ओरियो बिस्किट से झटपट बनाये चॉकलेट केक

केक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

– ओरियो बिस्किट ( Oreo Biscuit ) – 3 packet ( 10 Rs Each ) – चीनी (Sugar) – 2 tsp – दूध (Milk) – एक कप (200ml) – इनो ( Eno) – 1 or (बेकिंग सोडा ) baking Soda – नमक (बेक करने के लिए) Salt for baking – 300 gm – तेल (Oil) – 2 tsp – (बटर पेपर या सुखा मैदा ले सकते है) Butter paper – size according mold or maida – डेरी मिल्क चॉकलेट (Dairy Milk chocolate) – प्रत्येक ₹10 दो पीस

बिस्कुट  को पैकिट से निकाल कर बिस्कुट पर लगी क्रीम को अलग कर ले।

मिक्सर जार में डालकर बिस्कुट को बारीक़ पीस ले।

कुकर में नमक डालकर एक परत बना ले उसके बाद स्टैंड को रख कर गरम होने रख दे।

ढक्कन से सीट निकाल दे और ढक्कन कोको लगा दे।

जब तक कुकर गर्म हो रहा है आप केक टिन को घी लगा कर चिकना कर ले।

पीसे हुए बिस्कुट में दूध मिला कर केक का पेस्ट बने  .

केक का पेस्ट बनाने के बाद इनो  डाले और अच्छे से मिक्स कर ले।  और केक के पेस्ट को केक टिन में डालकर क फैला कर कुकर में रख कर धीमी आंच में 30 मिनट तक बिना सीटी के पकाये

30 मिनट बाद केक पूरी तरह पक कर तैयार हो जाएगा आप टूथ पिन से चेक कर सकते है।

केक को सजाने के लिए डेरी मिल्क को कटोरी में रख कर थोड़ा सा दूध डालकर पतला पेस्ट बना ले।

Fill in some text

तठंडा होने के बाद केक बाहर निकाल ले और डेरी मिल्क की मलाई लगा दे।

केक तैयार है काट कर सर्व करे।