मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं स्किन पर

दो चम्मच गुलाब जल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला लें। जरुरत के हिसाब से और पानी मिलकर पेस्ट बना लें।  चेहरे और गर्दन पर लगा कर आधा घंटे बाद धो लें।

चमक लाने के लिए

एक कटोरी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें एक माध्यम आकार का लाल टमाटर पीस कर मिला दें। तीन चार बूँद नींबू का रस मिला दें। जरुरत लगे तो पानी मिलकर स्मूथ पेस्ट बना लें। इसे चेहरे और गर्दन पर आधा घंटे के लिए लगा लें। फिर पानी से धो लें।

एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच शहद , चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर और पानी मिला कर पेस्ट बना लें। इसे 15 -20 मिनट लगा कर रखें फिर पानी से धो लें। सप्ताह में दो तीन बार नियमित रूप से लगायें।

मुल्तानी मिट्टी मे एलोवेरा का रस और पानी मिलाकर लगा ले। आधा घंटे के बाद धो लें।

संतरे के छिलके का पाउडर और मुल्तानी मिट्टी बराबर मात्रा में मिला लें जरुरत के अनुसार गुलाबजल मिला लें। इसे चेहरे पर लगा कर सूखने के बाद धो लें। सप्ताह में एक बार इस प्रयोग लाभ होता है।

मुल्तानी मिट्टी और नारियल पानी बराबर मात्रा में लेकर पेस्ट बना लें हलके हाथ से मालिश करें। 10 – 15 मिनट लगा रहने दें फिर गुनगुने पानी से धो लें। हर सप्ताह करें। इससे सन बर्न मिटता है।

धूप से काली हुई स्किन व डार्क स्पॉट

एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी , शहद , नीबू का रस , टमाटर का रस और दूध मिलाकर चेहरे पर लगायें। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे डार्क स्पॉट कम होते हैं।

ड्राई स्किन

Multani Mitti  में दही और शहद मिलाकर दो तीन बूँद नीबू के रस की मिलाकर लगायें।

मुल्तानी मिट्टी , पका हुआ पपीता , शहद और पानी मिलकर पेस्ट बना लें। इसे लगायें।

मुल्तानी मिट्टी में दूध और खीरे का रस मिलाकर लगायें।

दाग धब्बे मिटाने के लिए

मुल्तानी मिट्टी में ग्लिसरीन और बादाम का पेस्ट मिलाकर लगायें।

Multani Mitti में दूध मिलाकर लगायें।

मुल्तानी मिट्टी में पानी , कसा हुआ आलू , ताजा क्रीम और नीबू का रस मिलाकर लगायें । 20 मिनट बाद धो लें।

स्क्रब और एक्सफोलीएट

संतरे के छिलके का पाउडर , चन्दन का पाउडर और मुल्तानी मिट्टी मिला लें। इसमें बेसन और तुलसी पीस का मिला लें।  यह डीप क्लीनिंग के लिए बहुत अच्छा है। सप्ताह में एक बार करें।