सबसे कम कीमत पर 2 लीटर के प्रेशर कुकर सबसे कम

यदि आप 2 लीटर के प्रेशर कुकर की खोज कर रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है। इस आर्टिकल में मैंने 2 लीटर के 14 प्रेशर कुकर की जानकारी शेयर की है।

यहां दिए गए सभी प्रेशर कुकर अलग – अलग कीमत पर उपलब्ध है ताकि आप अपने बजट में प्रेशर कुकर का चुनाव कर सके।

वैसे तो बाजार में कई ब्रांड और मटेरियल के बने प्रेशर कुकर उपलब्ध है, लेकिन वह जिस मटेरिया के बने हुए होते है उसमे जंग लग जाती है खत जाते है और कुछ ही समय में ख़राब हो जाते है।

यहां दिए गए सभी प्रेशर कुकर बेस्ट मटेरियल के बने हुए है जिनमे न तो जंग लगती है और न ही जल्दी ख़राब होते है, यह लंबे समय तक आपके साथ रहते है यहां जितने भी प्रेशर कुकर दिए गए है वे सभी 2 लीटर के है। इसलिए इनके अंदर आप थोड़ी सामग्री में भी भोजन को पका सकते है।

तो चलिए अब 2 लीटर के 14 प्रेशर कुकर के बारे में आगे बात करते है।

1. Prestige Popular Aluminium

Prestige ब्रांड का यह प्रेशर कुकर 2 लीटर है इसका ढक्कन 3 मिमी मोटा और वजन में 0.98 किलो है और इसका रंग सिल्वर के जैसे है।

इस उत्पाद पर 5 साल की वारंटी है इसलिए यदि 5 साल में इसमें किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप इस ब्रांड के सेवा केंद्र से संपर्क करके आप इसे मुफ्त में ठीक करा सकते है।

इसके ढक्कन को बहुत ही बढ़िया तरीके से बनाया गया है इसमें सुरक्षा सुविधा का तीसरा स्तर है इस तरह से इसका उपयोग करना सुरक्षित है।

प्रेस्टीज के इस प्रेशर कुकर का बेस एल्युमिनियम का बना हुआ है यह मोटा होने के साथ प्रेस किया हुआ होता है इसके नीचे का स्तर दिखने में पतला लगता है लेकिन यह सुरक्षित होने के साथ अधिक समय तक बरकरार रहता है।

प्रेस्टीज पॉपुलर एक बाहरी लिड प्रेशर कुकर है जो एल्युमिनियम का बना हुआ है यह वजन में हल्का होता है साथ ही लंबे समय तक आपके साथ रहता है। इस कुकर में आप सभी प्रकार के खाद्य को पका सकते है।

यह प्रेशर कुकर 1 किलो/ सेमी 2 से ऊपर के दबाव को छोड़ने के लिए सुरक्षा सुविधा का पहला स्तर है जो आपकी खाना पकाने में मदद करने के साथ आपके समय की भी बचत करता है।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
Capacity2 litres
MaterialAluminium
ColourWhite
Item Weight2 Pounds
Warranty5 years
Price10,08

2. Hawkins Contura Silver

Hawkins ब्रांड का यह प्रेशर कुकर बहुत ही इस्टाइलिस और खाद्य पकाने में कुशल है यह आपकी खाना बनाने में मदद करता है।

इस प्रेशर कुकर को बहुत ही अलग तरीके से बनाया गया है आप इसमें आसानी से भोजन को बाहर निकाल सकते है।

हॉकिंस प्रेशर कुकर का फ़्लैट बेस 134 मिमी व्यास और 3.25 मिमी मोटाई में होता है इलसिए इसका डिशवॉशर सुरक्षित नहीं है यदि आप किसी भी खाद्य को पकाते समय पानी आवश्यकता से अधिक मात्रा में रख देते है तो प्रेशर के द्व्रारा वह बाहर निकल आता है और कुकर का डिशवॉशर गंदा हो जाता है।

