गर्भवती महिला को जरूर करना चाहिए कच्चे नारियल का सेवन

Medium Brush Stroke

मॉर्निंग सिकनेस की समस्या

मॉर्निग स्नैकिंग की समस्या  दूर करने के सुबह नारियल पानी पीना चाहिए जिससे सिर दर्द और कमर की अकड़न में भी राहत मिलेगी।

Medium Brush Stroke

शरीर में रक्त का प्रवाह बेहतर

खून की कमी से सूजन आना आदि समस्याएं हो सकती है ऐसे में आपको कच्चे नारियल का सेवन करना चाहिए  इसके सेवन से ब्लड फ्लो को बेहतर बनाया जा सकता है।

Medium Brush Stroke

मतली की समस्या से राहत

सीने में जलन मितली आना जैसी सम्याओ को दूर करने के लिए कच्चे नारियल का सेवन करे।

Medium Brush Stroke

इम्यूनिटी हो मजबूत

सूखे नारियल के सेवन से प्रेगनेंसी के दौरान इम्यूनिटी को स्ट्रांग किया जा सकता है।

Medium Brush Stroke

एनीमिया से बचाव

प्रेगनेंसी में एनीमिया की समस्या को दूर करने के लिए कच्चा नारियल आपके बेहद काम आ सकता है। कच्चे नारियल के सेवन से शरीर में खून की कमी को पूरा किया जा सकता है।

Medium Brush Stroke

त्वचा के लिए अच्छा

कच्चा नारियल महिलाओं के बेहद काम आ सकता है। इसके सेवन से न केवल स्किन सॉफ्ट और मुलायम बनी रह सकती है बल्कि त्वचा पर दाग-धब्बे, काले निशान आदि से भी राहत मिल सकती है।

Medium Brush Stroke

स्‍ट्रेच मार्क से मुक्‍ति

पेट पर खुजली हो रही हो या फिर स्‍ट्रेच मार्क पड़ गए हों तो नारियल के तेल को जरूर लगाएं।

Medium Brush Stroke

ब्रेस्‍ट मिल्‍क को देता हैबढावा

गर्भावस्था के दौरान यदि नियमित रूप से नारियल खाया जाए तो आपके बच्चे के लिए समृद्ध और पौष्टिक दूध की आपूर्ति होगी।

Medium Brush Stroke

मूत्र संक्रमण से बचाव

नारियल पानी के सेवन से मूत्र की मात्रा और प्रवाह बढ़ता है। इस तरह मूत्र के संक्रमण पैदा करने वाले सभी बैक्टीरिया को रोका जा सकता है, क्योंकि ये मूत्र के माध्यम से बाहर निकल जाते हैं।