मुल्तानी मिट्टी कैसे लगायें स्किन और बालों पर

मुल्तानी मिट्टी कई प्रकार के खनिज तत्वों से भरपूर होती है जिसमे मुख्य रूप से एल्युमिनियम सिलिकेट के कम्पोजिशन पाए जाते हैं। इसमें तेल , गन्दगी आदि को सोखने की जबरदस्त क्षमता होती है।

मुल्तानी मिट्टी का उपयोग त्वचा से तेल , पसीना , गन्दगी आदि को साफ करने में किया जाता है। इस तरह यह मुहाँसे और त्वचा की अन्य परेशानी दूर करने में उपयोगी साबित होती है। बाल धोने के लिए भी यह अच्छी रहती है।

वर्तमान में कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में मुल्तानी मिट्टी यूज़ की जाती है। जैसे – फेस मास्क , क्रीम , साबुन , शावर जेल , फाउंडेशन , पाउडर , कंसीलर तथा बालों के लिए शेम्पू , कंडीशनर , ड्राई शेम्पू आदि।

आप इसके साबुत टुकड़े खरीद कर पाउडर घर पर बना सकते हैं। इसे पीसना मुश्किल नहीं होता है। या किसी विश्वसनीय स्टोर से मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लेकर भी काम में ले सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे स्किन के लिए

स्किन से ऑइल , पसीना और गन्दगी सोख कर सफाई करती है।

रक्त संचार बढ़ा कर त्वचा स्किन में निखार लाती है।

तेल सोखने के गुण के कारण यह एक्नी Acne तथा पिम्पल्स होने से बचाती है।

यह स्क्रब की तरह काम करके डेड स्किन सेल , ब्लैक हेड , व्हाइट हेड आदि निकाल कर प्राकृतिक ग्लो लाती है।

त्वचा को एकसार करके रंग साफ करती है।

धुप से जली त्वचा Sunburn और पिगमेंटेशन आदि ठीक करती है।

रेशेज और संक्रमण Infection आदि को रोकती है।

झुर्रियां होने से बचाती है।