders under 1000 in India

यदि आप 1000 रूपये में उच्च गुणवत्ता के Mixer Grinders की खोज कर रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है। मैंने इस छोटे से आर्टिकल में भारत के उच्च गुणवत्ता वाले 11 Mixer Grinders की जानकारी शेयर की है।

मिक्सर ग्राइंडर अब हर घर की जरूरत बन गई, क्योकि यह घंटो के काम को मिनटों में कर देती है जिससे आपके समय की बचत होती है यदि बाजार जा कर 1000 रूपये में उच्च गुणवत्ता के Mixer Grinder को खरीदने जाते है तो यह किसी चुनौती से कम नहीं है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपनी इस सूची में 1000 रूपये में आने वाली 11 बेस्ट Mixer Grinders के फीचर्स के बारे में पूर्ण जानकारी दी है साथ ही इनकी कीमत भी अलग-अलग है ताकि आपको इसमें बारे सारी जानकारी हो और आप अपने बजट के अनुसार एक उच्च गुणवत्ता के Mixer Grinder को खरीद सके।

List of Mixer Grinder :

No.Mixer GrindersPrice
1.Impex Smash1999
2.Amazon Brand – Solimo1709
3.Bajaj GX-11849
4.Bajaj Rex1999
5.Lifelong Power Pro1299
6.Butterfly Hero1881
7.Signoracare Eco Plus1199
8.Sunflame UNO1499
9.Bajaj Pluto1899
10.Inalsa Jazz1575
11.Inalsa Polo1349

1. Impex Smash

Impex Smash (White & Violet)1000 रूपये में आने वाली पहली Mixer Grinder है जिसकी बॉडी का मटेरियल ABS की बनी हुई है जिसके कारण यह साफ करना आसान है और इसका इस्तेमाल करते समय आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती है।

इस मिक्सर ग्राइंडर की मोटर 550 वोल्ट की होती है जो सभी प्रकार की दाल, गेहूँ और सभी प्रकार के सूखे गीली साबुत मसालों को जल्दी से महीन पीस देती है।

इस मिक्सर में तीन जार होते है जो स्टेलनेस स्टील के बने हुए है ये तीनो जार और तेज ब्लेडर सभी प्रकार की गीली और सुखी सामग्री को महीन पीस देता है।

यह मिक्सर न केवल मसाले और दाल पीसती है यह फलो को जूस में बदल देती है इसकी सहायता से आप घर में ही सभी फलो का जूस बना कर घर में सब को आनंद दिला सकते है।

यदि आपके घर में अचानक कोई मेहमान आ जाये तो आप केवल पांच मिनट में ही जूस और नास्ते को तैयार कर सकते है लेकिन तब जब आपके किचिन में आपके साथ मिक्सर ग्राइंडर हो।

इम्पेक्स स्मैश ब्रांड के इस मिक्सर ग्राइंडर पर 2 साल की वारंटी है इसीलिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है इसे डेलिवरी करने अमेज़ॉन के द्वारा आपके घर तक पहुंचा दिया जायेगा वो भी मुफ्त में।

जब आप खरीदते है तो आपको 10 दिनों तक मिक्सर ग्राइंडर की किसी भी सामग्री को फेकना नहीं है क्योकि यदि 10 दिनों के अंदर यदि मिक्सर में किसी भी प्रकार से मिक्सर ग्राइंडर में क्षतिग्रस्त, दोषपूर्ण, या आप तक पहुंचने के कारण किसी प्रकार की समस्या आई है तो इसमें उसमे हुई क्षति और दोष का पता लगाने के लिए आप से संपर्क कर सकते है।

Specifications :

BrandImpex
MaterialABS
No of jar3 Jar
Wattage550 W
Warranty2 years
Price1999

2. Amazon Brand – Solimo

Amazon Brand Soimo मिक्सर ग्राइंडर में शक्तिशली मजबूत, कुशल मोटर और मजबूत मिक्सर ग्राइंडर के साथ आती है जिसका उपयोग आप खाना बनाते समय मसाला, चटनी जूस और दही को फेटने में कर सकते है इसकी सहायता से आप 1 घंटे में होने वाला काम को केवल 15 मिनट में कर सकते है।