इसे पकड़ कर उठाने के लिए इसमें काले रंग का हैंडल लगा हुआ है जो कुकर की पूरी बॉडी गर्म होने के बाद भी गर्म नहीं होता है इसलिए आप इसे आराम से उतार सकते है।

आप इसमें चाहे कितने भी बार भोजन बना ले, यह अपने अंदर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं करता है कई सालो तक यह बिलकुल नए जैसा रहता है।

इस प्रेशर कुकर में आप 2 से 3 सदस्यों के लिए खाना बना सकते है यदि आप एक छोटे परिवार के लिए प्रेसर कुकर खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए बेहतर रहेगा।

Hawkins प्रेशर कुकर बॉडी एल्युमीनियम की बनी हुई है।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
Capacity2 litres
MaterialAluminium
ColourAs shown in the image
Item Weight3.8 Pounds
WarrantyNo
Price11,06

3. Prestige Popular Stainless Steel

Prestige ब्रांड का यह प्रेशर कुकर स्टेलनेस स्टील का बना हुआ है यह 2 लीटर की क्षमता के साथ आता है इसका ढक्कन 4.5 मिमी मोटा है इस पुरे कुकर का वजन 1.18 किलो है इसका रंग सिल्वर के जैसा है।

इसके नीचे के हिस्से को कवर करने के लिए अल्फ़ा बेस स्टील एल्युमिनियम स्टीम सैंडविच बेस है इसका जो अल्फ़ा बेस होता है वह ऊर्जा की बचत करता है और तेजी से खाना पकाने की सुविधा को सुनिश्चित करता है।

यह हैवी ड्यूटी यूनिक अल्फ़ा इंडक्शन बेस हॉट स्पॉर्ट्स के बिना हीट डिस्ट्रीब्यूशन भी प्रदान करता है इसके एंटी बैज फीचर बिना किसी समस्या के लंबे समय तक आपके खाना पकाने में मदद करता है।

इस प्रेशर कुकर को आप गैस और इंडक्शन दोंनो पर ही इस्तेमाल कर सकते है यह आपकी खाना बनाने में मदद करने के साथ समय की बचत करता है।

इसका शरीर उच्च गुणवत्ता वाले स्टेलनेस स्टील का बना हुआ है इसका ढक्कन भारी होता है इसीलिए यह लंबे समय तक ठीक तरीके से काम करता है।

यह 1 किलो/ सेमी 2 से ऊपर के दबाव को छोड़ने के लिए सुरक्षा सुविधा का पहला स्तर है यह आपका खाना बनाने के लिए सुरक्षित है।

इसमें सुरक्षा के लिए ढक्कन को शीर्ष स्तर से फिट किया गया है जब प्रेशर का दबाव पहले स्तर से अधिक बढ़ जाता है तो यह अतिरिक्त भाप को निकाल देता है।
SPECIFICATION :

BrandPrestige
Capacity2 litres
MaterialStainless Steel
ColourSilver
Item Weight1.18 Kilograms
Warranty 5 years
Price1,430

4. Hawkins Stainless Steel

Hawkins ब्रांड के प्रेशर कुकर का इस्तमाल केवल आप गैस पर ही कर सकते है, आप इस कुकर में सभी प्रकार के खाद्य को पका सकते है।

यह कुकर दिखने में बिलकुल सिल्वर का लगता है लेकिन यह स्टेलनेस स्टील का बना हुआ है इसे पकड़ने के लिए इसके ढक्कन और डिश के पीछे काले प्लास्टिक का बना हैंडल लगा हुआ है।

इसकी क्षमता 2 लीटर होने के कारण यह केवल छोटे परिवार के लिए उपयुक्त है सामान्य हीटिंग करने के लिए इसके नीचे का हिस्सा स्टेलनेस स्टील की दो शीटो के बीच 4.06 मिमी मोटा एल्युमिनियम का एक कोर है इसका आधार हमेशा सपाट रहता है।

