पीली मूंगदाल को स्वादिष्ट बनाने का आसान तरीका
मूंगदाल बनाने के लिए दाल को को एक बार धो ले।
दाल कुकर में डालकर 30 मिनट के लिए भिगो कर रखे।
30 मिनट बाद दाल को कुकर में डालकर दो सीटी आने तक पका ले।
दो सीटी आने के बाद गैस बंद कर दे और प्रेशर खत्म होने का इन्तजार करे।
प्रेशर खत्म होने पर कुकर खोल ले दाल पक गई होगी।
दाल के लिए तड़का तैयार करेंगे जिसके लिए कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे।
गर्म तेल में जीरा चटका ले उसके बाद पीसा हुआ लहसुन, हरी मिर्च, सुखी लाल मिर्च, कद्दूकस किया हुआ अदरक और करी पत्ता डालकर 30 सेकंड चटका ले।
Learn more
कटा हुआ टमाटर डाले उसके बाद हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और ढोल सा धनिया पाउडर डालकर टमाटर को नरम होने तक पका ले।
टमाटर नरम हो जाने पर कुकर की दाल को कढ़ाई में डाले दे।
कढ़ाई में डालने के बाद आपको जैसी दाल पसंद हो उस हिसाब से पानी डाले और दो मिनट तक पका ले।
दाल में नींबू का रस और हरी धनिया डालकर थोड़ा सा लाल और जीरा का तड़का डालकर गरमा गर्म पीली मूंगदाल को सर्व करे।
अधिक कहानी