Best Semi Automatic Washing Machines in India

यदि आप उच्च गुणवत्ता की Semi Automatic Washing Machines खरीदना चाहते है लेकिन आपको Washing Machines के बारे जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है।

इस पेज पर मैंने Best Semi Automatic Washing Machines की जानकारी शेयर की है जिसको पढ़कर आप एक बेहतर और अपनी जरूरत के अनुसार Washing machine को कम कीमत में खरीद पाएंगे।

तो चलिए अब नीचे  Top 10 Best Semi Automatic Washing Machines के बारे जानकारी को पढ़ते है।

1. Samsung 8.5 Kg Semi Automaitic

यह मशीन सैमसंग ब्रांड की वाशिंग मशीन है जिसका मॉडल WT85R4200LL/TL है। इसकी क्षमता 8.5 Kg है और यह एक Top Loading प्रकार की Washing Machine है।

Samsung 8.5 Kg Semi Automaitic Washing Machine की धुलाई पल्सर के प्रकार की है जिसकी Spin Speed 740 RPM होती है।

यदि आप कपड़े धोने में गर्म पानी का उपयोग करते है तो इसमें अलग से पानी गर्म करने की जरूर नहीं होती है इस मशीन का गियरबॉक्स ड्राइब पानी गर्म कर देता है।

वाशिंग मशीन में एक लिंट फ़िल्टर भी होता है अब आप सोच रहे होंगे कि यह लिंट फ़िल्टर क्या है तो चलिए थोड़ा लिंट फ़िल्टर के बारे में विस्तार से जान ले।

लिंट फ़िल्टर एक छोटा सा घना जाल फ़िल्टर है इसका उपयोग कपड़ो से निकलने वाली सख्त गंदगी को पूरी तरह साफ करने के लिए किया जाता है ये फ़िल्टर छोटे फाइबर का बना होता है जो कपड़े धोने के दौरान कपड़ो से लिंट को अलग करता है।

यह फ़िल्टर लिंट कपड़ो के लिए डिजायन किया गया है लिंट फ़िल्टर धोने की प्रकिया के दौरान लिंट को जमा करता है जमा हुए लिंट को आप को सप्ताह में दो बार साफ करना होता है, यदि आप लिंट की सफाई नहीं करते है तो आपकी मशीन गंध देना शुरू कर देगी साथ ही पहले जैसे काम भी नहीं करेगी।

Samsung 8.5 Kg Semi Automaitic Washing Machine का टब फाइबर का बना होता है, इसका Window पारदर्शी होता है जिससे आप कपड़ो की धुलाई को बाहर से देख सकते है।

यदि आपके घर में छोटे बच्चे है जिसके आप मशीन को खुला नहीं छोड़ सकते है तो इसमें चाइल्ड लॉक की अच्छी व्यवस्था है।

इस मशीन में  कपड़ो के सही तरीके से साफ करने की टेक्नालॉजी है और इस वॉशिंग मशीन 300 वोल्ट की बिजली की खपत होती है।

सैमसग 8.5 सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग Washing Machine में 1 साल की वारंटी और मोटर पर पांच साल की वारंटी है।

इस मशीन की ऊंचाई 106 सेमी, चौड़ाई 86 सेमी, गहराई 54.9 सेमी और 36 किलोग्राम है Samsung 8.5 Kg Semi Automaitic Washing Machine को आप Amazon पर Rs 14,400 में खरीद सकते है।

SPECIFICATION :

BrandSamsung
ModelWT80M4200HL/TL
Capacity8.5kg
Spin speed740 RPM
Wash program3
Energy rating5 Star
Form FactorTop-Loading
Power consumption300 Volt
Warranty3 Years on product, 10 Years on Motor
Access LocationTop Load
Voltage220 Volts
MaterialStainless-Steel
Weight36 kg
PriceRs 14,400

2. Samsung 6.5 Kg Semi Automatic

यह मशीन सैमसंग ब्रांड की है जिसका मॉडल WT657QPNDPGXTL है जिसकी क्षमता 6.5 किलोग्राम की है इसकी स्पिन स्पीट 1350 RPM है।