यह स्टेलनेस स्टील का बना होने कारण इसमें गढ्ढे और खरोच नहीं होते है इसे साफ करना आसान है हल्के और गहरे तलने और दबाव में खाद्य को पकाने के लिए इसका सुरक्षित रूप से इस्तमाल किया जा सकता है।

इस किफायती उत्पाद पर 5 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
Capacity2 litres
MaterialStainless Steel
ColourSilver
Item Weight4 Pounds
Warranty5 years
Price1951

5. Hawkins Contura Hard Anodised Aluminium

यह 2 लीटर का प्रेशर कुकर 2 सदस्यों के परिवार के लिए बेहतर है इसमें कम मात्रा में खाना पकाया जा सकता है, इसमें बने खाने का टेस्ट बहुत ही बढ़िया होता है।

इसके आधार का व्यास 141 मिमी है आधार समतल होने के कारण इसे साफ करना बहुत आसान है साथ ही इसमें कोई भी खाद्य चिपकता नहीं है।

जब हॉकिंस प्रेशर कुकर में खाना बनाते है तो याद रहे जब तक कुकर के अंदर प्रेशर है यह खुलेगा नहीं, इसलिए इसके प्रेशर को ख़त्म करने के बाद ही कुकर के ढक्कन को खोले।

इस प्रेशर कुकर की बॉडी कठोर स्टेलनेस स्टील की बनी होती है इसका रंग काला है लेकिन इससे आपके खाने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इसका शरीर स्टेलनेस स्टील का बना होने के कारण इसमें किसी प्रकार की खरोच और गढ्ढे नहीं होते है, इसे साफ करना आसान है।

इसका शरीर मोटा ठोस एनोडाइज्ड बॉडी जल्दी से खाना पकाने में मदद करता है इसमें न तो खाना जलता है और न ही चिपकता है।

हॉकिंस प्रेशर कुकर को आप गैस, इंडक्शन, हलोजन और इलेक्ट्रिक सिरेमिक पर इस्तमाल कर सकते है। इस किफायती उत्पाद पर 5 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
Capacity2 litres
MaterialAluminium
ColourBlack
Item Weight3.8 Pounds
Warranty5 years
Price1,783

6. HAWKINS Classic Aluminium Pressure Cooker

Hawkins ब्रांड भारत में सबसे अधिक बिकने वाला प्रेशर कुकर है यह प्रेशर कुकर एल्युमीनियम के बना हुआ है इसका बाहर का शरीर स्टेलनेस स्टील से पेंट किया गया है इसलिए यह स्टेलनेस स्टील का बना हुआ लगता है।

इस प्रेशर कुकर का आधार 3.25 मिमी मोटा है यह खाना बनाने में सुपर फ़ास्ट है, बहुत ही कम समय में खाना बना कर तैयार कर देता है।

यह बहुत कम ऊर्जा का उपयोग करता है और आपके खाद्य को प्रेशर के द्व्रारा पका देता है, इसलिए आप ईंधन के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।

यदि आप पहली बार प्रेशर कुकर खरीद रहे है तो याद रहे जब भी आप इसमें खाद्य को पकाते है तो इसमें प्रेशर बनता है, यह प्रेशर जब तक कुकर में रहगा तब तक इसके ढक्कन को खोला नहीं जा सकता है इसलिए या तो आप प्रेशर को ख़त्म करने के लिए इसकी सीटी को ऊपर उठा कर प्रेशर को निकाल दे नहीं तो प्रेशर ख़त्म होने तक इन्तजार करे।

प्रेशर कुकर का सबसे ज्यादा इस्तमाल दाल को पकाने में किया जाता है इस कुकर में किसी भी खाद्य को डालना और निकालना बहुत ही आसान है।

इस प्रेशर कुकर मे सुरक्षा वाल्व ढक्कन हैंडल बार के नीचे स्थित है ताकि जब तक यह संचालित हो तो भाप सुरक्षित रूप से नीचे की और झुक जाए।

