फेस स्क्रब कैसे करें

नीचे दिए गए फेस स्क्रब में से अपनी स्किन के हिसाब से चुन कर फेस स्क्रब बना लें।

स्क्रब का उपयोग करने से पहले चेहरे को साफ पानी से अच्छे से धो ले।

स्क्रब को चेहरे पर लगा कर नीचे बताये अनुसार कुछ वक्त लगा रहने दे।

हल्के  हाथ से गोल गोल मसाज करें। बहुत अधिक देर तक और अधिक दबा कर मसाज ना करें।

साफ पानी से अच्छे से धो ले।

धोने के बाद चेहरे को साफ और नर्म तौलिये से थपथपा कर सूखा लें।

घिस कर नहीं पोंछें।

चेहरे की स्किन बहुत नाजुक होती है अतः बहुत हल्के हाथ से ही मसाज करें।

कुछ स्क्रब चेहरे पर लगा कर रखे नहीं जाते चेहरे पर मसाज के बाद तुरंत धो दिए जाते है। उन्हें उसी प्रकार यूज़ करें।