अमेज़न ब्रांड की मिक्सर ग्राइंडर एंटी स्किड बॉडी, ISI की केबल, 3 प्लग और इयरिंग वायर के साथ आती है।

इसमें 3 जार होते है जो स्टेलनेस स्टील के बने होते है जिसमे से जो बड़ा जार होता है वह 1.25 लीटर का होता है जिसमे आप दाल, चावल, चने और गेहूँ को बड़े आराम से पीस सकते है बीच का जार 1 लीटर होता है जिसमे आप साबुत गीली और सूखे मसाले बड़ी ही सरलता से महीन पीस सकते है सबसे छोटा 0.4 लीटर का होता है जिसमे नारियल, मूंगफली, अदरक और आम की चटनी को केवल एक मिनट में महीन पीस सकते है।

यदि आप पहली बार मिक्सर ग्राइंडर को खरीदने जा रहे है तो आप ये बात जरूर पता होनी चाहिए की जब इसका इस्तेमाल पहली बार करते है तो इसके अंदर से कुछ जलने का अनुभव होगा जिसकी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि यह मोटर के वार्निश के कारण आती है लेकिन उपयोग के एक – दो दिन या महीने में किसी भी प्रकार की जलने का अनुभव हो तो आप इसे चेक करा ले।

इस 500 वाट की मिक्सर को साफ करना बहुत आसान है इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी है मैंने आपको सबसे पहले ही इस बात जानकारी दे दी है इसी मोटर शक्तिशली है इसकी कारण से यह कार्य करते समय थोड़ा शोर करती है।

1000 में आने वाला इस सूची का दूसरा Mixer Grinders है जो बहुत ही किफायती है।

Specifications :

BrandAmazon Brand – Solimo
MaterialPlastic
No of jar3 Jar
Wattage500 Watts
sizeLxWxH 23 x 20 x 25 Centimeters
Price1799

3. Bajaj GX-1

Bjaj के इस उत्पाद पर 1 साल की वारंटी है इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी सफेद रंग की है जो दिखने में बहुत ही आकर्षक है साथ ही इसकी तीन स्टेलनेस स्टील के बने जार है।

इसकी शक्तिशाली मोटर 500 वाट की है जो कार्य करते समय थोड़ा शोर करती है जो शायद आपके कानो को थोड़ा परेशान कर सकती है।

इस मिक्सर ग्राइंडर का आकार 20 X 31 X 26.6 cm है जब आप पहली बार इसका उपयोग करेंगे तो इससे जलने की गंध आएगी ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि जब आप इसे पहली बार चलाएंगे तो मोटर की वार्निश गर्मं होती है जिससे इस गंध का अनुभव होता है।

इसमें जो तीन मिक्सर जार है जिसके अंदर ब्लेड लगे हुए है वो आपके घर के साबुत गीली और सूखे मसालों को बड़ी ही सरलता से महीन पीस देते है।

इसमें जो बड़ा जार है उसमे आप जूस बनाने के लिए फलो को ग्राइंडर कर सकते है साथ आप इसमें गेहूँ, चावल, दाल और चने जैसे सख्त खाद्य को भी आपकी जरूरत के अनुसार महीन पीस देती है।

बीच के जार में आप मसालों को ग्राइंडर कर सकते है और सबसे छोटे जार में आप चटनी बना सकते है।1000 में आने वाला इस सूची का 3 Mixer Grinders है।

Specifications :

BrandBajaj
MaterialStainless steel and Plastic
No of jar3 Jar
Wattage500 Watts
size20 x 31 x 26.6 cm
Price1849

4. Bajaj Rex

बजाज की यह मिक्सर ग्राइंडर सफेद रंग की है इसके जार स्टेलनेस स्टील के बने हुए है इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी होती है इसमें नीचे एक स्वीच होता है जिससे आप इसे कंट्रोल कर सही तरीके से चला सकते है।

बजाज की इस मिक्सर ग्राइंडर का आकार 16.6 X 11.2 X 5.5 cm है इसका डिजायन बहुत सुंदर है।

