आँखों के पास काले घेरे मिटाने के घरेलु नुस्खे

बादाम का रोज काले घेरो पर लगाने से काला रंग हल्का हो जाएगा।

ककड़ी के टुकड़े को काट कर आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दे उसके बाद 10 मिनट के लिए आंख पर रखे ऐसा 16 दिन नियमित रूप से करे काला रंग साफ़ हो जाएगा।

आलू को कद्दूकस कर के रस निकाल कर आलू के रस को काले घेरे पर लगा ले 15 मिनट लगा रहने दे उसके बाद साफ कर ऐसा 10 से 15 दिन तक करे। 

रुई को गुलाब जल में भिगो कर आँखों पर रख दे और 15 मिनट तक रख रहने दे ऐसा 20 दिन तक करे घेरे साफ हो जायेगे 

एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच टमाटर का रस मिला कर आँखो पर लगा ले और कुछ देर बाद धो ले ऐसा आपको 1 सप्ताह तक करना है। 

नींबू के रस को  कॉटन के कपड़े की सहायता से काले घेरो पर लगाए  10 मिनट तक लगा रहने दे उसके बाद साफ कर ऐसा दिन में एक बार और 1 सप्ताह तक करना है। 

ग्रीन टी को कुछ देर पानी में गर्म करके ठंडा करे उसके बाद और फ्रिज में रख कर ठंडा कर ले ठंडा करने के बाद कॉटन के कपड़े को भिगोकर आँखों पर रखे 10 से 15 मिनट तक रखा रहने दे।  10 दिन तक नियमित रूप से करे। 

ठंडे दूध को कॉटन के कपड़े में भिगो कर 10 से 15 मिनट के लिए आँखों पर रखे और फिर धो ले दिन में दो बार एक सप्ताह  करके देखे। 

संतरे को रस को गिल्सरीन मिला कर काले घेरो पर लगा ले और 10 मिनट बाद धो ले इससे कला रंग साफ़ होगा साथ ही आँखों में चमक आएगी। 

पुदीना के पत्तो का पेस्ट बना कर आँखों के चारो और लगा ले और कुछ देर बाद धो ले ऐसा आपको 10 से 15 दिन तक करना है 

दही में हल्दी मिला कर आँखों के चारो और लगा ले 10 मिनट बाद  साफ़ कर दे ऐसा आपको एक सप्ताह तक नियमित रूप से करना है।