नाश्ते में बनाएं आलू-मूंग पराठा
pushparecipes
सबसे पहले मीडियम आंच पर प्रेशर कूकर में पानी और नमक डालकर मूंग को एक सीटी आने तक उबाल लें.
pushparecipes
इस बीच एक बर्तन में आटा और नमक मिलाएं और पानी डालकर नरम आटा गूंद लें.
pushparecipes
कूकर का ढक्कन खोलकर मूंग का पानी अलग कर लें.
pushparecipes
एक बर्तन में मूंग, प्याज, आलू, हरी मिर्च, हींग, गरम मसाला और नमक मिलाकर स्टफिंग तैयार कर लें
pushparecipes
अब आटे की लोइयां तोड़ लें और पूरी जितना बेल लें.
pushparecipes
इसमें एक चम्मच स्टफिंग रखकर लोई को पैक कर दें.
pushparecipes
अब सूखा आटा लगाकर लोई को पराठे जितना बेल लें.
pushparecipes
मीडियम आंच पर तवे पर हल्का तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें.
pushparecipes
अब पराठा डालकर दोनों तरफ तेल लगाकर करारा होने तक सेंक लें.
pushparecipes
तैयार हैं आलू-मूंग के पराठे. दही या रायते के साथ सर्व करें.
pushparecipes