इसके तीनो जार में स्टेलनेस स्टील के बने ब्लेड लगे हुए है जो बहुत ही अच्छे से कार्य करते है और आप इसके साथ घंटो में नहीं मिनटों में मसाला, दाल और गेहूँ जैसे सभी खाद्य को महीन पीस सकते है और खाना बनाने में बहुत ही कम समय लगता है।

यह मिक्सर ग्राइंडर एक शक्तिशाली मोटर के साथ आती है जो 500 वाट के साथ आती है जो आपको मसाला, जूस और दालों को पीसने में मदद करती है।

इसका जो सबसे बड़ा जार है जिसमे आप पेय पदार्थो को पीसते है वह 1.25 लीटर का होता है दूसरा 1 लीटर का जार जिसमे आप मसाले और दाल पीस सकते है और तीसरा जिसमे आप चटनी पीसते है वह 0.3 लीटर का होता है।

1000 रूपये में आने वाले 4 Mixer Grinder है।

Specifications :

BrandBajaj
MaterialStainless steel
No of jar3 Jar
Shape16.6 x 11.2 x 5.5 cm
Wattage500 Watts
Price2004

5. Lifelong Power Pro

Lifelong ब्रांड की यह मिक्सर ग्राइंडर 1000 रूपये में आने वाला 5 Mixer Grinders है जो 500 वाट की शक्तिशाली मोटर के साथ आती है जो बहुत ही तेजी से कार्य करती है यह कार्य करते समय 50 से 60 Db के स्तर से तक कार्य करता है यदि आपको लगे की यह इससे ज्यादा शोर कर रही तो आप तुरंत ही सेवा केंद से संपर्क कर सकते है।

इसके साथ 3 स्टेलनेस स्टील के बने मजबूत जार है जिसमे सबसे बड़ा होता है वह 1.25 लीटर का होता है जिसमे जूस के लिए ज्यादा मात्रा में फलो को ग्राइंडर कर सकते है, दूसरा जार 0.8 लीटर का होता है।

जिसमे आप ज्यादा मात्रा में या अपने अनुसार रोज की सब्जी के लिए साबुत धने, लाल मिर्च और प्याज को महीन पीस सकते है इससे पीसे मसालों की खुसबू सिल से पीसे मसाले की तरह होती है साथ टेस्ट भी बहुत ही बढ़िया लगता है।

सबसे छोटा वाला जार 0.5 लीटर का होता है जिसमे सभी प्रकार की चटनी को बहुत आसानी से केवल दो मिनट में पीस सकते है वो भी बिना किसी मेहनत के यदि आप इसे खरीदते है आप कभी निराश नहीं होंगे यह आपके समय की बचत करेगी जिसका उपयोग आप अन्य कामो में कर सकते है।

यह ज्यादा दिनों तक आपके साथ रहे इसके लिए इसमें जो ब्लेडर होते है मजबूत और मोटे होते है सभी प्रकार की सामग्री को बड़ी ही आसानी से काट सकते है साथ इसमें प्रभावी पिसाई के लिए इसमें जार फ्लो ब्रेकर है।

Specifications :

BrandLifelong
ModelLLMG45
MaterialStainless Steel
No of jar3 Jar
Wattage500 Watts
Price1299

6. Butterfly Hero

Butterfly ब्रांड की इस मिक्सर ग्राइंडर का रंग ग्रे है यह हीरो मोडल की है इसकी शक्तिशाली मोटर 500 वाट की होती है, यह 220 से 240 v पर कार्य करती है यह चलते समय 50 से 60 Hz तेज ध्वनी से शोर करती है।

इसमें 3 जार है जो स्टेलनेस स्टील के बने हुए है सबसे बड़ा जार 1 लीटर, दूसरा जार 0.75 लीटर और सबसे छोटा जार 0.4 लीटर का होता है इसमें पीसने के लिए तीनो जारो में नीचे 180 cm स्टेलनेस स्टील की बनी ब्लेड लगी होती है जो बेहतर तरीके से कार्य करती है।

इसकी बॉडी ABS मटेरियल की बनी होती है जिसमे थोड़ी नीचे की और मिक्सर को कंट्रोल करने के लिए 3 स्पीड कंट्रोल दिया दिया गया है।

