महालक्ष्मी व्रत 2022 विधि
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद व्रत-पूजा का संकल्प लें.
व्रत का संकल्प लेने के बाद किसी साफ स्थान पर देवी लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें
गजलक्ष्मी यानी हाथी पर बैठी देवी लक्ष्मी की पूजा करनी है
देवी लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं और तिलक लगाकर पूजा आरंभ करें
माता को हार-फूल अर्पित करें
चंदन, अबीर, गुलाल, दूर्वा, लाल सूत, सुपारी, नारियल आदि चीजें चढ़ाएं
पूजन के दौरान नए सूत 16-16 की संख्या में 16 बार रखें
देवी लक्ष्मी के साथ-साथ हाथी की भी पूजा करें
अंत में भोग लगाकर देवी की आरती करें
अंत में भोग लगाकर देवी की आरती करें