प्याज पत्ता ४ टेबलस्पून

फ्रेंच बीन्स१/४ कप

पत्ता गोभी १/२ कप

मशरूम१/४ कप

हरे मटर1/4 कप

गाजर 1/4 कप

अदरक 1 चम्मच

लहसुन1 बड़ा चम्मच

प्याज1/4 कप

काली मिर्च1 छोटा चम्मच

टमाटर केचप1 बड़ा चम्मच

हरी मिर्च की चटनी1 चम्मच

सोया सॉस1 बड़ा चम्मच

नमक स्वाद अनुसार

खाना पकाने का तेल1 बड़ा चम्मच

मक्खन1 चम्मच

वेजिटेबल सुप रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले १ पैन में १ टेबलस्पून बटर और १ टेबलस्पून खाना पकाने वाला तेल डालेंगे.

१ टेबलस्पून बारीक़ कटा हुआ अदरक, १ टेबलस्पून बारीक़ कटा हुआ लहसुन और फिर दोनों को हल्कासा पकाले. फिर जैसे ही अदरक और लहसुन का कलर चेंज हो जाये हम उसमे १/४ कप बारीक़ कटा हुआ प्याज डालेंगे

उसके बाद हम इसमें ४ टेबलस्पून प्याज पत्ता, १/४ कप फ्रेंच बीन्स, १/२ कप पत्ता गोभी, १/४ कप मशरूम, १/४ कप गाजर और उसी के साथ १/४ कप हरे मटर डालना है. और फिर इन सभी मिश्रणों को अच्छे से मिलाना है.

फिर हम इसमें डालेंगे १/२ टेबलस्पून नमक. और फिर इन बाकि सब्जियों के साथ अच्छे से मिलाना है. और २ मिनट तक पकाना है.

सब्जियां सॉफ्ट हो जाये हम इसमें पानी डाल देंगे उसके लिए १ लीटर पानी डालेंगे. उसके बाद सभी सब्जियों के साथ दुबारा से मिलाना है. और फिर २ मिनट तक Medium फ्लेम पर ढककर पकाना है.

१/२ टेब्लस्पून क्रश की हुई काली मिर्च पाउडर डालेंगे. और १ टेबलस्पून सोया सॉस, १ टेबलस्पून टमाटर केचप और १ टेबलस्पून चीनी, १ टेबलस्पून हरी मिर्च की चटनी भी डालना है. और फिर इन सभी मिश्रणों को अच्छे से मिलाना है.

अब हम उसी मिश्रण में २ टेबलस्पून भिगोया हुआ कॉर्न फ्लोर डालेंगे. और फिर दुबारा से इसे अच्छे से मिलाना है. और फिर दुबारा से कवर करके २ मिनट और पकाएंगे.