Fill in some text

Fill in some text

अभिषेक के पहले विभूति और चंद से तीन उंगलियों से त्रिपुंड करे। 

त्रिपुंड के बाद दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक करे। 

11 बेलपत्र को बिना जल से धोये चढ़ाये। 

शिवलिंग के ऊपर अटूट चावल जरूर चढ़ाये। 

कच्चे दूध से शिवलिंग को स्नान कराये। 

पीले कनेर के 1 लाख फूल जड़ाये। 

शिवरात्रि के दिन मनोकामना  पूरी करने के लिए 1 लाख जरूर चढ़ाये। 

अगस्त्य के जरूरत चढ़ाये। 

लाल, सफ़ेद आक और अपामार्क और सफ़ेद कमल चढ़ाने से मृत्यु के बाद स्वर्ग की प्राप्ति होती है। 

शिवरात्रि के दिन ही नहीं वल्कि सभी दिन अखंडित चावल चढ़ाने चाहिए।

शिवरात्रि के दिन शमी के फूल और पत्ती जरूर चढ़ाये। 

अविवाहित जातक को महाशिरात्रि के दिन बेला के फूल चढ़ाने से सुयोग्य जीवन साथी की प्राप्ति होती है।