Best Juicer Mixer Grinder Under 500

Best Juicer Mixer Grinder Under 500 में यदि आप घर में बने जूस का सेवन करना पसंद करते है लेकिन आपका बजट इतना नहीं है कि आप एक महगा जूसर खरीद सके और आप 500 रूपये में जूसर ग्राइंडर को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो बिल्कुल सही जगह आये है।

इस पेज में मैंने 500 रूपये से कम कीमत में आने वाले अच्छे जूसर जार की जानकारी शेयर की है ताकि आप अपने बजट को ध्यान में रखते हुए अपनी जरूरत के अनुसार जूसर ग्राइंडर खरीद सके।

1. S&P TechoWorld Portable

Geneic ब्रांड का यह जूसर ग्राइंडर 443 ग्राम की है यह जूसर ग्राइंडर बहुत सारे रंगो से बना हुआ है जो दिखने में बहुत अच्छा लगता है।

यह जूसर ग्राइंडर प्लास्टिक मटेरियल का बना हुआ है इसे आप साथ में कही भी ले जा सकते है और ताजे फलो के रस का आनंद ले सकते है।

ग्राइंडर के अंदर फलो को काटने के लिए स्टेलनेस स्टील के बने मजबूत ब्लेड लगे हुए है जो आपके सभी फलो को काट कर पीस देता है और जूस में बदल देता है।

फलो को पीसने के लिए इसमें चार्जिंग केबल लगी होती है यह केबल यूसबी की बनी होती है बस चार्जर को बिजली के बोर्ड से जोड़ दे और एक मिनट में ताजे जूस का आनंद ले, यह एक बैटरी के साथ आता है जिसे आप चार्ज करके कही भी ले जा सकते है और ताजे जूस का आनंद ले सकते है।

इसमें विभन्न प्रकार के फलो और सब्जियों को पीसने के साथ स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल नए और गैर विषैले पीपी/ पीसी सामग्री से बनाया जाता है।

इसका स्विच दोहरी संरक्ष्ण से सुरक्षित किया गया है यह जूसर ग्राइंडर केवल एक मिनट के अंदर ही एक कप जूस बना देता है।

SPECIFICATION :

BrandGeneric
MaterialPlastic
Item Weight443 Grams
ColourMulticolor
Blade materialStainless Steel
Price438

2. Sukhkar 4 Blades Portable Rechargeable

Sukhkar ब्रांड की जूसर ग्राइंडर में 4 स्टेलनेस स्टील के बने तेज धार और टिकाऊ ब्लेड लगे हुए है जो बहुत सरलता से फलो और सब्जियों को काट कर पीस देती है।

इसे पकड़ने और कही भी टांगने के लिए एक रस्सी डिजाइन किया गया है यह पोर्टेबल और सिलिकॉन से बने हुये है ताकि आप इस जूसर ग्राइंडर को लगातार उपयोग में ला सकते है।

इस जूसर ग्राइंडर में छन्नी ऊपर की ओर लगी होती है जिसके कारण आप एक ही बोतल में मिश्रण को पीसने के साथ इससे ही पी भी सकते है।

यह एक बहुत ही रचनात्मक जूसर कप है, बस फलो को बोतल में डालने और स्विच को दबाने की जरूरत है फिर यह ऑटो हलचल और मिश्रण करेगा, और 2 मिनट में जूस तैयार हो जाता है, इस जूसर ग्राइंडर के साथ आप कही भी ताजे फलो के जूस का आनंद ले सकते है।

जब भी आप इसे साफ करे तो इसके चार्जिग स्विच के अंदर पानी न जाने दे, और यदि पानी इसके अंदर चला भी जाए तो इसे चार्ज पर लगाते समय याद रहे यह अंदर से गीला न हो।

SPECIFICATION :

BrandSukhkar
MaterialPlastic
Item Weight380 ml
ColourMulticolor
Blade materialStainless Steel
Price458

3. Arzet 4 Blade Rechargeable Portable

इस जूसर को चालाने के लिए दो स्विच दिए गए है जिनकी सहायता से आप इसे चला सकते है बंद कर सकते है, इसमें स्मार्ट सेफ्टी प्रोटेक्सन डिवाइस सेंसिंग स्विच अल्ट्रा सेफ यूज और क्लीन है, जूसर कप की बॉडी और बॉटम को अलग किया जा सकता है इसे साफ करना आसान है।

इस जूसर ब्लेडर में आप फलो और सब्जियों के साथ प्रकृतिक स्वादिष्ट जूस, मिल्कशेक स्मूदी और अन्य बेबी फ़ूड बना सकते है, यह जूसर ग्राइंडर आपकी यात्रा के लिए बहुत ही बढ़िया है।

Arzet के इस जूसर की बैटरी 2000 Mah लिथियम आयन की बनी होती है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई जिसे साफ करना आसान है।

यदि आप इसे अपने बच्चो को साफ करने के लिए दे रहे है तो याद रहे की इसकी पैकिंग सूची को इससे अलग कर दे ताकि इसके अंदर पानी न जाये।

यदि डिलीवरी के समय इसके अंदर किसी प्रकार की क्षति हो जाती है जिसके कारण आप इसे खरीदना नहीं चाहते है तो इसके साथ आई अन्य सामग्री और कार्ड फेके न ताकि इसके कार्ड पर दिए नंबर के माधयम से आपसे सम्पर्क किया जा सके।

