Best Mixer Grinder under 3000 in India 2021

यदि आप 3000 रूपये में आने वाली मिक्सर ग्राइंडर की खोज कर रहे है, तो सही जगह आये है इस आर्टिकल में आप भारत के 8 बेस्ट ब्रांडो के मिक्सर ग्राइंडर के बारे में जानेगे और अपने रसोई के लिए एक उच्च गुणवत्ता के उत्पाद का चुनाव कर पाएंगे।

यदि आप 3000 रूपये में बाजर जा कर मिक्सर ग्राइंडर खरीदने जाते है तो आपको कई विकल्प मिलते है लेकिन आप यह समझने में मुश्किल हो जाती है की कौन सा ब्रांड सही है, मिक्सर ग्राइंडर में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर किससे बात करे, इसकी मोटर कितने वाट की है, मोटर और उत्पाद पर कितने समय की वारंटी है, इसकी बॉडी की मटेरियल की बनी है इन सभी छोटी छोटी सी बातो ध्यान में रखते हुए मैंने अपने इस आर्टिकल में 8 बेस्ट उत्पादकों को जोड़ा है।

यहां दिए सभी मिक्सर ग्राइंडर अतिभार क्षमता के साथ आते है ताकि बिजली में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर या वोल्टेज बढ़ने पर यह स्वतः ही बंद हो जाती है और सभी प्रकार की क्षति को रोकती है।

सभी मिक्सर ग्राइंडर की मोटर की वाट क्षमता और कीमत अलग अलग है ताकि आप अपने किचन के कार्य और बजट को ध्यान में रखते हुए एक उच्च गुणवत्ता के मिक्सी ग्राइंडर को चुन सके।

1. Prestige Iris 

3000 रूपये में आने वाले प्रेस्टीज के इस उत्पाद की मोटर 750 वाट की है यह मोटर 220 वोल्टेज पर कार्य करती है.

इस शक्तिशाली मोटर के ऊपर प्लास्टिक का बना कवर चढ़ा होता है इसके जार स्टेलनेस स्टील के बने हुए इसमें एक जूसर जार है जो कड़े प्लास्टिक का बना हुआ है।

इसमें 4 जार है जिसमे खाद्य को काटने के लिए सभी जारो अलग अलग ब्लेड लगे हुए है ये ब्लेड स्टेलनेस स्टील के बने हुए यह ब्लेड मोटे तेज धार के है जो सभी प्रकार के खाद्य को महीन कर देते है।

इस उत्पाद में विशेष फीचर्स जैसे शक्तिशाली मोटर जार मजबूत जार, तेज धार ब्लेड, मजबूत हैंडल और एक पारदर्शी जूसर जार के साथ आती है।

इसे चलाना बहुत आसान है इसमें 3 स्पीड कंट्रोल दिया गया है जो तीन गति के साथ चलता है जो सबसे पहले धीमी फिर थोड़ा तेज और फिर सबसे तेज चलती है जो सभी सामग्री को महीन कर देती है।

इस किफायती उत्पाद पर पूरे दो साल की वारंटी है जो इसे टिकाऊ बनाती है।

Specifications :

BrandPrestige
MaterialStainless Steel
No of jar4
Wattage750
Warranty2 years on Produc
Price2915
buy now

2. Maharaja Whitelin

महाराजा ब्रांड की यह मिक्सर ग्राइंडर आकर्षक है इसमें तीन इस्टाइलिस जार है जिसमे मजबूत हैंडल लगे हुए है, जार को कवर करने के लिए इसके ढक्कन लॉक के साथ आती है ताकि पीसते समय मसाला या चटनी बाहर न निकले।

इस मिक्सर ग्राइंडर की मोटर 750 वाट के साथ आती है जो 220 से 230 वोल्टेज पर चलती है, और सभी प्रकार के मसालों को पीस देती है।

इस मिक्सर में जो जार है उसमे सबसे बड़ा लिक्‍विडाइजिंग जार 1.5 लीटर, सूखे और गीली मसालों को पीसने 1 और चटनी जार 0.4 लीटर का है।

मिक्सर ग्राइंडर को चलाने के लिए स्विच दिया गया है जो 3 स्पीड कंट्रोल की गति से चलता है, इसके जार स्टेलनेस स्टील के बने होते है।

