पुराने अख़बार के उपयोग

1 – अलमारी में यदि किसी वजह से सीलन आती हो और बदबू आने लगी हो तो दस बारह अख़बार को रोल करके अलमारी में रख दें। इससे सीलन भी कम होगी और बदबू नहीं आएगी । हो सके तो सप्ताह में एक बार अलमारी खुली रखें।

2 –  थर्मस या फ्लास्क का कांच यदि पीला पड़ गया हो तो उसमें थोडा पानी और अख़बार के टुकड़े डालकर आधा घंटा रख दें। आधा घंटे बाद  थर्मस फ्लास्क को हिलाकर साफ पानी से धो लें। फ्लास्क चमक उठेगा।

3 – चाय के फ्लास्क या थर्मस को लम्बे समय तक काम में नहीं लेते तो उसमे एक अजीब सी गंध आने लगती है। थर्मस में पुराने अख़बार के टुकड़े भर कर चार पांच दिन रखने से उसमे बदबू नहीं आएगी।

4 –  बारिश के मौसम में चमड़े के जूतों में फफूंद लगने की संभावना होती है। जूतों में अख़बार भरकर रखने से उनमें फफूंद नहीं लगती है।

5 –  गेंहू भरकर रखने के लिए गेंहू की टंकी में सबसे पहले नीम की सूखी पत्तियाँ रखें उसके ऊपर अख़बार रखे फिर गेंहू भर कर ढक्क्न लगा कर एयर टाइट कर दें साल भर गेंहू खराब नहीं होगा।

6 –  बरसात में बिस्किट में सीलन आ जाती है इसके लिए डिब्बे में थोड़ा न्यूज पेपर रखे और उसके ऊपर टिस्यू पेपर रख कर बिस्किट रखने से बिस्किट में सीलन नहीं आती हैं।

7 – शीशा mirror साफ करने के लिए शीशा पर थोड़ा सा पानी स्प्रे करके पुराने अख़बार से पोंछे कांच चमकने लगेगा। खिड़की के कांच भी साफ  करने का यह बहुत अच्छा साधन है।

8 –  कार के शीशे पानी स्प्रे करके न्यूज पेपर से साफ करें। कार के शीशे चमक जायेंगे।

9 –  कांच की गिलास पर अख़बार लपेटकर रखने से गिलास आपस मे फंसती नहीं है और स्क्रेच भी नहीं पड़ते हैं।

10 –  सामान ट्रांसफर करते समय सामानों के बीच पुराने अख़बार को क्रम्बल करके रखने से सामान की टूट फूट नहीं होती है।

11 –  जूतों में purane Akhbar के टुकड़े दबा कर भर दें ,जूतों का शेप ख़राब नहीं होगा।

12 –  फ्रिज के वेजिटेबल बॉक्स में नीचे अख़बार बिछा दें , फिर सब्जी रखें। इससे बॉक्स भी साफ सुथरा रहेगा और बदबू नहीं आएगी।

13 –  कच्चे फल पकाने के लिए उन्हें अख़बार में लपेट कर रखें , जल्द ही पक जायेंगे। पपीता , आम , अमरुद ,चीकू ,सीताफल आदि फल थोड़े कच्चे लगें तो उन्हें चार पांच दिन पुराने अख़बार में लपेट कर रख दें। हरे टमाटर अख़बार में लपेट कर रखने से लाल हो जाते है।

14 –  शू पोलिश करनी हो , थोड़ी बहुत पेंटिंग आदि करनी हो या बच्चों के लिए स्कूल का प्रोजेक्ट बना रहे हों तो पहले अख़बार बिछा लें फिर ये सब काम करें। फर्श ख़राब नहीं होगा।

15 –  जूते से बदबू आती हो तो उसमे पुराने अख़बार के टुकड़े भर दें। रात भर रखें। बदबू चली जाएगी।

16 –  तेज सर्दी में बाहर गमले में उगाये पौधे को नुकसान से बचाने के लिए उन पर न्यूज पेपर ढक दें। पौधे बच जायेंगे।

17 –  कांच का सामान टूट गया हो और फर्श पर कांच के बारीक़ टुकड़े फैले हो तो पहले ध्यान से बड़े टुकड़े उठा लें। बारीक़ टुकड़े उठाने के लिए अख़बार थोड़ा गीला करके फिरायें ,  कांच के बारीक़ टुकड़े गीले अख़बार पर चिपक जायेंगे और फर्श पर बारीक़ कांच नहीं रहेगा।

18 –  अखबार को पानी में भिगोकर मैश करें, इसमें मुल्तानी मिटटी का पाउडर व गोंद मिलाकर पेपर मेशी बनाया जाता हैं। पेपर मेशी कई प्रकार के क्राफ्ट के सामान बनाने के काम आता है।

19 –  अख़बार से बहुत सुंदर टोकरी बनाई जा सकती है।

20 –  सूटकेस या ट्रेवलिंग बैग आदि में अख़बार रखने से बदबू नहीं आएगी।

21 –  लेडीज़ पर्स का शेप बिगड़ने से बचाने के लिए उनमे अख़बार भर कर रखें।

22 –  मोमबत्ती के स्टैंड में मोमबत्ती फिट नहीं हो रही है तो नीचे की तरफ अख़बार लपेट दें।

23 –  अख़बार गोल लपेटें बीच में रबर बेंड लगा दें। एक सिरे पर पट्टियाँ काट कर फैला लें। इससे मकड़ी के जाले साफ करें।

24 –  पिकनिक आदि के लिए जाते समय फल आदि काटने के लिए चाकू पर अख़बार लपेट कर बैग में रखें। दूसरी चीजें नहीं कटेगी।

25 –  सिगड़ी जलानी हो , केम्प फायर करना हो , होली जलानी हो ,रावण जलाना हो या लोहड़ी के लिए आग जलानी हो तो अख़बार से तुरंत मदद मिलती है।

26 –  गुलदस्ते Flower Pot में फूल सेट करने के लिए अख़बार के टुकड़े की मदद लें।

27 –  पत्तेदार सब्जी जैसे पालक , मेथी , बथुआ या हरा धनिया अख़बार में लपेट कर फ्रिज में रखने से जल्दी ख़राब नहीं होते।