केले के तने के रस को निकाल कर बवासीर के मससे पर लगाने से मससा सिकुड़ जाता है। और कुछ दिनों में मससा पूरी तरह ठीक हो जाएगा।
केले की जड़ और बीज से बनाई गई गोलियों के उपयोग से कब्ज दूर किया जा सकता है जिससे कुछ दिनों में बवासीर भी ठीक हो जाता है।
केले के छिलको को हेजल के साथ मिला कर बवासीर के मस्से पर लगाने से कुछ सूखने लगते है।
केवल केले को खा कर कब्ज मेंरहात मिलती और कब्ज की समस्या पा सकते है, जिससे बवासीर नहीं बढ़ते है।
दूध और केले का शेक बना कर या केले और दूध का सेवन साथ में करके भी बवासीर की समस्या को कम किया जा सकता है।
शहद में सूजन कम करने के गुण पाए जाते है और केले में बवासीर को कम करने के गुण पाए जाते है इसलिए दोनों को मिला कर खाने से बवासीर को कंट्रोल किया जा सकता है।
बवासीर की समस्या होने पर केले और ओट्स को साथ में खाने से बहुत फायदे मंद होता है।
केले के साथ घी और शहद मिला कर खाने से मल त्याग करने में आसानी होती है जिससे बवासीर के मस्से बढ़ते है नहीं है और धीरे धीरे ठीक होने लगते है।