इसकी मोटर शक्तिशाली होने के कारण यह 82 Db से 90 Db का शोर करती है यदि आपको लगे की यह उससे ज्यादा शोर कर रही है तो आप ब्रांड के सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है।

यदि आप पहली बार मिक्सर ग्राइंडर चलाने पर आपको कुछ जलने की गंध आती है तो आप चिंता न करे, इसा इसलिए होता है इसकी जो मोटर होटी है उस पर वार्निश पेंट किया जाता है जब आप इसे पहली बार उपयोग में लाएंगे तो मोटर का वार्निश गर्म होता है और गंध देता है ऐसा दुवारा नहीं होता है।

Specifications :

BrandMaharaja
MaterialStainless Steel
No of jar3
Wattage750
Warranty2 years on Produc
Price2771
buy now

3. Philips HL7756/00

फिलिप्स के इस मिक्सर ग्राइंडर पर 2 साल की वारंटी है, यह इस्टाइलिस डिजाइन को चलाना बहुत है, इसमें मजबूत प्लास्टिक बना स्विच लगा होता है जो तीन स्पीड के साथ चलता है।

इस मिक्सर ग्राइंडर की मोटर 750 वाट की है जो 230 वोल्टेज पर कार्य करती है यह शक्तिशाली होने के कारण शोर के साथ कम्पन भी करती है, इसके शोर की क्षमता 80 से 90 Db है यदि आपको लगे की यह उससे ज्यादा शोर कर रही है तो आप ब्रांड के सेवा केंद्र से सम्पर्क कर सकते है।

इसमें तीन स्टेलनेस स्टील के बने जार है जिन्हे ढकने के लिए मजबूत प्लास्टिक के बने ढक्कन है और पकड़ने के लिए के लिए इसमें हैंलड होते है जो इसे दिखने में और भी सुंदर बनाती है।

फिलिप्स ब्रांड के इस उत्पाद की मिक्सर की बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई है जो मोटर को कवर करने का काम करता है ताकि किसी भी प्रकार का कचरा इसके अंदर न जा सके।

इसे जमीन पर रखने के लिए नीचे चार रबर के बने जूते लगे होते है जार में भी नीचे प्लास्टिक के कवर लगे होते है जो मोटर से जुड़ने में सहायता करते है।

इसके तीनो जार अलग अलग लीटर के है जिसमे सबसे बड़ा जार 1.5 लीटर का दूसरा मसाला जार 1 लीटर और सबसे छोटा जार 0.3 लीटर का है।

Specifications :

BrandPhilips
MaterialStainless Steel
No of jar3
Wattage750
Warranty2 years on Produc
Price2999
buy now

4. Butterfly Smart 

इस उत्पाद की मोटर 750 वाट की है, जो 220 वोल्टेज पर कार्य करती है यदि किसी कारण से बिजली का वोल्टेज बढ़ जाता है तो यह स्वतः ही बंद हो जाती है और मिक्सर ग्राइंडर में होने वाली हानि को रोकता है।

बटरफ्लाई स्मार्ट ब्रांड के इस उत्पाद की मोटर ABS मरेटियल की बनी हुई है, इसके जार मजबूत स्टेलनेस स्टील के बने हुए है के बने हुए है बॉडी और जार दोनों ही चिकने है जिसके कारण इन्हे साफ करने में आसानी होती है।

इस उत्पाद के जार के ढक्कन पॉलीकार्बोनेट पारदर्शी प्लास्टिक के बने हुए गुबंद आकार है इसके कारण आप इसके कार्य को बाहर से देख सकते है, इसके जार और हैंडल दोनों ही आधुनिक जमाने है।

जब आप मिक्सर ग्राइंडर का इस्तमाल करते है और किसी कारण से बिजली के वोल्टेज में चढ़ाव उतार होता है तो इसमें मोटर की सुरक्षा के लिए अधिभार कट ऑफ स्विच है जो स्वतः है मिक्सर को बंद कर देता है।

इसे उपयोग में लाने के लिए इसमें 3 स्पीड रोटरी स्विच दिया गया है जिसका इस्तमाल करके आप इसे अपने अनुसार मिक्सर ग्राइंडर को चला कर मसाला चटनी पीस सकते और दही भी मथ सकते है।

इस उत्पाद पर 2 साल की वारंटी है जो इसे किफायती और टिकाऊ बनाती है।

Specifications :

