रेस्टोरेंट जैसा नूडल्स   घर में बनाये आसान तरीके से

एक बर्तन में पाने एक चम्मच तेल आधा चम्मच नमक डालकर गर्म करे जब पानी गर्म हो जाए तो नूडल्स   को पानी में डाल दे।

नूडल्स को गर्म पानी में नरम होने तक पकाना है

जब नूडल्स नरम हो जाए तो एक छेद वाले में निकाल ले

पानी अलग हो जाने के बाद एक थाली में नूडल्स  को फैला दे और एक चम्मच तेल नूडल्स  के ऊपर डालकर फैला दे ताकि नूडल्स  आपस में चिपके न

kकढ़ाई में तेल डालकर प्याज डेल, जीरा  मिर्ची डालकर चटका ले। 

प्याज में कटी हुई सब्जी डाले और एक मिनट तक पकाये। सॉस डाले और मिक्स करे। 

अब नूडल्स डाले और मिक्स करे 

एक चम्मच सिरका डाले और सब्जी और नूडल्स  अच्छे से मिक्स करे।

अब एक मिनट तक सब्जियों के साथ पकाये और गैस को बंद कर दे रेस्टोरेंट जैसे नूडल्स बन कर तैयार है।