इसकी शक्तिशाली मोटर 500 वाट की मोटरी पर 1 साल की व्यापक वारंटी होती है जब आप मिक्सर को पहली बार इस्तेमाल करेंगे तो इसे वार्निश जलेगा जिससे आपको इसकी गंध आएगी इसीलिए आप चिंता करने की बात नहीं यदि ऐसी गंध दोबारा आये तो एक बार ब्रांड के सेवा केंद्र से संपर्क करे।

इसकी मोटर अतिभार होने के साथ उच्च प्रदर्शन करती है साथ ही इसकी डिजायन बहुत ही आकर्षिक होती है, इसे जमीन पर रखने के लिए नीचे रबर के जूते लगे होते है।

सूची का यह 6 Mixer Grinder है जिसे आप 1000 से ज्यादा कीमत पर खरीद सकते है।

Specifications :

BrandButterfly
ModelABS
MaterialHero
No of jar3 Jar
Wattage500 Watts
Price1881

7. Signoracare Eco Plus

1000 रूपये में आने signoracare ब्रांड की SCEP-2917 मिक्सर ग्राइंडर बहुत ही अलग है यह आपके किचन में बहुत कम जगह लेती है इसका डिजायन अदिव्तीय और कॉम्पैक्ट है जो आपको एक ही नजर में पसंद आ जायेगा।

इसमें एंटी स्लिप फीड के लिए वैक्यूम सेक्शन है साथ ही यह किसी कारण बस वोल्टेज बढ़ जाता है तो यह मिक्सर ग्राइंडर अपने आप ही बंद हो जाती है और मोटर को हानि होने से सुरक्षित रखती है।

इस मिक्सर की बॉडी प्लास्टिक मटेरियल की बनी हुई है इसके साथ तीन स्टेलनेस स्टील के जार आते है जो आपको अलग-अलग सामग्री ग्राइंड करने के लिए होती है।

इस मिक्सर ग्राइंडर का लिफ्ट और ग्राइंड ब्लेड्स एक समान और सुरक्षित ग्राइंड करते है जिससे आपको महीन मासाला, दाल और फलो का जूस केवल 2 मिनट में पीस देता है।

इसमें सबसे अच्छी बात तो यह है की इस मिक्सर ग्राइंडर पर 1 साल और इसकी मोटर पर 3 साल की वारंटी है जो इसे किफायती और टिकाऊ बनाती है।

इसकी मोटर 500 वाट की होती है जो 220 से 240 वाल्ट पर चलती है यदि आप पहली बार मिक्सर खरीद रहे है तो इसमें दिए गए यूजर मैनुअल, वारंटी कार्ड और सर्विस कार्ड जरूर पड़े।

इसके साथ आने वाली कोई भी सामग्री और कार्ड को कम से कम 15 दिन तक अपने पास संभाल कर रखे।

Specifications :

BrandSignora Care
ModelSCEP-2917
MaterialPlastic
No of jar3 Jar
Wattage500 Watts
Price1199

8. Sunflame UNO

SUNFLAME ब्रांड की MIXER लाला रंग होती है यह ABS मटेरियल की बनी होती है इसके जार स्टेलनेस स्टील के बने होते है।

इसकी मोटर 550 वाट की है जो आपके मसाले यह फिर किसी भी सामग्री को महीन करने में केवल 2 से 3 मिनट ही लगाती है। यह मोटर 220 से 240 वाल्ट पर कार्य करती है।

इसकी मोटर को कार्य करते समय कंट्रोल करने के लिए इसमें 3 स्पीड कंट्रोल होती है जिससे आप बहुत आसानी से चला सकते है वो भी बहुत ही सरलता है।

इसमें बेहतर पकड़ के लिए वैक्यूम पैड होती है इसमें 3 जार है जो अलग-अलग सामग्री को बहुत आसानी से ग्राइंड करने के लिए इसमें 4 स्टेलनेस स्टील की बनी ब्लेड है जो तेज धार की होती है यह चने जैसे कठोर खाद्य को महीन कर देती है।

इसके रख रखाव की आप थोड़ी से भी चिंता न करते है यह थोड़ी ही जगह में आराम से बन जाती है इसे जमीन पर रखने के लिए इसमें रबर के बने जूते लगे होते है। 1000 रूपये में आने वाला यह Mixer Grinder बहुत सुंदर है।