गैसटेक कुकर के अंदर की भाप को कैद करने में सहायक होता है जिससे कुकर को बार – बार खोला या बंद रहता है, तो रगड़ता नहीं है।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
Capacity2 litres
MaterialAluminium
ColourSilver
Item Weight3.25 Pounds
Warranty5 years
Price1175

7. Prestige Svachh, 20266 Pressure Cooker

Prestige डीलक्स अल्फ़ा स्वैच प्रेशर कुकर बेस्ट गुणवत्ता वाले स्टेलनेस स्टील का बना हुआ है, इसलिए यह कुकर आपके सभी प्रकार के खाद्य को पका देता है।

इस प्रेशर कुकर का अल्फ़ा बेस गैस की आंच को चारो और एक जैसा बनाये रखने के लिए बनाया गया है इसमें दबाव संकेतक, सुरक्षा प्लग और नियमित गैसटेक रिलीज सिस्टम सभी इसमें शामिल है, इन सभी के कारण इसमें खाना पकाना सुरक्षित है।

प्रेस्टीज ब्रांड के इस कुकर का ढक्कन बहुत अलग तरीके से बनाया गया है यदि आप इसमें खाना बनाते है और प्रेशर के साथ कुछ भी बाहर निकालता है तो वह ढक्कन से नीचे नहीं गिरता है इसलिए ढक्कन के आलावा कुछ भी गंदा नहीं होता है।

यह कुकर 1.25 किलोग्राम का है यह दुखने में ऐसा लगता है जैसे सिल्वर का बना हो इसकी सीटी और ढक्कन को पकड़ने के लिए इसे बेस्ट प्लास्टिक का कवर लगा होता है जो काले रंग का होता है। यह कवर गर्म नहीं होता है।

2 लीटर की क्षमता रखने वाले इस प्रेशर कुकर पर 5 साल की वारंटी है।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
Capacity2 litres
MaterialStainless Steel
ColourSilver
Item Weight1.25 Kilograms
Warranty5 years
Price1,680

Also Read : Best Mixer Grinders under 1000 in India

8. Prestige Svachh, 10759 Pressure Cooker

2 लीटर की क्षमता रखने वाले प्रेस्टीज का प्रेशर कुकर हार्ड आओडीसेड एल्युमीनियम का बना हुआ है इसमें इनर ढक्कन है इसका बेस 3 मिमी मोटा है काले रंग के इस उत्पाद का वजन 1.07 किलो है।

यह भारत का पहला नो मेस प्रेशर कुकर है जिस पर 5 साल की वारंटी है यदि आप इस कुकर का इस्तमाल लगातार 5 साल तक करते और इसमें किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप बिना पैसे खर्च किये ठीक करा सकते है।

इसका बेस मोटा होने के कारण इसे न तो खरोंचे बनती और न ही गढ्ढे पड़ते है इसीलिए इसे साफ करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है।

इसमें प्लस को हार्ड एनोडाइज्ड स्वैच प्रेशर हांडी को बहुत अलग तरीके से डिजायन किया गया है ताकि यह लम्बे समय तक आपके साथ रहे।

यह प्रेशर कुकर अद्वितीय ढक्कन के साथ आता है जिसमे यदि प्रेशर के द्व्रारा कोई रस बाहर निकल आता है तो ढक्कन उस पेय को उसे प्रेशर डिस तक नहीं पहुंचने देता है जिससे कुकर गंदा नहीं होता है।

फीचर से भरा यह कुकर बहुत ही अलग तरीके से बनाया गया है ताकि आप इसमें खाना बनाते समय सुरक्षित रहे, यह काले रंग का जरूर होता है लेकिन इससे आपके खाने में कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
Capacity2 litres
MaterialHard Anodised Aluminium
ColourBlack
Item Weight2400 Grams
Warranty5 years
Price1,461