इस मशीन की ऊंचाई 22.1 cm,  चौड़ाई 33.7 cm और गहराई 39cm है, साथ ही मशीन पर 1 साल और मोटर पर 2 साल कि वारंटी है।

इस वाशिंग मशीन की क्षमता 8.5 kg होने के कारण से यह वाशिंग मशीन उन परिवारों के लिए सही है जिनके परिवार में 10 से 12 लोग है।

स्टाइलिस दिखने वाले Best Washing Machines को अपने घर में किसी भी जगह रख सकते है।

इसमें मैजिक फ़िल्टर, मैजिक डिस्पेन्सर फ़िल्टर और लिंट फ़िल्टर है जो इसमें बेहतर सफाई का कारण है, मैजिक फ़िल्टर आपके कपड़ो की सफाई के बाद मशीन के कोनो में बाकि रह गई धूल के कणो और मिट्टी को अच्छे से साफ करती है ताकि जब भी आप कपड़े धोये तो यह वापस से डिटर्जेंट में न मिले।

मैजिक डिस्पेन्सर फ़िल्टर का कार्य है की यह मशीन में डिर्जेंट को पानी में धोने की प्रकिया के पहले ही पूरी तरह से घोल देता है।

बिल्ट- इन फिलटर और लिंट फ़िल्टर आपके कपड़ो की कोमल, साफ और नया लुक देती है।

इस मशीन को एर्गोनॉमिक तरीके से डिजायन किया गया है यह 30 किलो का टॉप लोडिग वाशिंग मशीन वॉश प्रोग्राम की निगरानी, सलंटेड कंट्रोल, सफाई बढ़ाने और अच्छी क्वालिटी वाले मजबूत ग्लास ढक्कन के लिए एक स्टाइलिश आईस ब्लू एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है।

सैमसंग के इस ब्रांड में चाइल्ड लॉक की अच्छी व्यवस्था है। कपड़े धोने के बाद जो पानी इसमें रहता है उसे खाली करना बहुत आसान है।

इस Samsung Semi Automatic Washing Machine 6.5 Kg को Amazon पर Rs 10,770 में खरीद सकते है।

SPECIFICATION :

BrandSamsung
ModelWT657QPNDPGXTL
Capacity6.5 kg
Control typeSwitch
Display typeLed
Maximum Rotational Speed1000 RPM
Installation TypeFree Standing
Form FactorTop-Loading
Control consoleSemi automatic
Loading speedTop
Height22.1 Centimeters
Width33.7 Centimeters
Depth39 Centimeters
Weight63 kg 900 g
Warranty2 Year on machine and5 years on motor
Price9,190

3. Whirlpool 6.2 kg Semi Automatic Washing Machine

Whirlpool 6.2 kg Semi Automatic Washing Machine सबसे किफायती है जिसका मॉडल Superb Atom 62I है।

इस मशीन में तीन प्रकार के वॉश प्रोग्राम है यह पानी के साथ बिजली की खपत भी कम करता है।

इसकी क्षमता 6.2 किलोग्राम है जो कि 4 लोगो के परिवार के लिए बहुत ही सही है।

Whirlpool की इस मशीन और मोटर दोनों पर 2 साल की वारंटी है इस मशीन की स्पिन स्पीट 1400 RPM है यह मशीन कपड़ो को सुखाने में बहुत ही कम समय लगता है।

इसकी विशेष सुविधाएं कुछ इस प्रकार है इसमें स्मार्ट स्क्रब होता है जिससे बिना झुके आप कपड़ो को अच्छे से स्क्रब कर सकते है साथ ही फ्लो बैंक डिजायन पानी और डिटर्जेंट की वापस वॉश टब में प्रवाहित करने देता है।

इसमें कंट्रोल पैनल होता है जो स्मार्ट तरीके से पानी को रिसने से बचाता है इसकी मोटर में 340 वोल्ट की है, जो कपड़ो को रोलर करके सभी दिशाओ में घूमता है और कपड़ो की पूरी तरह से साफ सफाई करता है इसकी मोटर शक्तिशाली होती है। Best Washing Machines की ड्रम प्लास्टिक से डिजाइन की गई है।

