समग्र आईडी कैसे निकाले। चार आसान तरीके

इस पोस्ट में आप समग्र आईडी निकाला सीखेंगे

पिछली पोस्ट में हमें आधार कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी शेयर की है उसे भी जरूर पड़े।

मध्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को सरकारी और गैर सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए डाक्यूमेट के साथ समग्र आईडी की भी जरूरत पड़ती है।

तो चलिए सीखते है समग्र आईडी कैसे निकालते है।

समग्र आईडी निकालने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है।

समग्र आईडी निकालने के चार आसान तरीके है जिन में से आप किसी भी एक तरीके से समग्र आईडी निकाल सकते है।

  • समग्र आईडी निकालने के लिए 8 अंको की समग्र परिवार आईडी की जरूरत होती है इसके माध्यम से आप पूरे परिवार की समग्र आईडी निकाल सकते है।
  • यदि आपके पास 8 अंक की समग्र परिवार आईडी नहीं है तो आप केवल एक सदस्य की 9 अंक की सदस्य आई डी से भी परिवार सदस्य आईडी निकाल सकते है।
  • यदि आपको परिवार सदस्य आई डी और सदस्य आई डी पता नहीं है तो आप मोबाईल नंबर से भी परिवार आई डी निकाल सकते है।
  • परिवार आईडी में जुड़े नाम के सदस्य से परिवार आई डी निकाले।

समग्र आईडी निकाले परिवार आईडी से

समग्र परिवार आई डी के 8 अंको से आई डी निकालने के लिए सबसे पहले samagra.gov.in पर जाये, समग्र आईडी पॉर्टल पर जाने से आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा जैसे की नीचे फोटो में दिखा रख रहा है।

samagra .gov.in

जिसमे आपको समग्र आई डी जाने वाले टेब में परिवार आई डी से, लिखा मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। जैसा नीचे इमेज़ में दर्शाया गया है।

परिवार आई डी से

जब आप परिवार आई डी से पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर अलग पेज खुल जाएगा है, जिसमे आपको 8 अंक की परिवार आईडी और कैप्चा डाल देना है।

नीचे लिखे देखे पर क्लिक कर देना है।

देखे

जब आप देखे पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर आपकी परिवार आई डी खुल जायेगी।

यदि आप परिवार आई डी को निकालना चाहते है तो आप प्रिंट के ऑप्सन पर क्लिक करे और समग्र आई डी को प्रिंट करे।

Print

सदस्य आई डी से परिवार आईडी से

यदि आप सदस्य आई डी से परिवार आई डी निकालना चाहते है तो आपको अपनी 9 अंको की समग्र आई डी पता होनी चाहिए।

  • सदस्य आई डी से परिवार आई डी निकालने के लिए आपको samagra.gov.in पर जाना है आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जिसमे 2 नंबर पर लिखा होगा सदस्य आई डी से जानकारी देखे आपको उस पर क्लिक करना है।
  • जब आप सदस्य आईडी से जानकारी देखे पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा।
  • जिसमे सदस्य की समग्र आईडी और कैप्चा डालने के लिए दो बॉक्स दिए होंगे जिसमे 9 अंक की आईडी डाले और नीचे के बॉक्स में कैप्चा के बॉक्स में ऊपर दिया गया कैप्चा डालना है।
  • समग्र आईडी और कैप्चा डालने के बाद आपको पूरे परिवार की समग्र परिवार आई डी निकालने के लिए परिवार की जानकारी पर क्लिक करे।
  • परिवार की जानकारी पर क्लिक करने से आपकी समग्र परिवार आईडी खुल जाएगी। जिसे आप प्रिंट के ऑप्सन पर जा कर प्रिंट निकाल सकते है।

नाम से परिवार समग्र आईडी निकाले

यदि आपको अपनी परिवार आई डी पता नहीं है और अपनी सदस्य आई डी भी भूल गए है और आपको समग्र आई डी निकालनी है तो आप केवल नाम से ही समग्र आईडी निकाल सकते है तो चलिए देखते है नाम से समग्र आई डी कैसे निकालते है।

