कमोड के आस पास कुछ रखा हो तो उसे हटा लें।
फ्लश चला दें। क्लीनर लगा दें। रिम के पास ऊपर से तथा अंदर गड्डे के चारों तरफ लाइन बना कर क्लीनर डालकर छोड़ दें।
ढक्कन और सीट के अंदर और बाहर दोनों तरफ क्लीनर लगा दें।
ढक्कन और सीट पर अंदर की तरफ कुछ धब्बे हो सकते हैं , उन्हें क्लीनर लगा कर थोड़ा घिस दें।
ढ़क्कन और सीट के Hinges ( कब्जे ) के आस पास क्लीनर लगा कर घिसें।
10 -15 मिनट बाद पानी से धो दें साथ में ब्रश भी चला दें ताकि ब्रश भी साफ हो जाये। हो सके तो कमोड के अंदर और बाहर के लिए अलग अलग ब्रश काम में लें।
बाहर की तरफ से ढक्कन , टैंक और कमोड को सूखे कपड़े से पोंछ दें।
इसके बाद आस पास के फर्श की धोकर सफाई कर दें।