Specifications :

BrandSUNFLAME
ModelMIXER
MaterialABS
No of jar3 Jar
Wattage550
Price1690

9. Bajaj Pluto

Bjaj ब्रांड का Ploto मोडल सफेद रंग होता है जिसकी बाहर की बॉडी प्लास्टिक की बनी होती है इसके जार स्टेलनेस स्टील के बने होते है और जार के ढक्कन प्लाटिक के बने होती है।

इसकी मोटर शक्तिशाली होती है जो 500 वाट की होती है जिससे कार्य करने के लिए 220 से 240 V वोल्टेज की जरूरत होती है यह मिक्सर ओवरलोड के साथ आती है जो डिवाइज की अधिक गर्म होने से बचाती है और मोटर से सारे मिक्सर ग्राइंडर की सुरक्षा करती है।

बजाज के इस मिक्सर ग्राइंडर में मोटे और तेज धार वाले ब्लेड, बहुत ही सुंदर प्लास्टिक बॉडी, जार को पकड़ने के लिए हैंडल, रोटरी टाइप मोटर शामिल है जो इसे किफायती और टिकाऊ बनाती है।

इस मिक्सर के साथ आप अपने किचन के आधे कामो को चुटकी बजा कर ख़त्म कर सकते है कहने का मतलब यह है जिस काम को करने में आपको 15 से 20 मिनट का समय लगता था वह काम आप केवल 2 मिनट में बिना किसी समस्या के बहुत आसानी से कर सकते है।

इसके तीनो जार अलग-अलग सामग्री को ग्राइंड करने के लिए है इसके तेज धार ब्लेड सेव, आम और चुकन्द जैसे सभी प्रकार के फलो को केवल 2 मिनट में जूस में बदल देते है।

Specifications :

BrandBajaj
ModelPluto
MaterialPlastic
No of jar3 Jar
Wattage500 Watts
Price1899

Also Read : Fully Automatic Washing Machine Under 10000

10. Inalsa Jazz

1000 रूपये में आने वाले Inalsa ब्रांड की मिक्सर बैगनी रंग की होती है यह प्लास्टिक मटेरियल की बनी होती है जिसमे नीचे का वेश पूरी तरह से बैगनी होता है इसमें नीचे काले रंग की रबर के जूते लगे होते है जो इसके रख रखाव में सहायता करते है।

यह मिक्सर 550 वाट की मोटर के साथ आती है जो आपकी सामग्री को महीन पीसने में मदद करती है मोटर को कंट्रोल करने के लिए इसमें 3 स्पीड कंट्रोल होता है जिसकी सहायता से आप इसे आसानी से कंट्रोल कर सकते है।

इसमें 3 स्टेलनेस स्टील के बनाए जार होते है जिसमे अलग-अलग मोटी मजबूत और तेज धार वाले ब्लेड होते है जो बहुत ही सरलता से कठोर खाद्य पदार्थ को महीन करने की क्षमता रखते है।

इसके जो जार होती है वो अलग-अलग लीटर मात्रा के होते है जिसमे सबसे बड़ा जार 1.2 लीटर का दूसरा 0.8 लीटर और तीसरा जो सबसे छोटा है वह 0.4 लीटर का होता है।

इसकी मोटर चलते समय 80 DB पर चलती है यदि आपको शोर अधिक लगे तो आप तुंरत सेवा केंद्र से संपर्क करे।

Specifications :

BrandInalsa
ModelJazz
MaterialPlastic
No of jar3 Jar
Wattage550 Watts
Warranty1 Yer
Price1795

11. Inalsa Polo

Inalsa का यह मॉडल ABS मटेरियल का बना होता है इसकी मोटर 550 वाट की होती है इसके महीन करने के कार्य को सरल बनाती है।