BrandButterfly
MaterialABS
No of jar3
Wattage750
Warranty2 years on Produc
Price2899

Also Read : Best Mixer Grinders under 1000 in India

buy now

5. Prestige Stylo

प्रेस्टीज ब्रांड की यह मिक्सर 550 वाट की मोटर के साथ आती है जिसमे 3 ss है, इसकी वाट क्षमता के अनुसार यह 230 वोल्टेज पर कार्य करती है।

इस आकर्षक उत्पाद पर 2 साल की वारंटी है जो इसे किफायती बनाती है, इसकी मोटर शक्तिशाली होने के कारण 80 Db से 90 Db का शोर के साथ कम्पन भी करती है।

इस मिक्सर ग्राइंडर के जार आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेफ्टी लॉक के साथ आते है यदि आप जार के के ढक्कन को सेफ्टी लॉक के साथ ठीक से नहीं कसते है तो यह उत्पाद आपके मसालो, चटनी आदि को पीसने का कार्य शुरू नहीं करेगा।

यदि आप इस उत्पाद को अधिक देर तक उपयोग में लाना चाहते है तो 2 मिनट का अंतराल दे ताकि मोटर ठंडी हो जाए और किसी प्रकार की हानि न हो।

इस उत्पाद के जार स्टेलनेस स्टील के बने हुए है जार के अंदर स्टेलनेस स्टील की बनी मोटी और तेज धार की ब्लेड लगी हुई है जो जार के अंदर के खाद्य को समेट कर पीस देती है। इसके ढक्कन और हैंडल मजबूत ब्लेड के बने हुए है।

इस उत्पाद पर 2 साल और इसकी मोटर पर 5 साल की वारंटी है जो इसे किफायती और टिकाऊ बनाती है।

Specifications :

BrandPrestige
MaterialStainless Steel
No of jar3
Wattage550
Warranty2 years on Produc
Price2940
buy now

6. Havells Sprint 

यह मिक्सर ग्राइंडर एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किया गया है इस मिक्सर ग्राइंडर की बॉडी और हैंडल जार दोनों का इस्तमाल करना आसान है, इस में 3 स्तलनेस स्टील के बने मजबूत जार है।

इसे चलाने के लिए इसमें स्विच है जो 3 प्रकार की गति से चलता है इस स्विच के माध्यम से अपने सभी प्रकार के मसालों और अन्य खाद्य को पीसने सकते है।

यदि किसी कारण से वोल्टेज बढ़ जाता है तो यह मिक्सर मोटर की सुरक्षा के लिए स्वतः ही बंद हो जाती है और मोटर की सुरक्षा सुनिश्चित हो जाती है मोटर कार्य करते समय ज्यादा गर्म न हो इसके लिए इसमें एक छोटी खिड़की होती है जो गर्म हवा को बाहर निकालती है और ठंडी हवा को अंदर ले जाती है।

इस मिक्सर ग्राइंडर के जार के ढक्कन एक पीसी, पीपी, सैन ढक्कन गैसटेक के साथ आते है ताकि उन्हें चुस्त और सुरक्षित रखा जा सके।

इसकी मोटर 500 वाट की है जो 240 वोल्टेज पर कार्य करती है,शक्तिशाली होने के कारण यह 80 से 90 Db तक शोर करती है।

इस मिक्सर ग्राइंडर के ब्लेड 304 ss ग्रेड स्टील के बने होते है जो सभी प्रकार के मसालों को घंटो में नहीं केवल 2 से 3 मिनट में ही पीस देती है।

इसकी मोटर पर 5 साल और उत्पाद पर पूरे 2 साल की वारंटी है जो उत्पाद को किफायती बनाती है

Specifications :

BrandHavells
MaterialStainless Steel
No of jar3
Wattage500
Warranty5 year warranty on Motor and 2 year on mixer
Price3199
buy now

7. Prestige Popular 

Prestige ब्रांड के इस उत्पाद की मोटर 550 वाट की है जो आपकी सभी प्रकार की सब्जियों के मसालों को पीसने कम समय लगाती है साथ ही मिक्सर भी कर देती है जिससे आपको खाना बनाने में कम समय लगता है।

