नाश्ते में बनाएं आलू-मूंग पराठा

सबसे पहले मीडियम आंच पर प्रेशर कूकर में पानी और नमक डालकर मूंग को एक सीटी आने तक उबाल लें.

इस बीच एक बर्तन में आटा और नमक मिलाएं और पानी डालकर नरम आटा गूंद लें.

कूकर का ढक्कन खोलकर मूंग का पानी अलग कर लें.

एक बर्तन में मूंग, प्याज, आलू, हरी मिर्च, हींग, गरम मसाला और नमक मिलाकर स्टफिंग तैयार कर लें

अब आटे की लोइयां तोड़ लें और पूरी जितना बेल लें.

इसमें एक चम्मच स्टफिंग रखकर लोई को पैक कर दें.

अब सूखा आटा लगाकर लोई को पराठे जितना बेल लें.

मीडियम आंच पर तवे पर हल्का तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें.

अब पराठा डालकर दोनों तरफ तेल लगाकर करारा होने तक सेंक लें.

तैयार हैं आलू-मूंग के पराठे. दही या रायते के साथ सर्व करें.