इसमें पैकिज कंट्रोल है जैसे इनलेट पाइप, ड्राईन पाइप और यूज़र मैनुअल जो इसे बेस्ट बनाने में अपना पूरा योगदान देते है साथ ही इसमें मल्टी यूटिलिटी ट्रे होती है जो आपके सूखे कपड़ो को छाटने और बाहर ले जाने में मदद करती है।

इस वाशिंग मशीन में ऊंचाई 905 MM, चौड़ाई 793 MM, गहराई 491MM और वजन 21 KG है यह 340V बिजली की खपत करती है।

SPECIFICATION :

BrandWhirlpool
ModelSuperb Atom 62I
Capacity6.2 Kg
Control typeSemi Automatic
Volt340 W
Wash program3
Washing typeImpeller
Lint filterYes
Drum designPlastic
Loading speedTop
Spin speed1400RPM
Height905 mm
Width793mm
Depth491mm
Weight21 kg
Warranty1 Year on machine and 5 years on motor
Package controlInlet pipe, dry pipe, user manual
Lint materialOpaque
PriceRs 8,590

4. Whirlpool 9 Kg Semi-Automatic Washing Machine

Whirlpool 9 Kg का यह ब्रांड आपके सभी कपड़ो की गहरी सफाई करता है जिसका मॉडल ACE XL 9.2 SILVER है I

इसमें 3D स्क्रब पैड होता है जो राइट अपडाउन के गति से घूमता है जो कपड़ो को बेहतर तरीके से साफ करता है बिना किसी नुकसान किये सभी तरीके की गंदगी को इसी स्टेज में साफ कर देता है।

लिंट फ़िल्टर आपके कपड़ो से निकले लिंट को एकत्रित करता है और कपड़ो को अच्छे से साफ करने में मदद करता है। इसका 3 डी इम्पेलर डिम्पल मोशन प्रदान करता है जो कपड़ो की अच्छी तरह धोता है इसके टब का भार 6.5 जो सभी कपड़ो को एक ही बार में धोने की अनुमति देता है।

इसकी स्पिन स्पीड 1400 RPM है इस वाशिंग मशीन को चलाने पर 350 W की खपत होती है इसमें वॉश प्रोग्राम 5 प्रकार के है।

Whirlpool 9 Kg Semi-Automatic Washing Machine की ऊंचाई 1010 MM, चौड़ाई 925 MM, गहराई 565 MM और इसका वजन 35 KG है। इसके उत्पाद पर 2 साल और मोटर पर 5 साल कि वारंटी है।

यह Best Washing Machines एक पहिये के साथ आती है ताकि आप अकेले ही एक जगह से दुरी जगह ले जा सके।

जब आप कपड़े धोने को डालते है तो 20 मिनट डिटर्जेंट में भिगोने के बाद जब आप कपड़े धोने की प्रकिया जारी करते है तो केवल 10 मिनट में ही कपड़े धूल जाते है।

SPECIFICATION :

BrandWhirlpool
ModelACE XL 9.0 SILVER
Capacity9 kg
Spin speed1400 RPM
Control typeSemi Automatic Top Loding
Lint filterTop
Wash program5
Power consumption350W
warranty2 years on machine and 5 years on motor
Height1010 mm
Width925 mm
Depth565 mm
Weight35kg
PriceRs 13228

5. LG 6.5 Kg Semi Automatic Washing Machine

LG 6.5 Kg Semi Automatic Washing Machine का मॉडल P7550R3FA है इसे बहुत ही बढ़िया तरीके से डिजायन किया गया है

इसकी क्षमता 6.5 Kg है इसका वजन 34 किलोग्राम है इसमें वॉश प्रोग्राम 3 प्रकार के है जो कोमल, सामान्य और मजबूत सफाई देते है।

यह कपड़ो की सफाई के लिए रोलर जेट के पल्सर दौरा धुलाई को सुनिश्चित करता है और कपड़ो को जल्दी धोने की अनुमति देता है।

यह आपके कपड़ो के जिद्दी दागों को हटा कर अच्छी सफाई का प्रदर्शन करता है LG 6.5 Kg Semi Automatic Washing Machine कपड़ो 15 मिनट में ही धो देती है।

