चने की दाल से वड़े कैसे बनते है

दोस्तों, इस पेज पर चने की दाल से बने कुरकुरे वड़े बनाने की रेसिपी शेयर की गई है।

चने की दाल के साथ पोहा मिला कर बने वड़े बहुत ही स्वादिष्ट होते है जिन्हे बनाना बहुत आसान है लोग इसे चाय के साथ खाना बहुत पसंद करते है।

यह एक बहुत ही सरल रेसिपी है जिससे आप खास अवसर पर जैसे शादी, पार्टी, त्यौहार आदि में बना सकते है।

तो चलिए पोहा और चने दाल के कुरकुरे वड़े बनाना शुरू करते है।

चने की दाल के वड़े बनाने ले लिए सामग्री

  • चने की दाल : 2 कप
  • चिवड़ा पोहा ( सूखा पोहा ) : 2 कप
  • हरी धनिया : 1/2 कप बारीक़ कटी
  • हरी मिर्च : 2 बारीक़ कटी
  • साबुत धनिया : 1 छोटी चम्मच
  • सौप : 1/2 छोटी चम्मच
  • प्याज : 1 मीडियम साइज
  • दही : 1/2 कप
  • नमक : स्वाद अनुसार
  • बेसन : 1/2 कप
  • तेल : आवश्कता अनुसार

वड़े बनाने की विधि

पोहा और दाल के वड़े बनाने के लिए 2 कप दाल को चार घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दे।

जब चने की दाल फूल जाये तो उसे पानी से अलग निकाल ले सारा पानी छटा कर अलग कर दे, और मिक्सी में दरदरा पीस ले पीसते समय कुछ दाने रह जाये तो उन्हें रहने दे।

दाल को पीसने के बाद दाल को मिक्सर जार में ही रखा रहने दे।

हरी मिर्च, प्याज और हरी धनिया को बारीक़ काट ले और अदरक को कद्दूकस कर ले।

अब पोहे को एक बड़े कटोरे में डाले और ऊपर एक गिलास पानी डाले हाथो से हिला दे और पोहे का सारा पानी बाहर निकाल दे, पोहे को सिर्फ फूलाना है ज्यादा गीला नहीं करना है।

अब जिस कटोरे में भीगा पोहा रखा है उस में मिक्सर जार में रखी पीसी दाल डाले और खट्टा दही, सौप, साबूत धनिया, प्याज, हरी कटी मिर्च, हरी धनिया और स्वाद अनुसार नमक मिला ले।

अब सभी सामग्री को हाथ से अच्छे से मिला ले पानी न डाले इसे पतला नहीं करना है।

सभी सामग्री मिलाने के बाद गैस चालू करके कढ़ाई को गैस पर रखे और तेल डाल ले अब तेल इतना डाले जितने में वड़े डूब जाये तेल को गैस की मीडियम आंच पर गर्म होने दे।

जब तक तेल गर्म हो रहा है तब तक आप एक वड़े बना ले।

वड़े बनाने के लिए दोनों हाथो पर तेल लगाए अब दाल और पोहे के मिश्रण को हाथ में ले गोल करे और हथेली से थोड़ा सा दबा कर चपटा कर ले।

यदि मिश्रण से हाथ के गोले न बने तो अब आप थोड़ा सा बेसन मिला कर और गोल वड़े बना ले इसी तरह से सारे वड़े बना ले।

अब वड़ो को तेल में डाले जितने वड़े तेल में डूब सके उतने ही वड़े डाले ज्यादा न डाले नहीं तो अच्छे से नहीं सिकेंगे गैस को मीडियम रखे और बड़ो को फ्राई करे।

जब वड़े एक साइड से सुनहरे होने लगे तो थोड़ा सा और सेके और फिर उन्हें पलट कर सेक ले।

जब ये दोनों तरफ से सुनहरा होने लगे तो एक प्लेट में टिसू पेपर बिछाये और उस पर सारे वड़े निकाले इसी तरह से सारे वड़े सेक ले।

ये वड़े सिकने के बाद कुरकुरे हो जाते है।

ये भी जाने

  1.  Recipe for Aloo Kachori
  2. American Chopsuey Recipe
  3.  Sev Halva Recipe Hindi me

वड़े बनाने के लिए सुझाव

वड़े बनाने के लिए चने की दाल को पहले भिगो कर रखे या फिर बनाने के पहले दाल को पहले से थोड़ा उबाल ले और मिक्सी में दरदरा पीस ले।

वड़े बनाने के लिए पोहे को दो मिनट पहले ही भिगोये।

नमक स्वाद अनुसार डाले।

इन्हे कुरकुरा होने तक सेक ले।

आशा है आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आयी होगी।

रेसिपी पसंद आयी हो तो कमेंट करके जरूर बताये।