खाली पेट इलायची खाने के फायदे

इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रतिदिन सुबह खाली पेट एक इलायची चबाकर पानी पीना चाहिए।

इलायची सुबह से खाने से फेट कम होता है 

इलायची खाने से पल्स रेट सही रहता है व खून का संचालन सुचारू रूप से होता है 

सुबह खाली पेट व रात को सोने से पहले

एक इलायची आपके झड़ते बालों की समस्या को कंट्रोल कर सकती है. इलायची  पीस  कर लगाना चाहिए  

ब्लडप्रेशर के मरीज को खाने के बाद इलायची का सेवन जरुर करना चाहिए|

लायची में पाचन क्रिया को सुधारने के साथ ही भूख बढ़ाने का गुण भी मौजूद  होता है  

mइलायची का यह गुण गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर (जैसे :- कब्ज, गैस, डायरिया और पेट में दर्द) में राहत मिलती है 

इलायची में पाए जाने वाले पोषक तत्व –

विटामिन C

मैग्नीशियम

आयरन

मैग्नीशियम

नियासिन