इस वाशिंग मशीन में एंटी बैव्रेसन जैसा कोई सिस्टम नहीं है .मोटर पर दो साल की वारंटी है इसकी स्पिन स्पीट 1000 RPM है।

इसमें एयर ड्रायर भी है जो आपके कपड़ो को मशीन में ही निचोड़ कर आधा सूखा देती है जब आप कपड़े बाहर निकलेंगे तो इन्हे बस थोड़ी से हवा की जरूर पड़ेगी और ये सुख कर आयन के लिए तैयार हो जायेगे। यह मशीन चलते समय थोड़ा शोर करती है लेकिन एयर ड्रायर के बाद कपड़ो पर कोई निशान नहीं छोड़ती है।

इसकी सफाई बहुत ही सामान्य और कोमल होने के कारण कपड़े हमेशा एक जैसे ही रहते है। इस Washing Machines की ऊंचाई 795 MM, चौड़ाई 480 MM, गहराई 975 MM और वजन 34 Kgs है।

SPECIFICATION :

BrandLG
ModelP7550R3FA
Capacity6.5
Star renting4 Stars
Wash program3
Washing time15 Minute
Anti vibrationNo
Height795 MM
Width480 MM
Depth975 MM
Washing processSoft, Normal and Strong
Warranty2 Sal motor
Spin speed1000 RPM
Weight34 kg
PriceRs 9490

6. Godrej 6.2 Kg Semi Automatic Washing Machine

godrej 6.2 kg semi Automatic Washing Machine का मॉडल GWS6203PPD और क्षमता 6.2 ग्राम है यह गोदरेज ब्रांड की वाशिंग मशीन है इसमें दो वॉश प्रोग्राम है जो बहुत ही बढ़िया सफाई का दावा करते है इसका लिंट फ़िल्टर कपड़ो से लिंट को एकठा करता है और इसे दूसरे कपड़ो में नहीं लगने देता है लेकिन इस लिंट की सप्ताह में कम से कम दो बार साफ करना होता है नहीं तो मशीन में इसकी मात्रा बड़ जाती है और यह पहले जैसी काम नहीं करती है।

इसकी मोटर कपड़े धोने में 140 वोल्ट बिजली की खपत करता है इसकी लोंडिग टाइप बहुत ही टॉप की होती है जिससे कपड़ो की सफाई करते समय यह एक बार में सारे कपड़े धोने की अनुमति देता है।

गोदरेज सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन की स्पिन स्पीट 700 RPM है इसका वजन 19.6 है।

इस की ऊंचाई 760 mm, चौड़ाई 445 mm, गहराई 905 mm है जिसकी वजय से यह वाशिंग मशीन आपके घर में ज्यादा जगह नहीं लेती है जिसके मशीन पर 2 साल और मोटर पर 5 साल की वारंटी है।

इसकी सफाई बहुत ही कोमल और सामान्य होती है जो धोते समय आपके कपड़ो को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुँचती है, इसमें ऑटो सोख सुविधा होती है जो पानी में डिर्जेंट और कपड़ो को घोलने की अनुमति देती है, और इसी स्टेज पर आपके कपड़ो की अच्छी तरह साफ करने में मदद करता है।

कफ के दाग और कॉलर को हाथ से साफ करने की कोई जरूरत नहीं इसमें इन्हे अच्छे से साफ करने के उपकरण मौजूद है जो इन्हे अच्छे से साफ करेंगे।

कपड़ो को धुलाई के बाद एक टब से दूसरे टब में ले कर कपड़ो में जो पानी होता है उसे पूरी तरह से निचोड़ा ज्यादा है और एयर ड्रायर में सुखाया जाता है मशीन से कपड़ो को निकालने के बाद केवल 10 मिनट ही धुप में सूखने की जरूर होती है और आपके कपड़े सुख कर आयन के लिए तैयार हो जाते है।

यह मशीन टिकाऊ और मजबूत है इसका ढक्कन कड़े गिलास का बना होता है जंग प्रूफ की अच्छी व्यवस्थ है इसके कारण इसमें कपड़ो की धुलाई के समय जंग लगने का कोई डर नहीं होता है।