9. Prestige Deluxe Duo Plus Induction Base

Prestige का यह कुकर 1.12 किलोग्राम का है, यह हार्ड आओडीसेड है जिसकी ढक्कन 3.5 मिमी मोटा है यह प्रेशर कुकर दिखने में काला जरूर है लेकिन यह आपके खाद्य को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुँचता है।

इसका नीचे का बेस एल्युमीनियम का बना हुआ है जिस पर छिद्र जैसे डिजायन है इसके मशीन को एल्युमीनियम कुकर बेस से दबाया गया है। यह इंडक्शन कुकटॉप्स से साथ संगत होने वाले, अद्वितीय आधार गर्मी धब्बो के बिना भी कुकर के अंदर गर्मी को चारो और फ़ैलाने में मदद करता है।

यह प्रेशर कुकर एल्युमीनियम का बना हुआ है इसका डिजाइन बहुत ही सुंदर है यह बहुत कठोर होता है जिससे लम्बे समय तक आपके साथ बना रहता है।

इसका शरीर हांड़ी आकार का होता है इसलिए इसमें खाना चलाना और बनाना दोनों ही आसान है इसके साथ स्टेलनेस स्टील का बना ढक्कन आता है जो कठोर और सुंदर होता है।

यह 1 किलो/ 2 सेमी से ऊपर के दबाव को छोड़ने के लिए सुरक्षा सुविधा का पहला स्तर है जो आपके खाना बनाने के साथ आपके समय की भी बचत करता है यह अधिक समय तक आपके साथ बना रहे इसके लिए इसे स्टेलनेस स्टील का बना हुआ है।

यदि खाना बनाते समय इसके वेंट ट्यूब में कुछ फस जाता है जिसके कारण प्रेशर बाहर नहीं निकाल पा रहा है तो इसके लिए इसमें एक दूसरा स्तर है जिसे नियंत्रण गैसटेक कहते है गैसटेक का सीजीआरस कुकटॉप की भाप को छोड़ देता है। इसलिए यह आपके उपयोग के लिए बेहद सुरक्षित है।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
Capacity2 litres
MaterialAluminium
ColourBlack
Item Weight1.12 Kilograms
Warranty5 years
Price1,999

10. Prestige Nakshatra Plus Aluminium Pressure

प्रेस्टीज नक्षत्र प्लस के इस किफायती प्रेशर कुकर पर 5 साल की वारंटी है जो इसे टिकाऊ बनाती है इसकी बॉडी एल्युमीनियम की बनी हुई है जिससे इसका बेस 3 मिमी मोटा और इसका वजन 1.02 किलोग्राम है।

इसका आधार स्टेलनेस स्टील छिद्रित प्लेट और मशीन को एल्युमीनियम कुकर बेस से दबाया गया है, इस कुकर को आप इंडक्शन और गैस दोनों पर इस्तमाल कर सकते है।

इसका ढक्कन एल्युमीनियम का बना हुआ है जिसे अंदर से बंद किया जाता है इस प्रेशर कुकर का रंग लाला है जिसमे आप सभी प्रकार के खाद्य बना सकते है।

इसमें प्रेशर के द्व्रारा खाना को जल्दी पकाया जाता है, इसकी सीटी खाना पकने की सुचना देना का कार्य और प्रेशर को रोकने और कार्य पूर्ण होने पर प्रेशर को बाहर निकालने का काम करती है। यह अधिक समय तक आपके साथ रहे, इसलिए इसे स्टेलनेस स्टील से बनाया गया है।

इसमें अतिरिक्त दबाव को बाहर निकालने के लिए ढक्कन को दूसरे स्तर की सुरक्षा सुविधा के साथ बनाया गया है इसलिए इसका इस्तमाल करना बेहद सुरक्षित है।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
Capacity2 litres
MaterialAluminium
ColourRed
Item Weight1.02 kg
Warranty5 years
Price1,530

11. Prestige Nakshatra Plus Aluminium

काले रंग का यह प्रेशर कुकर हार्ड आओडीसेड का बना हुआ है इसकी क्षमता 2 लीटर है इसका ढक्कन इनर प्रकार का होता है जिसकी मोटाई 3 मिमी है इस पूरे कुकर का वजन 1.07 किलोग्राम है।

