बची हुई चाशनी को फेंके नहीं यूं करें इस्तेमाल और बनाएं टेस्टी रेसिपी

pushparecipes

आप चाहे तो चाशनी को खूब गर्म करके चीनी का बुरा बना सकते हैं। जिसे स्टोर करके आप किसी चीज को बनाने में दोबारा इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

pushparecipes

इस चाशनी से आप आसानी से शाही टोस्ट बना सकते है। इसके लिए ब्रेड या फिर टोस्ट को घी या रिफाइंड में फ्राई कर लें और जब खाने जा रहे है तो कुछ मिनट पहले इसे चाशनी में डाल दें।

pushparecipes

बची हुई चाशनी आप ब्रेकफास्ट में मीठी पूरी या फिर पराठा बना सकते हैं। इसके लिए आटा गूथने के लिए पानी की जगह इस चाशनी का इस्तेमाल करें।

pushparecipes

अगर आप पूरन पोली बनाने जा रहे है तो भरावन के समय दूसरी चीजों के साथ इस चाशनी को भी मिला दें।

pushparecipes

अगर आप शाही राइस बनाने की सोच रहे हैं तो चावल को चाशनी में कुछ देर के लिए भिगोकर पका लें। फिर देखना कैसे उसका टेस्ट दोगुना बढ़ जाता है।

pushparecipes

आप चाहे तो इस चाशनी से मीठे पारे, बालूशाही आदि बना सकते है।

pushparecipes

नींबू शरबत बनाने के लिए आप चीनी जगह चाशनी का स्तेमाल कर सकते है

pushparecipes

चाय बनाने में आप चाशनी का उपयोग कर सकते है

pushparecipes

बची हुई चाशनी से आप मावा के पेड़े बना इसके है

pushparecipes

pushparecipes

गेहूं के आटे में थोड़ा सा सौंफ, मैश किया हुआ केला और बचा हुआ चाशनी मिलाकर घोल बनाएं। इसके बाद इसे तेल में तल कर करारे गुलगुले बना लें।

pushparecipes

बची हुई चाशनी में आप गेहूं का आटा और केले को डालकर अच्छे से मैश कर लीजिए। मैश करने के बाद पैनकेक बना के स्वादिष्ट डिश का मज़ा लीजिए।

pushparecipes