व्रत में साबूदाने से बना ऐसा तरीके का क्रिस्पी नाश्ता
तवे साबूदाने को चार पांच मिनट तक माष्यम आंच सेक ले।
पांच मिनट बाद गैस को बंद कर दे और साबूदाने को ठंडा करके दरदरा पीस ले।
पीसे हुए साबूदाने में उबले हुए आलू मिला ले।
अब इसमें दरदरी पीसी हुई मूंगफली, हरी धनिया, हरी मिर्च, काली मिर्च और सेंधा नमक मिला कर अच्छे से मिक्स कर ले।
मिक्स करने के बाद इस तरह गोल गोल लड्डू बना ले।
अप्पे मेकर को तेल लगा कर चिकना कर ले और गर्म होने रख दे जब एक साइड से साबूदाना का नाश्ता सिक कर सुनहरा हो जाए तो इसे चम्मच से पलट कर दूसरी तरह भी सुनहरा होने तक सेक ले।
व्रत के लिए साबूदाना से बना नाश्ता तैयार है।