मानव जीभ

Thick Brush Stroke

जीभ मुख के तल पर एक पेशी होती है, जो भोजन को चबाना और निगलना आसान बनाती है। यह स्वाद अनुभव करने का प्रमुख अंग होता है, क्योंकि जीभ स्वाद अनुभव करने का प्राथमिक अंग है, जीभ की ऊपरी सतह पेपिला और स्वाद कलिकाओं से ढंकी होती है। जीभ का दूसरा कार्य है स्वर नियंत्रित करना।

मानव जीभ क्या है

Thick Brush Stroke

जीभ कितने प्रकार का होता है?

जीभ हमारे मुंह के अन्दर स्थित एक इन्द्री है जो हमें मुख्य रूप से चार प्रकार के स्वाद बताती है यह पीछे की ओर चौड़ी और आगे की ओर पतली होती है. लाल रंग की यह जीभ मांसपेशियों की बनी होती है इसकी ऊपरी सतह पर कुछ दानेदार उभार होते हैं, जिन्हें स्वाद कलिकाएं कहते हैं।

Thick Brush Stroke

मनुष्य की जीभ की लंबाई कितनी होती है?

जीभ हमारे मुंह के अन्दर स्थित एक इन्द्री है जो हमें मुख्य रूप से चार प्रकार के स्वाद बताती है. यह पीछे की ओर चौड़ी और आगे की ओर पतली होती है. लाल रंग की यह जीभ मांसपेशियों की बनी होती है. इसकी ऊपरी सतह पर कुछ दानेदार उभार होते हैं, जिन्हें स्वाद कलिकाएं कहते हैं

Thick Brush Stroke

जीभ के कितने भाग होते हैं?

जीभ में 4 अंतःस्थ तथा 4 बाह्यस्थ पेशियां होती हैं। "अंतःस्थ" का अर्थ होता है कि ये पेशियां हड्डियों से जुड़ी नहीं होती. ये जीभ का आकार बदलने के लिए कार्य करते हैं।

Thick Brush Stroke

जीभ का स्वाद कैसे पता चलता है?

लार के साथ घुलने के बाद वह जीभ में मौजूद स्वाद कलिकाओं को सक्रिय कर देता है। जीभ में मौजूद इन स्वाद कलिकाओं के जरिए हमें भोजन के स्वाद का पता चलता है। आपको बता दें जीभ पर मैल जम जाने से हमें भोजन मे स्वाद जल्दी नहीं लगता। इसलिए हमें रोजाना जीभ की सफाई करनी चाहिए।

Thick Brush Stroke

जीभ पर दिखने वाले छोटे छोटे दाने क्या कहलाते हैं?

आमतौर पर जीभ में छोटे-छोटे दाने निकलते रहते हैं और अपने आप खत्म भी हो जाते हैं, लेकिन अगर ये खत्म न हों तो यह हर्प इंफेक्शन (एक प्रकार का चर्म रोग) हो सकता है। इसी तरह अगर जीभ स्ट्रॉबेरी की तरह लाल दिखने लगे तो यह बैक्टीरिया का इंफेक्शन है।

Thick Brush Stroke

कड़वा स्वाद कलिया कहाँ पाया जाता है?

चित्र के अनुसार इसे हम एक ट्रिक में भी याद रख सकते हैं "मीठा नमकीन खाकर खट्टा कड़वा हो गया" तो अब आप जान ही गए होंगे कि कड़वे स्वाद के लिए जिम्मेदार स्वाद कलिका जीभ पर अंत में स्थित होती हैं इसलिए कड़वे पन का पता आखिर में चलता है।

Thick Brush Stroke

जीभ मोटी क्यों होती है?

ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया गंभीर समस्या है जिसमें सोने के दौरान व्यक्ति की सांस अचानक रुककर चालू होती है। ऐसा एयर पैसेज में बाधा आने से होता है। इस समस्या के पीछे का अब नया कारण सामने आया है। स्टडी में सामने आया है कि Obstructive sleep apnea के पीछे की बड़ी वजह जीभ का ज्यादा मोटा होना भी है।

Thick Brush Stroke

जीभ में कौन सी हड्डी होती है?

जीभ मांसपेशियों और स्नायुओं से निर्मित है। पीछे की ओर यह नाल के आकार की एक नरम हड्डी से जुड़ी है जिसे जिह्वास्थि कहते हैं।

Thick Brush Stroke

बच्चे जीभ क्यों निकालते हैं?

भूख और खेल के कारण जब एक छोटा बच्चा अपना मुंह खोलता है, अपनी जीभ बाहर निकालता है, या अपने होठों को चाटता है, तो यह भूख का संकेत हो सकता है। इसके अलावा वे अपना सिर अपनी मां के स्तन या बोतल की ओर भी घुमा सकते हैं जिसका मतलब ये है कि उन्हें भूख लगी है।