इस प्रेशर कुकर का आधार एंटी बल्ज इंडक्शन बेस के साथ आता है, जो मामूली अवतल तल यह सुनिश्चित कराता है की यह अधिक समय तक आपके साथ रहेगा।

इसका अवतल आपके रोज में बनाये जाने वाले खाने के आलावा आपके पारम्परिक भोजन को बनाने के लिए उपयुक्त है, इसकी जो सीटी है वह 1 किलोग्राम के दबाव को छोड़ने के लिए सुरक्षा सुविधा के पहले स्तर है जो खाना बनाने के लिए सुरक्षित होने के साथ समय की बचत भी कराता है इसमें न तो जंग लगती और न ही जल्दी खराब होता है क्योकि यह स्टेलनेस स्टील का बना होता है।

यदि इसमें ज्यादा प्रेशर बनता है तो इसके प्रेशर को बाहर निकालने के लिए इसमें ढक्कन के शीर्ष पर सुरक्षा सुविधा का दूसरा स्तर है इसलिए इसका इस्तमाल करना बेहतर होता है।

इसका डिजाइन हांड़ी के आकार का है जो आपके सभी खाद्य का स्वाद बनाये रखता है इसमें सभी प्रकार के खाद्य को पकाना आसान है।

SPECIFICATION :

BrandPrestige
Capacity2 litres
MaterialAluminium
ColourBlack
Item Weight1 Kilograms
Warranty5 years
Price1,790

12. Hawkins – IH20 Hevibase Aluminum Induction

Hawkins ब्रांड के कुकर का आधार सपाट और डबल मोटाई है, जो कुकर के अंदर गर्मी को समान रूप और आसानी से फैला देता है यह प्रेशर कुकर गैस, इंडक्सन, टॉप सिरेमिक और हैलोजन कुकिंग टॉप पर भी कर सकते है।

इसका आधार हार्ड एनोडाइज्ड का है जो अधिक कुशल ताप को अवशोषित करके खाद्य को जल्दी पका देता है जिससे ऊर्जा और समय दोनों की बचत होती है और खाना जल्दी बन जाता है।

कुकर डिस की बॉडी एल्युमीनियम की बनी हुई है लेकिन इसके बाहर के आकार को स्टील जैसे पोलिस किया गया है, इसका बेस मोटा होने के कारण इसे साफ करने पर इसमें किसी प्रकार की खरोच या गढ्ढे नहीं बनते है।

इसमें प्रेशर जल्दी बन जाता है जिससे खाद्य को पकने में कम समय लगता है इससे आपके ईंधन की बचत होती है इसलिए इसे सुपर फ़ास्ट प्रेशर कुकर भी कहा जाता है।

यदि आप प्रेशर कुकर को पहली बार इस्तमाल कर रहे है तो इस बात को जरूर ध्यान में रखे की जब तक कुकर में प्रेशर है इसका ढक्कन नहीं खुलेगा, यदि आपको कुकर खोलने की आवश्यकता है तो आप पहले कुकर के प्रेशर को खत्म करने के लिए इसकी सीटी को ऊपर उठा ले और प्रेशर को पूरी तरह से खत्म करे और फिर ढक्कन को खोले।

यह खाना पकाने में कम पानी का उपयोग करता है और भोजन के पोषण को बरकरार रखता है। यह प्रेशर कुकर 5 साल की निर्माता की वारंटी के साथ आता है।

SPECIFICATION :

BrandHawkins
Capacity2 litres
MaterialAluminium
ColourSilver
Item Weight3.8 Pounds
Warranty5 years
Price1,220

13. Butterfly Curve Stainless Steel Pressure Cooker

2 लीटर की क्षमता रखने वाला Butterfly Curve का प्रेशर कुकर स्टेलनेस स्टील का बना हुआ है जो Ergonomically और Aesthetically डिजाइन और आसान पकड़ के साथ आता है।

