माता लक्ष्मी को कैसे प्रसन्न करें

दीवाली के माता लक्ष्मी और गणेश भगवान के साथ श्रीयंत्र  और दक्षिणावर्ती शंख रहे और  ऐसा करने से माता लक्ष्मी आनंद के साथ आपके घर में पधारेगी 

दीवाली के दिन काली हल्दी की पूजा करके लाल  सिंदूर लगा कर लाल कपडे में चांदी के सिक्के के साथ बांध कर तिजोरी में रख दे ऐसा करने से सुख समृद्दि आपके गर में बनी रहगी साथ ही धन से जुडी समस्याएं भी खत्म होगी साथ ही माता लक्ष्मी की विशेष कृपा आपके घर में होगी 

धन से जुडी समस्याओ को ठीक करने के लिए दीवाली के दिन केले के एक छोड़ी पौधे  को किसी भी मंदिर में लगा दे और अपनी समस्याओ को भगवान के सामने कह दे  ऐसा करने से आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी।

दीवाली  के दिन सुपाड़ी को हल्दी में रंग कर पूजा करने के नाद पीले कपड़े में बांध कर तिजोरी, पर्श और गल्ले में रखने से  लाभ होता  है में माता लक्ष्मी के कृपा बनी रहती है

दीवाली के दिन गेहू जरूर पिसवाने चाहिए उन  गेहूँ के साथ पांच दाने काले चने के भी मिला कर पिसवा ले ऐसा करने से नौकरी, व्यवसाय में लाभ होने के साथ धन का भी  शीघ्र लाभ होता है। 

दीवाली के दिन अपने पितरो को भोग जरूर लगाए क्योकि दीवाली आमावश्या के दिन पड़ती है यदि इस दिन जो भी अपनों पितरो को भोग लगाए बीना भोजन कर लेता है उन पर माता लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होती है 

दीवाली के दिन बड़े बुजुर्गो का सम्मान करे और अपने घर के सभी महिलाओ और पुरुषो को सम्मान दे क्योकि जिस घर में हमेशा बड़े को आदर और सम्मना किया जाता है  महिलाओ का सम्मान किया जाता माता लक्ष्मी वहा हमेशा निवास करती है। 

दीवाली के दिन लक्ष्मी माता की आरती के साथ सभी देवी देवताओ की पूजा और आरती करनी चाहिए ऐसा करने से आपके घर पर सदा माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और यदि रोज ही प्र्तेक देवता की पूजा की जाए तो सौभग्यशाली माना  जाता है। 

मान समान की प्राप्ति के लिए शुक्ल पक्ष के शुक्रवार के दिन चावल को लाल रंग में रंग कर माता लक्ष्मी को याद करके अपनी सारी सम्याओ को उनको बताये और रंगे हुए  चावल यानि अक्षत को बहते हुए जल में छोड़ दे।  ऐसा करने दे जल्द ही धन लाभ के अवशर बनेगे। 

दीवाली के दिन प्रातः उठा कर नहा कर माता खुशबूदार फूल अगरबत्ती जल चढ़ाने के बाद उन्हें पोशक चढ़ाये ऐसा करने से धन प्राप्ति के मार्ग खुलेंगे। 

दीवाली की रात पूजा करने के बाद तिजोरी पर नौ गोमती चित्र स्थापित करने से वर्ष भर  समृद्दि और खुशहाली बनी रहती है। 

दीवाली के दिन कमलगट्ठे की माला बना कर माता लक्ष्मी को पहनाये और अलगे दिन सवेरे लाल कपड़े में बांध कर  तिजोरी में  या पैसे रखने की जगह पर रख दे और तीन बार ऊ महालक्ष्मी नमः बोले 

दीवाली  गरीबो में कपड़े मिठाई, अनाज और पैसो को दान करने से आपके घर पर सदा महा लक्ष्मी की कृपा बनी रहगी।