  • नाम से समग्र आई डी निकालने के लिए सबसे पहले samagra.gov.in समग्र पॉर्टल पर जाए।
  • समग्र पॉर्टल पर जाने के बाद समग्र आईडी जाने की टेब में समग्र आईडी और सदस्य आईडी निकालने के लिए ऑप्सन दिए गए है।
  • नाम से परिवार आईडी निकालने के लिए समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें जिस पर आपको क्लिक करना है तो आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर अलग पेज खुलेगा जिसमे आपको नीचे जाना है।
  • जब आप नीचे जायेगे तो चार ऑप्सन दिए गए होंगे, जिसमे से आपको एक ऑप्सन मिलेगा परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आई डी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें। उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने से स्क्रीन पर अलग पेज खुलेगा जिसमे आपको एक फार्म जैस खुलेगा जिसमे आपको जिला, लिंग, स्थानीय निवास, जिस सदस्य के नाम से समग्र आईडी निकालनी है उसके नाम के आगे के तीन अक्षर, सरनेम के आगे के तीन अक्षर, ग्राम, पंचायत/ जोन और ग्राम/वार्ड भरना होगा
  • जानकारी भरने के बाद फार्म में जो कैप्चा कोड दिया गया है उसे कैप्चा बॉक्स में भर देना है और खोजे बटन पर क्लिक कर देना है।
  • खोजे बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर आपकी समग्र आई डी से संबंधित जानकारी खुल जायेगी।
  • जिसे आप प्रिंट के ऑप्सन पर क्लिक करके प्रिंट आउट निकाल सकते है।

मोबाइल नंबर से समग्र परिवार आई डी निकाले

  • यदि आपकी समग्र आई डी में मोबाईल नंबर एड है तो आप बहुत ही आसानी से परिवार आई डी निकाल सकते है।
  • मोबाइल से समग्र आई डी निकलने के लिए samagra.gov.in समग्र पॉर्टल पर जाए जिसमे आपको एक ऑप्सन दिखेगा मोबाइल से आपको उस ऑप्सन पर क्लिक करना है।
  • जब आप मोबाइल से ऑप्सन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अलग पेज खुलेगा जिसमे मोबाईल नंबर और कैप्चा कोड डालना है जब आप मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालेंगे बाद नीचे देखे लिखा होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • देखे पर क्लिक करने से आपके स्क्रीन पर आपकी समग्र परिवार आई डी खुल जायेगी जिसे आप प्रिंट के ऑप्सन पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते है।

ऊपर दिए गए तरीको से आप पूरे परिवार की समग्र आई डी निकाल सकते है।

किसी फ़ार्म के साथ हमारे अकेले की आई डी की जरूरत पड़ती है ऐसे आप परिवार की आई डी को नहीं लगा सकते है।

यदि आप एक सदस्य की समग्र आई डी निकालना चाहते है तो नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके एक सदस्य की आई डी निकाल सकते है।

तो चलिए देखते एक सदस्य की आई डी कैसे निकाली जाती है

सदस्य आईडी निकाले

सदस्य आई डी उसे कहते है जिसमे केवल एक सदस्य का नाम और 9 अंक की आई डी दी जाती है।

  • सदस्य आईडी निकाले के लिए samagra.gov.in पर जाए।
  • समग्र पॉर्टल पर जाने के बाद सदस्य आईडी से जानकारी देखे पर क्लिक करे, जब आप सदस्य आई डी से जानकारी देखे पर क्लिक करेंगे तो आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर अलग पेज खुलेगा जिसमे आपको दो बॉक्स दिए होंगे जिसमे से एक बॉक्स में जिस सदस्य की अकेले की आईडी निकालनी है उसकी 9 अंको की समग्र सदस्य आईडी डालनी होगी और दूसरे बॉक्स में कैप्चा कोड डालना होगा।
  • समग्र सदस्य आईडी और कैप्चा डालने के बाद आप नीचे देखेंगे तो ऑप्सन दिए गए होंगे जिसमे पहले ऑप्सन में सदस्य की जानकारी लिखा है आपको उस पर क्लिक करना है।
  • जब आप सदस्य की जानकारी पर क्लिक करेंगे तो आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर आपकी सदस्य आई डी खुल जायेगी जिसे आप प्रिंट के ऑप्सन पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते है।

ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे समग्र आई डी चेक कर सकते है की आपकी समग्र आई डी बनी है या नहीं है आपके परिवार कितने सदस्यों के नाम रजिस्टेट है।

इन चार तरीको से आप कही भी अपनी समग्र आई डी चेक कर सकते है।

पोस्ट से संबंधित प्रश्नो के लिए कमेंट करे।

आशा है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी और समग्र आईडी निकालने में आसानी हुई होगी।