SPECIFICATION

BrandGodrej
ModelGWS6203PPD
Capacity6.2Kg
Lint filterYes
Wash program2
Loading typeटॉप
Spin motor140 w
Height760 mm
Width445 mm
Depth905 mm
WarrantyComprehensive warranty of 2 years on machine and 5 years on motor
Spin speed700 RPM
Weight19.6 kg
PriceRs 9,659

7. Micromax 8.2 kg Semi Automatic Washing Machine

माइक्रोमैक्स 8.2 किग्रा सेमी ऑटोमैटिक टॉप लेडिग वाशिंग मशीन में चाहे कैसे भी दाग हो ये सब को बड़ी ही आसानी से साफ कर देती है। यह मॉडल MWMSA825TVRS1BR और 23 किलोग्राम की होती है।

इसकी स्पिन स्पीट 1300 RPM है साथ ही इसकी ऊंचाई 820 mm, चौड़ाई 975 mm, गहराई 475 mm और वजन 23 kg है।

इस मशीन में डायनामिक स्क्रब टेक्नालॉजी की एक विशेष सुविधा है जिससे यह जिद्दी से जिद्दी दाग को प्रभावी ढ़ग से साफ करती है।

यह माइक्रोमैक्स 8.2 वाशिंग मशीन इनबिल्ट पल्सर डिस्क के साथ आती है जो आपके कपड़ो को कोई नुकसान नहीं पहुँचती है और कपड़ो को कोमल, चिकनी और सरल सफाई का अनुभव करती है

8.2 किग्रा की वाशिंग मशीन को बड़ी अच्छी तरह डिजायन किया है, इस मशीन में जंग लगने का कोई डर नहीं है क्योकि की इसे फाइबर और प्लास्टिक से बनाया गया इसका कोई भी पार्ट जिससे आपके कपड़े साफ किये जाते है लोहे के नहीं होते है लेकिन ये बहुत मजबूत होती है इसे चूहे भी नहीं कतर सकते है।

रोलर मशीन में घूम-घूम कर घर्षण का कार्य करता है जिससे कपड़ो की धूल और जिद्दी दाग साफ होते है रोलर घर्षण के कारण ही कपड़ो की बेहतर क्वातरीके से सफाई की जाती है।

इस वाशिंग मशीन के ड्रम में पानी की बोक्षार करने के लिए शॉवर होता है और तेज धार से पानी का प्रवाह करता है साथ ही इसमें डबल स्टॉर्म होते है जो लगातार, परिवर्तनशील और शक्तिशाली पानी की धारा को उतपन्न कराती है जो अनावश्यक उलझावो के बिना कपड़ो धोने के च्रक के माध्यम से चलती है।

इस मशीन में एयर ड्रायर भी जिसके माध्यम से आप कपड़ो को धोने के बाद दूसरे टब में डाल कर सूखने की विधि को जारी कर सकती है इससे आपके कपड़ो से अतिरिक्त नमी दूर होती है।

एयर डॉयर का इस्तमाल खास तोर पर सर्दी और मानसून के दौरान किया जाता है जब आपके कपड़ो को सूखने में बहुत परेशानी होती है, और सर्दी और वारिश के मौसम सूक्ष्म जीवाणु बढ़ने की बहुत सम्भावना होती है ऐसे में आपको यदि एयर ड्रायर का इस्तेमाल करते है तो ये आपके कपड़ो में जीवाणु की वृद्धि रोकने में मदद करती है।

Micromax 8.2 kg Semi Automatic Washing Machine को आप Amazon पर 10,599 रूपये में खरीद सकते है .

SPECIFICATION :

BrandMicromax
ModelMWMSA825TVRS1BR
Capacity8.2 Kg
Lint filterYes
Wash Programs3
Spin Speed1300 rpm
Fuzzy LogicNo
Height975 mm
Width820 mm
Depth475 mm
Electric charge230 w
Tub materialPlastic
Spin speed1300 RPM
Weight23 kg
Wash time15 Minute
Price9859

8. Onida 8 kg Semi Automatik washing machine

ओनिडा सेमी-ऑटोमैटिक टॉप लोडिग वाशिंग मशीन 8 kg क्षमता वाला मॉडल S80SCTR जो की कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ मॉडल है। इस वाशिंग मशीन की लांड्री कैपिसिटी बहुत अच्छी है यह माध्यम और बड़े परिवार के लिए सही होती है।

