इस आर्टिकल में श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना सीखेंगे।
श्रमिक कार्ड एक ऐसी योजना है जिसका लाभ केवल मजदूर व्यक्ति ही उठा सकते है।
जिस तरह से प्राइवेट कम्पनी में काम करने वाले लोगो को Employee Provident Fund (EPF) और Employee Provident Fund Organization (ESLC) की व्यवस्था होती है। जिससे प्राइवेट कम्पनी में काम करने वाले व्यक्ति कई तरह की सुविधाए का लाभ मिलता है।
इसी तरह से जिस व्यक्ति के पास श्रमिक कार्ड होता है उसे सरकार की ओर से कई तरह के लाभ दिए जाते है जिनका वह लाभ उठा सकते है।
तो चलिए देखते है श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते है।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स
श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है जैसे –
- ईमेल आई डी
- आधार कार्ड
- बैंक की पासबुक
- दो फोटो
- स्व प्रमाण पत्र
- पेन कार्ड
- नियोजन प्रमाण पत्र
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
यदि आप स्वयं ही मोबाइल या कम्प्यूटर से श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो आपको नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइड upbocw पर जाए।
अब आप सबसे नीचे आये जहा आपको तीन ऑप्सन मिलेंगे जिस में से आपको श्रमिक पंजीयन का आवेदन पर क्लिक करना है।
जब आप श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करते हैं तो आपकी स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण के लिए आवेदन का फार्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।
जानकारी भरने के बाद हरे बॉक्स में लिखे आवेदन/ संसोधन करे पर क्लिक करना है।
जब आप आवेदन/संसोधन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जो 5 अंक का होगा, इस ओटीपी को ओटीपी के बॉक्स में भर दे और प्रमाणित पर क्लिक करे।
जब प्रमाणित पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर नया फार्म खुल जाएगा जिसमे आपको नीचे दिए फार्म की जानकारी के अनुसार स्वयं की जानकारी को भरना होगा। जानकारी को भरने के बाद आपको सत्यापन पर क्लिक करना है
सत्यापन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया फार्म खुल जाएगा जिसमे आपको उस में दिए गए बॉक्सों में जानकारी भरनी होगी या डाक्यूमेंट स्केन करने होंगे।
उसके बाद आपको नीचे लिखी घोषणा को पूरा पड़ लेना है उसके बाद घोषणा पर टिक कर देना है। और पंजीयन करे पर क्लिक कर देना है।
यदि आपने पूरी जानकारी सही भरी है तो आपका श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उस पर मैसेज भी आ जायेगा।
जब आपका श्रमिक कार्ड बन जाएगा तो आपकी यूजर ईमेल आई डी पर मैसेज आ जाएगा, जिसे आप वेबसाइड लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते है।
श्रमिक कार्ड के अंतर्गत आने वाले कार्य
- लोहार
- बढ़ई का कार्य
- सड़क निर्माण
- पुताई
- इलैक्ट्रोनिक वर्क
- हथौड़ा चलाने का कार्य
- बेल्डिंग का कार्य
- छप्पर डालने का कार्य
- मोजैक पॉलिश
- मिक्सर चलाने का कार्य
- राजमिस्त्री का कार्य
- सुरंग निर्माण
- चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
- टाईल्स लगाने का कार्य
- डिविंग
- कुँए से गाद हटाने का कार्य/
- मार्बल एवं स्टोन्स वर्क
- चौकीदारी
- मिट्टी का काम
- चुना बनाना
- मिट्टी, बालू व मौरंग के खनन का कार्य
- लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ी स्थापना का कार्य
- सुरक्षा द्वार एवं अन्य उपकारणों की स्थापना का कार्य
- रसोई में उपयोग हेतु माडूलर इकाइयों की स्थापना
- ईट-भट्ठों पर ईट निर्माण का कार्य
- सामुदायिक पार्क या फुटपाथ का निर्माण
- ठंडे एवं गरम मशीनरी की स्थापना और मरम्मत का कार्य
- बड़े यांत्रिक कार्य, जैसे मशीनरी, पुल निर्माण कार्य आदि
- अग्निशमन प्रणाली की स्थापना एवं मरम्मत का कार्य
- पत्थर काटने, तोड़ने व पिसने का कार्य
- बाढ़ प्रबंधन व इसी प्रकार के अन्य कार्य से संबंधित सभी कार्य
- ठंडे एवं गरम मशीनरी की स्थापना और मरम्मत का कार्य
- स्विमिंग पुल, गोल्फ कोर्स आदि/सहित अन्य मनोरंजन सुविधाओं का निर्माण कार्य
- टावर
- शीतलन टाव
- पारेषण टावरों
- लेखाकार का काम करने वाले
- प्लम्बर
- सड़क निर्माण करने वाले
वो लोग भी श्रमिक कार्ड का लाभ उठा सकते है जो रोज का काम करने वाले जो शाम के टाइम पैसा कमाते है जैसे –
- नाव चलाने वाले
- फेरी वाले
- रिक्शा चलाने वाले
- मदारी और ऐसे ही खेल दिखने वाले
- मछुआरे
- घरेलु काम करने वाली महिलाये
- फुटपाथ पर व्यापार करने वाले
- सफाई कामगार
- ठेले चलाने वाले
- तांगा चलाने वाले
- गैरेज में काम करने वाले
- सब्जी और फल बेचने वाले
- रेल स्टेशन, बस स्टेशन पर काम करने वाले हमाल, कुली
- अगरबत्ती, मोमबत्ती, आदि
श्रमिक कार्ड के लाभ
श्रमिक कार्ड के माध्यम से आप बहुत सारी सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है जो निम्नानुसार है।
- चिकित्सा सुविधा योजना
- गम्भीर बीमारी सहायता योजना
- मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
- मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
- मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
- कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
- सौर उर्जा सहायता योजना
- कन्या विवाह अनुदान योजना
- अन्त्येष्टि सहायता योजना
- शौचालय सहायता योजना
- आवास सहायता योजना
- सौर ऊर्जा सहायता योजना
- कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
ये भी जाने – आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे | 3 आसान तरीके
श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है उत्तर प्रदेश श्रमिक विभाग की वेबसाइड upbocw.in पर जाना है।
होम पेज पर नीचे जा कर नया श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल जाएगा।
जिसमे आपको पूछी गई जानकारी को सही-सही भरना है और आवेदक/संसोधन पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपके द्वारा फॉर्म में भरे गई मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे आपको ओटीपी के बॉक्स में भर देना है।
ओटीपी डालने के बाद प्रमाणित पर क्लिक करे दे जिससे अलग पेज खुल जाएगा उसमे पूछी दी गई जानकारी को भर दे और आधार सत्यापन पर क्लिक कर दे आपका श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
आशा है आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया आर्टिकल पसंद आया होगा।