मेनिक्योर करने तरीका
सबसे पहले नेल रिमूवर से पहले से लगी नेल पोलिश साफ कर लें।
नाख़ूनो को अपनी पसंद का शेप नेल कटर से काट कर दें ।
नाख़ून काटने के बाद नेल फाइलर से नाख़ून की नुकीली सतह को घिस कर गोल कर लें।
यदि आपके नाख़ून की सतह खुरदरी है या एकसार नहीं है तो इन्हें बफर से एकसार करना पड़ता है।
एक बड़े बाउल में गुनगुना पानी लें। इसमें तीन चार बूँद शैम्पू या थोड़ा फेसवाश , 20 बून्द हाइड्रोजन पराक्साइड और आधा चम्मच मीठा सोडा मिला लें ।
इसमें पांच मिनट तक अंगुलियां डुबो कर रखें।
हाथों को पोंछ कर सूखा लें। नाख़ून पर क्यूटिकल क्रीम लगाएं। क्यूटिकल स्टैपुला से क्यूटिकल को धीरे धीरे पीछे की तरफ खिसका लें। ये काम सावधानी पूर्वक करें वर्ना चोट लग सकती है।
अब हाथों की मालिश किसी अच्छी क्रीम या लोशन लगा कर लगभग दस पंद्रह मिनट तक करें।
नाखूनों पर यदि ज्यादा लोशन या क्रीम है तो नेल पोलिश नहीं लग पायेगी। अतः क्रीम को कॉटन से साफ कर लें।
नाख़ून पर बेस कोट लगाएं।
बेस कोट लगाने इसे पूरी तरह सूखने दें।
अपनी पसंद की नेल पोलिश लगा लें। नेल पोलिश अच्छे से हिला लें। ब्रश को नेल पोलिश में डुबो कर शीशी के किनारे से थोड़ा पोंछ लें। एक पतला कोट लगायें।
पहले नाख़ून के बीच में खड़ी लाइन बना कर शुरुआत करें । फिर आस पास लगाएं। नाख़ून के किनारे की त्वचा पर पोलिश ना लगे।
10-15 मिनट सुखाएं। नेल पोलिश का एक कोट और लगाएं। इससे कलर रिच होगा एकसार दिखेगा। नेल पोलिश का एक अलग ही लुक आएगा। दूसरा कोट सूखने के बाद यदि नेल डिज़ाइन बनाना चाहें तो अब बना लें ।
अब टॉप कोट लगाएं। इससे एक मजबूत परत बन जाएगी जो आपकी नेल पोलिश या नेल डिज़ाइन को ख़राब होने से बचाएगा। इसे पूरी तरह सूखने दें।
सुन्दर हाथों का मजा लें और तारीफ पाएँ।