इस Washing Machine में ऑटो सोख होता है जो पानी में डिटर्जेंट और कपड़ो को साथ में भिगोने की अनुमति देता है यह कपड़ो को 20 मिनट तक डिटर्जेंट में भिगो कर रखता है इसके बाद धोने की प्रकिया को चालू करने की अनुमति देता है।

इस मशीन में तीन वॉश प्रोग्राम होते है जिसमे रगड़ा और ब्रेस किया जाता है, इन सब प्रक्रियाओ के बाद सारे धूल के कण और गंदगी को कपड़ो से बाहर निकालने के लिए स्पिन शॉवर के माध्यम से ड्रम में घूमते तेजी से कपड़ो पर पानी की बारिश की जाती है जिससे कपड़ो से डिटर्जेंट और धूल के कण अच्छे से साफ हो जाते है।

ओनिडा 8 kg सेमी-ओडोमैटिक टॉप लीडिंग वाशिंग मशीन में एयर ड्रायर की भी है इसके जरिये आप कपड़ो को धोने के बाद इसमें सूखा भी सकते है।

इस स्पिन स्पीट 1450 RPM है जिससे इसमें कपड़े जल्दी और अच्छे साफ हो जाते है। यह मशीन एक बार 8 किलो भार के कपड़ो को एक बार में धो सकती है साथ ही टब मटेरियल प्लास्टिक का बना होता है, इस ओनिडा वाशिंग मशीन पर दो साल की वॉरटी भी है।।

इसकी बॉडी रस्ट प्रूफ है, जिसे चूहे कुतर नहीं सकते है। इसकी 400 वोल्ट वॉश मोटर और 160 वोल्ट स्पिन मोटर होती है बेल्ट और गियरबॉक्स ड्राइब होता है कुछ लोग पानी को गर्म करके कपड़े धोने के लिए इस्तमाल करते है आप इसमें ठंडे पानी को इनलेट कर सकते है।

इस वाशिंग मशीन का ढक्कन पारदर्शी होता है जिसे आप कपड़ो की धुलाई को बाहर से भी देख सकते है।

कपड़े धुले है या नहीं इसे बताने के लिए इसमें बज्जर है जब आपके कपड़े धूल जायेगे तो ये आपको बता देता है। की आपके कपड़े धूल हो चुकी है कपड़े धुलने के पानी को बाहर निकालने के लिए एक नली होती है, जिसके माध्यम से आप पानी को मशीन से बाहर निकाल सकते है।

SPECIFICATION :

BrandOnida
ModelS80SCTR
Capacity8 kg
Lint filterTop load
Wash Programs3
Spin Speed1450 rpm
Fuzzy Logicyes
height870 mm
width975mm
Depth512mm
Electric charge400w
Tub materialPlastic
Weight23 kg
Other Physical FeaturesPlastic material
PriceRs 10,319

9. Onida 6.5 Kg Semi Automatic

ओनिडा 6.5 टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन है जिसका वजन 12 kg है मॉडल WO65SSCT1LR में उच्चा गुणवत्ता विशषताए उपलब्ध है इसकी क्षमता 6.5 kg है ओनिडा का यह मॉडल आपके कपड़ो की पूरी तरह सफाई सुनिश्चित करता है।

इसमें दो वॉश प्रोग्राम है जो आपकी आवश्यकता के अनुसार सफाई करता है यह कपड़ो की धुलाई के लिए हाइड्रलॉजिक पल्सर तकनिकी का उपयोग करती है।

इस मशीन में एंटी रस्ट फाइबर बॉडी दी गई है जो सालो तक चलने की गारंटी देती है। टब भी प्लास्टिक का होता है।

ओनिडा सेमी आटोमेटिक का इस्तमाल करना बहुत आसान है, कॉम्पैक्ट कंट्रोल पैनल है, स्पिन स्पीट 1450 RPM है।

इस मशीन में मैजिक फ़िल्टर भी उपलब्ध है बिजली की खपत केवल 230 वोल्ट ही होती है, इसकी ऊंचाई 460 mm, चौड़ाई 460 mm और गहराई 890 mm है।

