ऊनी कपड़ों को कीड़ों से कैसे बचायें
ऊनी कपड़े रखे जाने वाले बॉक्स में हल्का सा तारपीन का तेल लगा दें। फिर ऊनी वस्त्र रखें। इससे इनमे कीड़े नहीं लगेंगे ।
ऊनी गर्म कपड़ो के बीच नीम की पत्तियां रखने से कपड़ो का कीड़ो से बचाव हो जाता है । नीम की पत्तिया संदूक में कपड़ो के नीचे भी बिछा देनी चाहिए ।
वुलन कपड़ो के बीच चन्दन का बुरादा कपडे की छोटी छोटी थैलियो में बंद करके रखने से कपड़ो मे कीड़े भी नहीं लगेंगे साथ ही खुशबू भी बनी रहेगी।
ऊनी कपड़ो के बीच कपडे की छोटी सी पोटली में कपूर बांधकर रखने से कीड़े नही लगते।
ऊनी कपड़ो को बरसाती हवा व कीड़ो – मकोड़ो से बचाने के लिए फिटकरी पीसकर उन पर बुरक दे व संदूक बंद कर दे।