भांग का नशा ज़्यादा चढ़ गया हो तो पकी ईमली 30 ग्राम को 250 एमएल पानी में भिगोकर, मथकर, छानकर उसमें 30 ग्राम गुड़ मिलाकर इमली का यह पानी पिएं.
भांग के नशे के बाद कोई भी मीठी चीज़ या हैवी डाइट न लें. इससे भांग का नशा और ज़्यादा चढ़ता है.
भांग के नशे से उत्पन्न बेहोशी दूर करने के लिए सरसों का तेल गर्म करके गुनगुने तेल की बूंदें रोगी के दोनों कानों में डालें.
अदरक भी नशा उतारने के लिए सर्वोत्तम औषधि है. नशे की हालत वाले व्यक्ति को अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े करके कुछ टुकड़े खिलाएं.
ताज़ा नारियल पानी भी नशा उतारने के लिए बढ़िया उपाय है. नारियल पानी तथा खट्टे फ्रूट्स में ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो नशा पैदा करनेवाले तत्वों को बेअसर कर देते हैं.