यह वॉशिंग मशीन अच्छी सफाई का दावा करती है ऑटो पार्ट पानी में डिर्जेंट घोलने के बाद कपड़ो को भिगोने की अनुमति देता है, डिर्जेंट में घोलने के 20 मिनट बाद रोलर को चलने की अनुमति दी जाती है रोलर के द्वारा ही कपड़ो को बेहतर तरीके से साफ करने में मदद की जाती है।

कफ और जिद्दी दागो को साफ करने के लिए भी अलग से वॉश प्रोग्राम है धुलाई में 20 मिनट ही लगते है लेकिन यह एक बार में ज्यादा कपड़े धोने की अनुमति नहीं देती है।

धुलाई के बाद कपड़ो को एक टब से दूसरे टब में ले जाना होता है जिससे इसे पानी के माध्यम से सारा डिटर्जेंट साफ किया जा सके और कपड़ो को निचोड़ कर पानी को निकाला जा सके।

इस ओनिडा टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन को आप Amazon पर Rs 5,126 में खरीद सकते है।

BrandOnida
ModelWS65WLPT1LR
Capacity6.5 Kg
Wash Programs2
Spin Speed800 RPM
Wash ProgramsGentle Wash Normal Wash
Washer & Dryer FiltersMagic Filter
Washing TechniquePulsator Wash
Warranty1 year comprehensive and 6 additional years on motor
Tub materialPlastic
Height460 mm
Width460 mm
Depth890 mm
PriceRs 5,049

10. Godrej 8.5 kg semi Automatic

यह गोदरेज ब्रांड का मॉडल GWS8502PPL है इसकी क्षमता 8.5 kg और स्पिन स्पीड 1200 RPM है इसमें तीन वॉश प्रोग्राम है जो आपके कपड़ो की धुलाई को सुनिश्चित करते है।

इस Washing Machine को अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री से बनाया गया है जिसके कारण यह स्टाइलिश है। इसका आकार ऊंचाई में 876 mm, चौड़ाई में 496 mm और गहराई में 965 mm होता है। यह वाशिंग मशीन 4 से 6 सदस्यों वाले परिवार के लिए सही रहती है।

इसकी बॉडी पॉली प्रोपलीन से बनी होती है जिसके कारण यह मजबूत और टिकाऊ होने के साथ जंग प्रूफ है इसका ढक्कन कड़े गिलास का बना हुआ है।

गोदरेज GWS8502PPL मॉडल की वाशिंग मशीन में हेक्सा स्क्रब पल्सर और पल्सरेटर बेहद शक्तिशली है. साथ ही इसमें 6 माइक्रो स्केबर्स है यह मशीन इन 6 बिन्दुओ के साथ काम करती है और आपके कपड़ो को अच्छी तरह से साफ करती है।

450 वोल्ट और पल्सरेटर आपके कपड़ो की अच्छे से सफाई करता है और जब भी आप कपड़े धोते है तो कॉलर और कफ के दागो को हाथ से रगड़ कर साफ करने की जरूर नहीं होती है इन दागो को मशीन में ही साफ कर दिया जाता है।

Godrej 8.5 kg semi Automatic आपकी आवश्यकता के अनुसार आपके कपड़ो को साफ करने में मदद करता है इसमें भी ऑटो सोख सुविधा है यह सुविधा कपड़ो को धोने से पहले डिटर्जेंट में भिगोने की अनुमति देता है साथ ही कपड़ो को बेहरत तरीके से साफ करने में मदद करता है।

गोदरेज के इस ब्रांड में अनेक विशेषताएं है जो इसे खरीदने के लायक बनाती है इसकी क्षमता 8.5 किलोग्राम की है इसीलिए यह एक बड़े परिवार के लिए एकदम सही है क्योकि यह एक ही बार बिना किसी झंझट के ज्यादा कपड़ो को धो सकती है।

मैजिक फ़िल्टर और लिंट फ़िल्टर दोनों आपके कपड़ो की धुलाई को आसान बनाते है एयर ड्रायर आपके कपड़ो को सूखने में मदद करता है।

BrandGodrej
ModelGWS 8502 PPL
Capacity8.5 Kg
Wash Programs3
Spin Speed1200 rpm
Drying TechniqueSpin Shower
Washer & Dryer FiltersLint Filter
Washing TechniquePulsator Wash
ontrol PanelMechanical Control Panel
Tub materialplastik
Height876 mm
Width496 mm
Depth965 mm
PriceRs 12,300

वाशिंग मशीन कैसे ख़रीदे?

