समग्र आई डी में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े

इस पेज पर समग्र आई डी में नए सदस्य का नाम जोड़ने की जानकारी शेयर की गई।

यदि आपके घर के किसी सदस्य का नाम समग्र परिवार आई डी में नहीं है और आपको उसका नाम परिवार आई डी में जोड़ना चाहते है तो आप सही पेज पर आये है।

चलिए समग्र आईडी में नए सदस्य का नाम जोड़ने की जानकारी को समझते है

समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े

जिस भी व्यक्ति का नाम परिवार समग्र आईडी में जोड़ना है उस सदस्य के आधार कार्ड की जरूरत पढ़ेगी यदि आधार कार्ड नहीं है तो सबसे पहले आधार कार्ड डाउनलोड कीजिये

समग्र आईडी में नाम जोड़ने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होते है

सबसे पहले आपको समग्र पॉर्टल पर जाना होगा।

Step 1. जब आप समग्र पॉर्टल खोलेंगे तो आपकी स्क्रीन पर समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें आपको ऑप्सन दिखेगा। उसके नीचे अनेक ऑप्सन मिलेंगे, जिसमे से आपको एक ऑप्सन e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

Step 2. अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको समग्र आई डी और कैप्चा डाल कर गेट फेमिली डिटेल्स पर क्लिक करना है।

Step 3. उसके बाद अगला पेज खुलेगा जिसमे आपके परिवार के सदस्यों की जानकारी दी गई होगी।

Step 4. उसी पेज में नीचे आये जहां लिखा होगा ADD MEMBERS IN FAMILY उस पर क्लिक करना है।

Stes 5. इस फॉर्म में सभी जानकारी जैसे सदस्य का नाम हिंदी तथा अंग्रेजी में, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी आदि भर कर ADD MEMBERS IN FAMILY बटन पर क्लिक करे।

Sets 6. इसके बाद जो नंबर आपने फार्म में भरा है उस पर एक ओटीपी आएगा जिसे ओटीपी के बॉक्स में इंटर करना है।

Sets 8. ओटीपी इंटर करने के बाद आपको सब्मिट कर देना जिससे आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर हो जायेगी और एक से दो दिन में आपके नए सदस्य का नाम आपकी परिवार आई डी में जुड़ जाएगा।

Step 9. इस पेज पर दी गई जानकारी से आप बहुत ही आसानी से अपनी समग्र आई डी निकाल सकते है।

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

यदि जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे