त्वचा का रुखापन दूर करने के घरेलू तरीके

शहद

रूखी त्वचा होने पर शहद को 10 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखे उसके बाद धो ले यह उपाय रोज रात में करे। 

विटामिन ई

विटामिन इ के कैप्सूल को किसी भी तेल में मिला कर मसाज करे और रात भर के लिए छोड़ दे उसके बाद सुबह धो ले यह उपाय आपको रोज रात में हिक करना है।

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिटटी, दही और नीम्बू के रस को अच्छे से मिला पेस्ट बना ले और 1 घंटे के लिए चेहरे पर लगाए रखे उसके बाद साफ पानी से धो ले, रूखापन दूर होने के साथ चेहरे का निखार आएगा 

बादाम ऑयल

बादाम के तेल को रोज रात में चेहरे पर लगा कर हलके हाथो मसाज करे यह उपाय आप रोज कर सकते है।

नारियल का तेल

नारियल के तेल को दिन में और रात में जब आपको समय तब चेहरे पर लगा कर छोड़ दे यह आपकी रूखी त्वचा को जल्दी ठीक कर देगा। 

दूध की मलाई

दूध किमलाई को तिल के तेल में मिला अच्छे से फैट ले और चेहरे पर लगा ले 20 मिनट बाद चेहरे को धो ले।

दही

ताजे दही से चेहरे की मसाज करे और कुछ समय बाद धो ले ऐसा आप हर रोज करे आपकी रूखी त्वचा ठीक होने के साथ च नरम हो जायेगी 

जोजोबा ऑयल

सोने से पहले जोजोबा ऑयल की कुछ बुँदे हाथ में ले कर चेहरे की मसाज करे और कुछ समय तेल को टॉवल से साफ करके सो जाए  हर रोज करना है

ग्लिसरीन

ग्लिसरीन में कुछ बुँदे गुलाब जल की मिला कर एक बार दिन में और एक बार रात में   चेहरे पर लगाए ऐसा आपको रोज करना है।

ऑलिव आयल

ऑलिव आयल  रोज रात में चेहरे की मसाज करे, मसाज करने के बाद तौलिये से सा लार ;इ रूखी त्वचा ठीक होने तक कर सकते है या आप चाहे तो हर रोज इस उपाय को आजमा सकते है। 

एलोवेरा जेल

ताजे एलोवेरा जेल को हाथ में ले कर चेहरे की मसाज कर और रात के लिए ऐसा छोड़ दे आपकी रूखी त्वचा कुछ दिन में ठीक हो जायेगी।

अरंडी का तेल

रूखी त्वचा होने पर अरंडी के तेल को लगा कर कुछ देर मसअल करे और साफ़ कपड़े से चेहरे को साफ़ कर ले कुछ दिन में रूखापन ठीक हो जाएगा।