इस पेज पर हम सबसे पहले बात करने जा रहे है की आपको अपने बजट के अनुसार अच्छी वाशिंग मशीन को चुनते समय किन – किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए।

टू टब वाशिंग मशीन आपके कपड़ो कि अच्छी सफाई करने का दावा करती है इस मशीन में आपको एक दूसरे के बगल में स्थित दो टब मिलेंगे एक टब का उपयोग कपड़े धोने के लिए और दूसरे टब का उपयोग कपड़े सुखाने के लिए किया जाता है।

इस सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में आपको कपड़े धोने कि प्रकिया के दौरान कपड़ो को एक टब से दूसरे टब में ले जाना होगा और एक ही समय में कपड़े धोने और सूखने का काम किया जाता है और अतिरिक्त समय की बचत की जा सकती है।

स्पिन स्पीड :

विभिन्न ब्रांडो के मॉडलों में एक अलग स्पिन गति या आरपीएम होती है। जिससे उच्च स्पिन गति से कपड़ो से अधिक पानी निचोड़ा कर बाहर निकाला जाता है।

यदि किसी दिन कम धुप निकले तो आप पहले कपड़ो को मशीन में सूखा ले और फिर हवा में फैला दे जिससे कपड़े अच्छे से सूख जाये।

यह तेज गति से चलती है जिससे यह आपका समय बचाने में मदद करेगी क्योकि यह अन्य पारम्परिक मशीनों की तुलना में बेहतर है

मल्टिपल फंक्शंस:

मशीन में स्क्रबिग, रिंशिग जैसे कार्य होने चाहिए, स्क्रब सेक्शन आपकी शर्ट कलर और स्लीव्स से हटकर जिद्दी दागों को साफ करने की बहुत ही बढ़िया सुविधा लाता है।

डिजायन:

कॉम्पैक्ट सुरुचिपूर्ण और एर्गोनॉमिक डिजायन का चयन किया जाना चाहिए ताकि आपको मशीन को लोड करने और उतारने के लिए नीचे झुकना न पड़े।

Best Washing Machine के आयामों को कॉम्पैक्ट और बड़े बारीकी से डिजायन किया जाता है। इसी प्रकार आपके घर के अंदर अधिकांश जगह उपलब्ध होनी चाहिए।

साइज:

सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंत मशीन बड़े आकार की होती है इसके पार्ट ज्यादा महेगे नहीं आते, लेकिन इसे रिपेयरिंग कराने का खर्च ज्यादा होता है।

उदाहरण के लिए यदि आपके परिवार में 2 या 4 लोग है तो आपको 6 किलोग्राम की सेमी-ऑटोमैटिक खरीदना उचित रहेगा।

यदि आपके घर में सप्ताह में दो बार कपड़े धोये जाते है तो आपको अच्छी गुणवत्ता वाली वाशिंग मशीन की आवश्यकता होगी।

अच्छी गुणवत्ता वाले सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन एक बार में बड़े लोड के साथ बेहतर तरीके से सभी कपड़ो को साफ कर सकगी।

मल्टीपल वॉश प्रोग्राम :

सेमीऑटोमेटिक वाशिंग मशीन में आम तोर पर आपके  प्रतिदिन की धुलाई की जरूरत के अनुरूप एक वॉश प्रोग्राम होता है। जिसके माध्यम से आप हलके कपड़ो को एक – एक करके मशीन को धीमे माध्यम से चला सकते है।

यदि आप कपड़े धो रहे है और यदि आप और कपड़े डालना चाहते है तो आप इसे बीच भी रोक कर और कपड़े डाल सकते है।

हमे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, वाशिंग मशीन की जानकारी से सम्बन्धित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।