माइक्रोनी से बना इतना चटपटा और कुरकुरा नमकीन नहीं बनाया तो एक बार जरुर बनाये

– मैकरोनी – 150 ग्राम – पानी  – 3 कप – तेल – 2 छोटी चम्मच – नमक (- 1/2 छोटी चम्मच + 1/2 छोटी चम्मच – आरारोट – 1 छोटी चम्मच – मैगी मसाला )– 1/2 छोटी चम्मच – अमचूर पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच – भूना जीरा पाउडर) 1/2 छोटी चम्मच – लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच

आवश्यक सामग्री

कुरकुरा नाश्ता बनाने के लिए सबसे पहले मैकरोनी को उबालना होगा।

कढ़ाई में पानी, नमक और तेल डालकर कर गर्म करे

उबलते हुए पानी में मैक्रोनिया डालकर नरम पका ले।

मैक्रोनिया नरम उबल जाए तो उन्हें छन्नी से बाहर निकाल ले।

ठंडा करके मैक्रोनिया में मैदा डाले और चारो अच्छे से कोड कर ले।

अब कढ़ाई में तेज तेल गर्म करके उबाले हुए मैक्रोनिया डाले और फ्राई कर ले।

मैगी मसाला, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर नमक, र अमचूर पाउडर डालकर अच्छे से मिला ले।

मैकरोनी नमकीन नमकीन तैयार है आप इसे हलकी भूख लगने पर खा सकते है।