1.पहले तेल को गर्म कर लें, गर्म हो जाने पर उसमें जीरा डाल दें |
2. जब जीरा जलकर भूरा हो जाए तो उसमें प्याज डाल दें |
3. प्याज का कलर भूरा हो जाए तो उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दें |
4. फिर उसमें मटर, मशरूम और हरी मिर्ची डाल दे और उसे थोड़ी देर तक भुने |
5. अब इसमें सारे मसाले (धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और जीरा पाउडर) और नमकडाल कर उसे थोड़ी देर तक भुने |
6. फिर उसमे टमाटर की प्यूरी डाल दे |
7. फिर इसे 2-3 मिनट तक ढक कर पका लें |
8. फिर इसमें मलाई डालकर मिक्स कर दें |
9. फिर इसमें कश्मीरी मेथी को डाल दें और उसमे एक ग्लास पानी डालकर उसे मिला दे |
10. फिर इसमें गर्म मसाला डाल कर मिक्स कर दें और उसे 8-10 मिनट तक ढक कर पकाये |
फिर इसमें धनिया पत्ता डाल दें और गैस को बंद कर दे | (एक बार मशरूम को चेक कर ले अगर मशरूम नहीं पका है तो उसे थोड़ी देर और पका ले)
12.अब हमारी मटर मशरूम की सब्जी बनकर तैयार है |