इसकी शक्तिशलिमोटर 240 वोल्टेज पर कार्य करती है शक्तिशाली होने के कारण इसकी मोटर कार्य करते समय 80 से Db का शोर करती है यदि आपको लगे की यह असमान्य शोर कर रही है तो आप ब्रांड के सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है।

मिक्सर ग्राइंडर की बॉडी ABS प्लास्टिक की बनी हुई है जो इस तम चिकना होता है जिससे इसे साफ करना बहुत आसान है।

इसके साथ 3 स्टेलनेस स्टील के बने जार है जिसमे से दो बड़े जारो में जार मजबूत स्टील की बनी ब्लेड लगी हुई है छूटे जार में दो ब्लेड है जो सभी प्रकार के खाद्य को काट देती है, जार को कपड़ने के लिए एर्गोनॉमिक और मजबूत प्लास्टिक के बने जार है।

यदि किसी भी कारण से बिजली के वोल्टेज में उतार चढ़ाव होता है तो इसमें अतिभार रक्षक के साथ आती है जो मोटर को सभी प्रकार की क्षति से बचाती है।

इसे उपयोग में लाना बहुत आसान है इसमें एक 3 स्पीड स्विच दिया गया है जो तीन प्रकार की गति से चलता है और मासालो को दरदरा मोटा और महीन पीस देता है।

3000 रूपये में आने वाले इस उत्पाद पर 2 साल की वारंटी है।

Specifications :

BrandPrestige
MaterialABS
No of jar3
Wattage550
Warranty2 year on mixer
Price2775
buy now

 8. Bajaj GX8

बजाज ब्रांड के इस उत्पाद के जार स्टेलनेस स्टील के बने हुए 3 जार है, इन जारो के ढक्कन गुबंद आकार है, आप इन जारो में तरल, गीले सूखे सभी प्रकार के मसाले और चटनी पीस सकते है।

जार ढक्कन पारदर्शी Pc लिड के बने हुए है जिससे आप मसालों को पिसते बाहर से भी देख सकते है, ढक्कन ठीक से लगे होने पर यह मसालों को बाहर नहीं निकलने देती है।

जार के अंदर मोटे ठोस ब्लेड लगी हुई है तेज धार की है यह सभी प्रकार के खाद्य को जार में डालने के के बाद शक्तिशाली मोटर की सहायता से खाद्य को पाउडर में बदल देती है।

इसकी मोटर 750 वाट की है जो 220 वोल्टेज पर कार्य करती है यदि किसी कारण से वोल्टेज बढ़ जाता है तो मिक्सर ग्राइंडर स्वतः ही बंद हो जाती है और मोटर को किसी प्रकार की क्षति नहीं होने देती है।

जार को आसानी से पकड़ने के लिए इसमें मजबूत प्लास्टिक के बने हैंडल लगे होते है ताकि आप जार को आसानी से पकड़ कर मोटर के साथ जोड़ सके और कार्य पूरा होने पर मोटर से आसानी से निकाला जा सके।

यदि आपको इसे पहली बार इस्तमाल करने पर कुछ जलने का अनुभव होता है तो आप चिंता न करे इसकी मोटर वार्निश पहली बार गर्म होने पर गंध देता है यदि यह गंध बाद में दोवारा आये तो आप ब्रांड के सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है।

Specifications :

BrandBajaj
MaterialABS
No of jar3
Wattage750
Warranty2 year on mixer
Price2999
buy now

आशा करती हूँ मेरी इस छोटी से जानकारी के माध्यम से आप अपने परिवार के लिए एक उच्च गुणवत्ता के मिक्सर ग्राइंडर को खरीदने में सफल रहे होंगे।

यदि आप पहली बार मिक्सर ग्राइंडर खरीद रहे तो आपको पता होना जरूरी की इसके साथ आने वाले किसी भी कार्ड या समग्री को डिलीवरी के 10 दिन बाद तक न फेके यदि आप यहां दिए किसी भी उत्पाद को ख़रीदंते है, और डिलीवरी के द्वारां उसमे किसी प्रकार की क्षति हो जाती है तो उसकी क्षति के बारे में पता लगाने के साथ यदि आपको वह उत्पाद पंसद नहीं है तो आप उससे वापस करने के लिए सम्पर्क कर सकते है।

3 thoughts on “Best Mixer Grinder under 3000 in India 2021”

Comments are closed.