इस प्रेशर कुकर में कुकर और ढक्कन को एक दूसरे से जोड़ने के लिए विशेष प्रकार का लॉक है जब आप इसका इस्तमाल करेंगे तो इसके ढक्कन और कुकर को जोड़ने के लिए इसमें लॉक है जो आपके विशेष सुविधा देता है।

बटरफ्लाई ब्रांड के इस प्रेशर कुकर को लम्बे समय तक आपके बनाये रखने के लिए इसमें आधारित रबर, गैसटेक और सुरक्षा के लिए गैसटेक रिलीज सिस्टम तैयार किया गया है

यह भोजन को जल्दी पकाने के लिए कुशल ऊर्जा का अवशोषण करता है जिससे आपके समय की बचत भी होती है और खाना भी जल्दी बन जाता है।

इस कुकर की बॉडी और ढक्कन प्रीमियम गुणवत्ता वाले स्टेलनेस स्टील की बनी हुई है, इसका बेस एल्युमीनियम थर्मल का बना हुआ है साथ ही इसमें सेफ्टी वाल्व और एर्गोनॉमिक रूप से डिजायन किया गया हैंडल लगा हुआ है।

SPECIFICATION :

BrandButterfly
Capacity2 litres
MaterialAluminium
ColourSilver
Item Weight1600 Grams
Warranty1 years
Price1,390

14. Pigeon by Stovekraft Titanium Hard Anodised

Pigeon ब्रांड का यह प्रेशर कुकर कबूतर हांड़ी हैंडल एनोडाइज्ड डिजायन किया गया है ताकि आप सबसे स्मार्ट तरीके से स्वादिष्ट भोजन बना सके।इसे साफ करने पर इस पर कोई खरोच नहीं बनती है।यह कुछ अपने दबाव संकेतक के माध्यम से सुरक्षा का एक नया स्तर प्रदान करती है जो आपके खाना बनाने की सुरक्षा को सुविधाजनक बनाता है।

इस कुकर से जब आप किसी भी चमचे से खाना बाहर निकालते है तो इसमें किसी भी प्रकार की खरोच नही बनती है।

इस प्रेशर कुकर में आप पारम्परिक भोजन को पकाने के साथ दाल बिरयानी और मांस को भी पका सकते है।

इसका इंडक्शन बेस बहुत अलग तरीके से बनाया है ताकि आप इसका इस्तमाल किसी भी स्रोत पर कर सके, यह आपको उत्तम सुरक्षा के साथ स्वादिष्ट खाना बनाने में मदद करता है।

यह प्रेशर कुकर आपके पोषक तत्वों को सुरक्षित रखता है साथ ही अपनी चिकने डिजाइन से आपके रसोई को रोशनी देता है।

SPECIFICATION :

BrandPigeon
Capacity2 litres
MaterialHard Anodised Aluminium
ColourBlack
Item Weight2500 Grams
Warranty5 years
Price1,575

आशा करती हूँ मेरी इस जानकारी से आप 2 लीटर के उच्च गुणवत्ता के प्रेशर कुकर को चुनने में सफल रहे होंगे, इस लेख में जितने भी प्रेशर कुकर दिए गए है वे सभी भारत के बेस्ट ब्रांडो में से है।

सभी प्रेशर कुकर का आकार साइज और वजन अलग – अलग है इसलिए आप अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार कुकर को चुन सकते है सभी प्रेशर कुकर के बेस मजबूत और मोटे है जिसमे आपका खाना बिल्कुल भी चिपकता नहीं है इसलिए खाना जलने की चिंता छोड़ दे।

यहां मैंने प्रेस्टीज, हॉकिंस, बटरफ्लाई और पिजन ब्रांड के 14 प्रेशर कुकर की जानकारी शेयर की है यदि आप ये जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे।

2 thoughts on “सबसे कम कीमत पर 2 लीटर के प्रेशर कुकर सबसे कम”

Comments are closed.