इसे कंट्रोल करने के लिए इसमें 3 स्पीड कंट्रोल होता है जिसको चलाना आसान है इसमें तीन स्टेलनेस स्टील के बने जार होती है जिसमे सबसे बड़ा जार 1.2 लीटर का होता है जिसमे बड़े ही आसानी से एक बार 1 लीटर से ज्यादा जूस केवल 2 मिनट में बना सकते है दूसरा जार 0.8 लीटर का होता है जिसमे आप एक बार में 10 सदस्यों की सब्जी के लिए एक ही बार में मसाला ग्राइंड कर सकते है और सबसे छोटा जार 0.4 लीटर का होता है जिसमे आप नारियल मूंगफली जैसे खाद्य की भी चटनी बना सकते है।

इसके ब्लेड मोटे और तेज धार के होते है जो सभी तो नहीं लेकिन आपके जरूरत की खाद्य पदार्थ को सरलता से महीन कर देता है ब्लेडों के माध्यम से आप अधिक मात्रा में किसी भी खाद्य को महीन कर सकते है।

इसका डिजायन चिकना होने के कारण आप इसे बहुत ही आसानी साफ कर सकते है बड़े जार में पकड़ने के लिए मजबूत हैंडल होता है जिसके सहायता से आप जार को मिक्सर में सेट कर सकते है और आराम से निकाल भी सकते है जार के नीचे काले रंग का वेश होता है जिसके कारण आप जार को मोटर से जोड़ सकते है।

इस किंस्र ग्राइंडर पर आपको पूरे एक साल की वारंटी है जो इसे टिकाऊ और किफायती बनाती है।

Specifications :

BrandInalsa
ModelPolo
MaterialABS
No of jar3 Jar
Wattage550 Watts
Revolutions18000 RPM
Warranty1 year
Price1,349

यह थी मेरे द्वारा 1000 में आने वाली 11 बेस्ट मिक्सर ग्राइंडर जिनकी मोटर 500 से 550 वाट की है और कार्य करते समय यह 220 से 240 वोल्टेज पर चलती है यदि किसी कारण से वोल्टेज बढ़ता है तो यह स्वतः ही बंद हो जाती है।

यहां दी गई लगभग सभी मिक्सर में 3 जार है जो स्टेलनेस स्टील के बने हुए है साथ इसकी ब्लेड भी मोटे और स्टेलनेस स्टील के बने हुए है जार चिकने है जिन्हे बहुत आसानी से साफ किया जा सकता है यह तीनो जार अलग-अलग सामग्री को पीसते है।

सभी मिक्सर की बॉडी का वेश मजबूत है और यहां जितने भी मिक्सर है वह ABS और प्लास्टिक मटेरियल के बने हुए है जो मजबूत होते है।

जब भी आप किसी भी मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल करेंगे तो आपको कुछ जलने के अनुभव होता है ऐसा इसीलिए होता है क्योकि मिक्सर के निर्माण के बाद इसे अंदर की कमी का पता लगाने के लिए एक ही बार इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आप जब इसे दोबारा चलाते है तो इसके मोटर का वार्निश गर्म होता है और गंध छोटा है जिससे आपको जलने का अनुभव होता है ऐसे में आप चिंता न करे यदि यह गंध एक दो दिन के बाद भी आये तो आप तुरंत ही ब्रांड के सेवा केंद्र से संपर्क करे।

यदि आप यहां दी गई 11 मिक्सर ग्राइंडर में से किसी भी मिक्सर को खरीदते है और जब आप इसे चलाते है और यह 80 Db से ज्यादा शोर करे तो आपको ब्रांड के सेवा केंद्र से सम्पर्क करना होगा।

जब आप किसी भी मिक्सर को खरीदते है तो उसके साथ आये किसी भी कार्ड को फालतू समझ कर फेके न क्योकि यदि आपके मिक्सर में डिलीवरी के द्वौरान किसी भी प्रकार की खराबी आती है तो आपसे इसलिए सम्पर्क किया जाएगा।

आशा करती हूँ मेरी इस छोटी सी कोशिश से आप 1000 में आने वाली एक उच्च गुणवत्ता के मिक्सर ग्राइंडर का चुनाव कर पाए होंगे यदि आपको मिक्सर से संबंधित किसी प्रश्न का जबाव चाहिए ही तो आप नीचे दिए बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है मै आपके हर सवाल का उत्तर देने की पूरी कोशिश करूँगी।