इस प्रकार के खाते में हर महीने रूपये जमा कराने होते हैं। कम से कम 10 रूपये महीने से खाता खुलवाया जा सकता है।

यह खाता नकद या चेक से खुलवा सकते हैं।

एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में खाता ट्रांसफर किया जा सकता है।

यह खाता बच्चों के नाम से भी खुलवाया जा सकता है। 10 साल की उम्र के बाद बच्चे खुद खाता चला सकते हैं।

समें दो लोगों के नाम से जॉइंट खाता खुलवा सकते हैं।

यदि महीने की 15 तारीख से पहले खाता खुलवाते हैं तो 1 से 15 तारीख तक कभी ही पैसे जमा करा सकते हैं। 15 तारीख के बाद खुलवाए गए खाते में 15 तारीख से महीने की आखिरी तारीख तक पैसे जमा करा सकते हैं।

समय पर पैसे जमा नहीं करवा पाने पर 100 रूपये पर 1 रूपये के हिसाब से अतिरिक्त पैसे जमा कराने होते हैं। यदि 4 बार लगातार पैसे जमा नहीं कराते तो खाता बंद हो सकता है। दो महीने तक चालू करवा सकते है , फिर चालू नहीं करा सकते।

इस खाते में छह महीने के पैसे एक साथ एडवांस में जमा करा सकते हैं। इस पर छूट भी मिलती है।

एक साल के बाद खाते में कुल जमा पैसे में से आधा निकाले जा सकते हैं।

1 जुलाई 2017 से ब्याज की दर 7 .1 % वार्षिक ( Quaterly Compounded ) कर दी गई है।