SPECIFICATION :

BrandArzet
MaterialPlastic
Item Weight380 ml
ColourMulticolor
Blade materialStainless Steel
Price499

4. Maxxmon Juice Blender Machine

इस जूसर ग्राइंडर का रंग मल्टीकलर है जो बहुत ही आकर्षक है इसकी बॉडी प्लास्टिक मटेरियल की बनी हुई है इसे पकड़ने के लिए इसमें एक स्टाइलिस रस्सी लगी हुई है।

Maxxmon ब्रांड के जूसर में आप मुलायम फलो का जूस बना सकते है वो भी कही भी कभी भी क्योकि यह बैटरी के साथ आता है जिसे आप चार्ज कर सकते है और दो तीन बार तक एक-एक गिलास जूस बना सकते है।

फलो को काटने के लिए इसमें स्टेलनेस स्टील की बनी तेज धार ब्लेड लगी हुई है आपके फलो और सब्जियों से रस निकालने में मदद करती है।

यह प्लास्टिक की बनी हुई है जिसके कारण इसे साफ करना आसान है लेकिन इसे साफ करते समय एक बात याद रहे इसके नीचे जहां पर चार्जिंगबल लगा हुआ है उस हिस्से को अलग कर दे ताकि चार्जिंगबल के अंदर पानी न जाए।

SPECIFICATION :

BrandMAXXMON
MaterialOthers
Item Weight200 Grams
ColourMulticolor
Blade materialStainless Steel
Price446

5. SSI 4 Blades Portable

इस मिक्सर ग्राइंडर में फलो को पीसने के लिए ss 4 ब्लेड लगी हुई है जो बहुत ही आराम से फलो और सब्जियों को पीस देती है।

यह एक बोतल के जैसे है जिसमे आप पानी भी रख सकते है इसके ऊपर और नीचे के हिस्से को खोल सकते है और आराम से इसके अंदर की सफाई कर सकते है।

इसका वजन 380 ग्राम है जिसे हाथ में लेना आसान है यह प्लास्टिक का बना हुआ है इसका कलर मल्टीकलर है।

यह एक इलेक्ट्रानिक मिनी चॉपर में एक कॉम्पेटिक डिजाइन में आता है जो आपके किचिन शेल्फ पर ज्यादा जगह नहीं घेरता है। इसका स्टाइलिस शरीर आपके किचिन कैबिनेट का पूरक होगा।

इस मिनी हेलीकॉप्टर से एक पारदर्शी पीसी बाउल होता है जो काटते समय स्पष्ट दृश्यता प्रदान करता है यह बहुत उपयोगी होता है क्योकि यह अलग-अलग स्थिरता के साथ काटना पड़ता है।

SPECIFICATION :

BrandSukhkar
MaterialOthers
Item Weight380Grams
ColourMulticolor
Blade materialStainless Steel
Price475

Also Read : Best Mixer Grinders under 1000 in India

6. TAMOSHI Portable Electric 

यह मिक्सर ग्राइंडर प्लास्टिक मटेरियल का बना हुआ है जो मल्टीपर्पस कलर का है इसे पकड़ने के लिए एक रस्सी को डिजायन किया गया है।

इसका वजन 900 ग्राम का है इसका डिजाइन बोतल के आकार का है जिसमे आप पानी भी रख सकते है जूस को छानने के लिए इसमें एक छन्नी लगी हुई है यह जूसर दो काम करता है मतलब आपको अलग से ग्लास की जरूरत नहीं होती है आप इसी के अंदर फलो को ग्राइंड करके इस बोतल से पी भी सकते है।

यदि आप रोजाना जूस पीना चाहते है तो आप इसे जरूर ख़रीदे।

फलो और सब्जियों को काटने के लिए इसमें स्टेलनेस स्टील की बनी ब्लेड लगी हुई है यह ब्लेड मोटे और तेज धार के होते है ताकि किसी भी फल को आराम से काट सके और उसे जूस में बदल सके।

SPECIFICATION :

BrandTAMOSHI
MaterialPlastic
Item Weight900Grams
ColourMulticolor
Blade materialStainless Steel
Price432

आशा है जूसर ग्राइंडर की जानकारी आपको पसंद आयी होगी और इस छोटी सी जानकारी से आप अपने लिए 500 में जूसर ग्राइंडर खरीदने में सफल रहे होंगे।

यहां दिए गए जूसर एक बोतल के आकार के है जिन्हे आप कही भी लेकर जा सकते है और जूस का आनंद ले सकते है आपको अलग से गिलास की जरूरत नहीं है यह बोतल के जैसे है इसी के अंदर एक छन्नी लगी हुई है जो जूस छान देती है इससे सीधे पी सके है।

इसे इस्तेमाल करने के लिए इसे यह एक बैटरी के साथ आता है जिसे आप चार्ज करके कही भी ले सकते है, इसे साफ करते समय एक बात को याद रखे, इसके चार्जिंग के हिस्से को निकाल कर अलग कर दे ताकि इसके अंदर पानी न जाये।

फलो को रस में बदलने के लिए इसमें स्टेलनेस स्टील के बने ब्लेड लगे हुए है जो बेहतर तरीके से कार्य करती है।